Vastu Tips for Office (वास्तु टिप्स ऑफिस के लिए) – एक मनुष्य के जीवन में बिज़नस का बड़ा महत्व होता हैं इसलिए ऑफिस को बनाने या ऑफिस को लेते समय आपको नीचे दिए वास्तु टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए. इससे आपके जीवन और ऑफिस में सुख, शांति और समृद्धि आती हैं.
ऑफिस के लिए वास्तु टिप्स (Office Ke Liye Vastu Tips)
- वास्तु के अनुसार ऑफिस (Office) का मुख्य द्वार (Main Gate) पूर्व और उत्तर दिशा की ओर होना शुभ माना जाता हैं.
- ऑफिस के मालिक का केबिन (Cabin) दक्षिण और पश्चिम भाग में बनाना शुभ होता हैं. मालिक के कुर्सी का मुख पूर्व-उत्तर की ओर होना चाहिए और जो लोग मीटिंग करने आते हैं उनका मुख दक्षिण-पश्चिम में होना चाहिए.
- वास्तुशास्त्र के अनुसार पेंट्री (Pantry) या जहाँ ऑफिस का सारा समान रखा जाता हैं, इसे दक्षिण -पूर्व में बनाना चाहिए.
- ऑफिस में अकाउंटेंट या कैशियर का रूम उत्तर में बनाना शुभ माना जाता हैं.
- ऑफिस में एक मंदिर उत्तर-पूर्व की दिशा में रखना शुभ माना जाता हैं. इससे ऑफिस में सकारात्मक उर्जा का संचार होता हैं.
- ऑफिस का रिसेप्शन उत्तर-पूर्व में होना शुभ माना जाता हैं.
- वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार ऑफिस में टॉयलेट दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम में होना चाहिए. दक्षिण-पश्चिम के कोने में नही होना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता हैं.
- वास्तु के अनुसार ऑफिस में ट्रेनिंग का विभाग या रूम पश्चिम दिशा में होना चाहिए.
- मार्केटिंग डिपार्टमेंट को उत्तर-पश्चिम में होना शुभ माना जाता हैं.
- ऑफिस में गाड़ियों की पार्किंग का स्थान उत्तर-पूर्व में होना चाहिए.
ये बेसिक वास्तु टिप्स (Vastu Tips) हैं जिसे आप अपने ऑफिस के लिए प्रयोग कर सकते हैं. इससे आप और आपका ऑफिस तरक्की करेगा. आपकी सुखद और समृद्धि जीवन की मंगल कामना करता हूँ.