World Mental Health Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

World Mental Health Day Shayari Status Quotes Slogans in Hindi for Whatsapp and Facebook – विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य यह है. कि मानसिक स्वास्थ के बारें में पूरे विश्व को जागरूक करना और इसके प्रयासों को आगे बढ़ाना। ताकि लोग मानसिक रूप से स्वस्थ हो और उनका जीवन खुशहाल हो। मानसिक रूप से स्वस्थ होना उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक रूप से स्वस्थ होना। मानसिक स्वास्थ में व्यक्ति की भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक भलाई निहित है. क्योंकि पूरे विश्व में लगभर 30 – 35 करोड़ लोग मानसिक बीमारियों से पीड़ित हैं.

1992 में, पूरी दुनिया को मानसिक स्वास्थ के प्रति जागरूक और शिक्षित बनाने के लिए World Federation for Mental Health (WFMH) ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की स्थापना की. जिसका उद्देश्य मानसिक रोगी का उपचार करना, उनके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना, उनकी मद्त करना और उन्हें जागरूक बनाना है. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है.

इस आर्टिकल में बेहतरीन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस शायरी स्टेटस कोट्स, World Mental Health Day shayari Status Quotes in Hindi, World Mental Health Day Images आदि इस पोस्ट में दिए हए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

World Mental Health Day shayari in Hindi

World Mental Health Day Shayari Status in Hindi | विश्व मानसिक स्वस्थ दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

सकारात्मक सोच है,
तो मानसिक बीमारी दूर है
और जो शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ है
वो सुखी जरूर है.


मस्तिष्क में खूबियां खूब है,
पर इसका स्वस्थ होना जरूरी है.


Mental Health Day Shayari in Hindi

Mental Health Day Shayari in Hindi
Mental Health Day Shayari in Hindi | मेन्टल हेल्थ डे शायरी इन हिंदी | मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शायरी

समस्या को सोचकर चिंता करोगे
तो मानसिक विकार होगा,
जीवन में ईमानदारी से कर्म करोगे
तो खुद से प्यार होगा.


मन बीमार हो तो तन बीमार हो जाता है,
और उत्साह, उम्मीद, ख़ुशी सब खो जाता है.


World Mental Health Day Status in Hindi

मानसिक बीमारी का भी इलाज है,
अगर आप शिक्षित और जागरूक आज है.


इंसान भावनात्मक कष्ट ज्यादा सहते हैं,
अकेले में रो लेते हैं पर किसी से नहीं कहते हैं.


लड़कियाँ एकदम शांत ही अच्छी लगती है,
इतनी ज्यादा बोलने वाली तो पागलखाने में ही अच्छी लगती हैं.
World Mental Health Day Funny Status


World Mental Health Day Quotes in Hindi

विश्व मानसिक स्वस्थ दिवस | World Mental Health Day

मानसिक रूप से बीमार
व्यक्ति को भी सही व्यवहार,
सहायता और इलाज के द्वारा
स्वस्थ किया जा सकता हैं.


क्रोध, लोभ, ईर्ष्यां आदि को हृदय से हटा दीजिये,
पूरा जीवन आपकी सुखी और समृद्धि होगा।


अपने बातों और व्यवहार से किसी को
मानसिक रूप से कष्ट न दे. खुश रहे और ख़ुशी बांटें।
विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस


World Mental Health Day Quotes 2021

Health does not always come from medicine.
Most of the time, it comes from
peace of mind. peace in the heart, peace in the soul.
It comes from laughter and love.


Stress, anxiety and depression are caused
when we are living to please others.


Sometimes in life, you just need a hug.
No words, no advice, just a hug to make
you feel better.


World Mental Health Day Status 2021

Taking care of our mental
health is the smart thing to do.


I know what it’s like to be afraid of
your own mind.


You’re allowed to scream,
you’re allowed to cry,
but do not give up.


World Mental Health Day Slogans in Hindi

मानसिक बीमार का जीवन भी योग्य है,
यदि आपका उन्हें भरपूर सहयोग है.


मन स्वस्थ है,
तो तन स्वस्थ हैं.


मानसिक स्वास्थ है जरूरी,
ये जिंदगी की आशा करती है पूरी।


हँसे और खिलखिलायें,
मानसिक बीमारी को दूर भगायें।


मानसिक स्वास्थ्य दिवस शायरी

मानसिक स्वास्थ्य दिवस शायरी
मानसिक स्वास्थ्य दिवस शायरी | Mental Health Day Shayari 2021

सोच सकारात्मक हो तो सपने साकार हो जाते है,
सोच नकारात्मक हो तो मानसिक विकार हो जाते है.


सच बोलने से मानसिक तनाव दूर होता है,
जब मन प्रसन्न रहे तो खुद पर गुरूर होता है.


मानसिक स्वास्थ्य दिवस स्टेटस

हर व्यक्ति के जीवन में जिम्मेदारी है,
पर मानसिक तनाव लेना बीमारी है.
World Mental Health Day 2021


अच्छा देखे, अच्छा सुने और अच्छा बोले
जीवन भर तनाव आपसे दो कदम दूर रहेगा।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2021


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अनमोल विचार

मेरी नजर में वह व्यक्ति शिक्षित है,
जो अपनी बातों से किसी को
मानसिक कष्ट नहीं देता है.


अगर आप मानसिक स्वास्थ्य को
सुदृढ़ बनाना चाहते है,
पौष्टिक आहार, व्यायाम,
योग और अध्यात्म से नाता जोड़े,


जिंदगी के रिश्तों को सुलझायें,
झूठ बोलकर उन्हें उलझायें नहीं,
इससे जीवन में कड़वाहट और
मानसिक तनाव बढ़ता है.


आज के दौर में युवाओं और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा मोबाइल प्रभावित करता है. वे युवा या बच्चे जो ज्यादा देर तक फिल्म देखते है या गेम खेलते है. उनकी आँखों में परेशानी होने लगती है. ज्यादा मोबाइल का प्रयोग करना सिरदर्द का कारण भी बनता है. कई बार मोबाइल के प्रति बच्चों की दीवानगी इस हद तक बढ़ जाती है कि वे पढ़ाई छोड़कर हमेशा Mobile में व्यस्त रहते है. बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए उन्हें घर के बाहर मैदान में खेलने के लिए प्रोत्साहित करे. मोबाइल का उपयोग करे ताकि आपका जीवन आसान हो. उसमें इस कदर डूब ना जाएँ कि आप को मानसिक तनाव या बीमारी हो.

आशा करता हूँ कि इस लेख में दिए World Mental Health Day Shayari Status Quotes Slogans आपको जरूर पसंद आये होंगे।

इन आर्टिकल को भी पढ़े –

Latest Articles