विश्व श्रवण दिवस 2024 | World Hearing Day Shayari Status Quotes Slogan in Hindi

World Hearing Day Shayari Status Quotes Slogan Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व श्रवण दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज फोटो आदि दिए हुए हैं.

विश्व श्रवण दिवस प्रति वर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य अच्छी श्रवण शक्ति को बनाएं रखने के लिए तेज आवाज के संपर्क को कम करना, कान से सम्बंधित बीमारियों के प्रति जागरूक रहना ताकि श्रवण शक्ति जीवन पर्यन्त बनी रहे.

वर्ष 2022 में वर्ल्ड हियरिंग डे का थीम “To hear for life, listen with care! ( जीवन भर सुनने के लिए, ध्यान से सुनें! )” है. शरीर के सभी अंगों का विशेष महत्व है जिसमें से कान वह अंग जिसके माध्यम से आवाज को सुना जाता है. कान का स्वस्थ्य होना जरूरी है क्योंकि इसी के माध्यम से अच्छे संगीत, मनोरंजन से भरे हुए फिल्म, शो, टीवी सीरियल आदि का आनंद लेते है.

World Hearing Day Shayari in Hindi

World Hearing Day Shayari in Hindi
World Hearing Day Shayari in Hindi | वर्ल्ड हियरिंग डे शायरी इन हिंदी

सुनने की शक्ति का योगदान है,
संगीत जीवन के लिए वरदान है,
खुशियाँ जिंदगी भर बनी रहेगी
अगर स्वस्थ्य व्यक्ति के कान है.
World Hearing Day 2024


दुनिया में सफलता पानी है और
अपने हुनर का दिखाना है कमाल,
तो सिर्फ अच्छी बातें सुनने के लिए
करे अपने कान का इस्तेमाल।
विश्व श्रवण दिवस 2024


World Hearing Day Status in Hindi

World Hearing Day Status in Hindi
World Hearing Day Status in Hindi | वर्ल्ड हियरिंग डे स्टेटस इन हिंदी

अपने कान के स्वास्थ्य का देखभाल करें,
हेडफ़ोन और ईरफ़ोन का कम इस्तेमाल करें।
World Hearing Day 2024


जितना देखना जरूरी है उतना ही सुनना,
एक जिम्मेदारी है कान को स्वस्थ्य रखना।
विश्व श्रवण दिवस 2024


किसी प्रकार के संक्रमण की ना हो शुरूआत,
कान के स्वास्थ्य का अच्छे से रखे ध्यान।


World Hearing Day Quotes in Hindi

Earphone या Headphone का ज्यादा
प्रयोग करना, कान के बीमारियों को दवात
देना है. कान के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
बने और इन उपकरणों का कम से कम प्रयोग करें।
विश्व श्रवण दिवस 2024


दोनों कान का उपयोग
अच्छी बाते सुनने में करें,
इससे आपके दिमाग में
कचरा नहीं भरेगा और
आप जीवन प्रसन्नता महूसस करेंगे।


यदि किसी व्यक्ति को कान सम्बन्धी
कोई समस्या है तो उसे डॉक्टर से
सलाह लेनी चाहिए। इससे बहरेपन
और कान की समस्या का हल मिलेगा।
World Hearing Day 2024


World Hearing Day Slogan in Hindi

World Hearing Day Slogan in Hindi
World Hearing Day Slogan in Hindi | वर्ल्ड हियरिंग डे स्लोगन इन हिंदी

जीवन में बहरेपन से बचना है,
तो कानों को स्वच्छ रखना है.
World Hearing Day 2024


संगीत से सबको प्यार है,
सुनना ईश्वर का उपहार है.
विश्व श्रवण दिवस 2024


आओ विश्व श्रवण दिवस मनाएं,
कानों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएं।


विश्व श्रवण दिवस शायरी

जिसने हेडफ़ोन नहीं लगाई,
तेज आवाज से दूरी बनाई,
कानों की रखी साफ़-सफाई,
वही कान के बीमारियों से बचेगा भाई.
World Hearing Day 2024


World Hearing Day Compaigns Slogan

Theme and Slogan 2022 – To hear for life, listen with care!
Theme and Slogan 2021 – Hearing care for all
Theme and Slogan 2020 – Hearing for life
Theme and Slogan 2019 – Check your hearing
Theme and Slogan 2018 – Hear the future
Theme and Slogan 2017 – Make a sound investment
Theme and Slogan 2016 – Act now, here is how
Theme and Slogan 2015 – Make Listening Safe

कान ( Ear ) की सफाई न करने से कान में दर्द, जलन, मवाद बनना और बहरेपन जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए समय-समय पर कानों की सफाई जरूरी है. मैंने गाँव में लोगो को देखा है कि वे नीम के पत्ते को पानी में उबाल लेते है फिर उसे हल्का गर्म या ठंडा करके Cotton Buds ( एक लकड़ी जिसके एक सिरे पर रूई लगी होती है ) के रूई वाले सिरे को पानी में गीला करके धीरे-धीरे कान की सफाई करते है.

अगर कान को साफ़ करने का आपको अन्य कोई सुरक्षित तरीका मालूम है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है. कान की सफाई और इसकी स्वास्थ्य सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी आप किसी कान विशेषज्ञ या डॉक्टर से भी ले सकते है. आपके कान की अच्छी श्रवण शक्ति जीवनभर बनी रहे… यही ईश्वर से कामना करता हूँ.

आशा करता हूँ यह लेख World Hearing Day Shayari Status Quotes Slogan in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles