विश्व सामजिक न्याय दिवस | World Day of Social Justice Shayari Status Quotes in Hindi

World Day of Social Justice Shayari Status Quotes Slogan Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व सामजिक न्याय दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

विश्व सामाजिक न्याय दिवस प्रतिवर्ष 20 फरवरी को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है. इसमें गरीबी, बेरोजगारी, लैंगिक असमानता, बहिष्करण, मानवाधिकार और सामजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों के प्रति लोगो की जागरूकता बढ़ाना और सामजिक न्याय को सुनिश्चित करना शामिल है. सरकार और कई संगठन गरीबी, सामजिक और आर्थिक बहिष्कार और बेरोजगारी से निपटने के लिए अधिक से अधिक सामजिक न्याय की योजनाएं भी प्रस्तुत करते है.

26 नवंबर, 2007 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने घोषणा की कि प्रतिवर्ष 20 फरवरी को World Day of Social Justice ( Social Justice Equality Day ) मनाया जायेगा। वर्ष 2009 में सामजिक न्याय का विश्व दिवस पहली बार मनाया गया.

World Day of Social Justice Shayari in Hindi

World Day of Social Justice Shayari in Hindi
World Day of Social Justice Shayari in Hindi | वर्ल्ड डे ऑफ़ सोशल जस्टिस शायरी इन हिंदी

जब देश से गरीबी हटाई जायेगी,
अच्छी शिक्षा मुफ़्त में दिलाई जायेगी,
भ्रष्टाचार जड़ से मिटाई जायेगी,
तब सामजिक न्याय मिल पायेगी।
World Day of Social Justice – 20 February


गरीब और किसानों की
बढ़नी आय चाहिए,
जीवन स्तर अच्छा हो,
उन्हें सामजिक न्याय चाहिए।
Happy World Day of Social Justice


World Day of Social Justice Status in Hindi

World Day of Social Justice Status in Hindi
World Day of Social Justice Status in Hindi | वर्ल्ड डे ऑफ़ सोशल जस्टिस स्टेटस इन हिंदी

शिक्षित बने और अपनी जागरूकता को बढ़ाएं,
विश्व सामजिक न्याय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


अमीरी और गरीबी की खाई बढ़ती जाएगी,
तो सामजिक न्याय दिलाना बड़ा मुश्किल हो जाएगा।
World Day of Social Justice – 20 February


सरकार का ध्यान सामजिक न्याय पर लाना होगा,
अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुफ़्त में गरीबों तक पहुंचाना होगा।
विश्व सामजिक न्याय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


World Day of Social Justice Quotes in Hindi

World Day of Social Justice Quotes in Hindi
World Day of Social Justice Quotes in Hindi | वर्ल्ड डे ऑफ़ सोशल जस्टिस कोट्स इन हिंदी

जब सामजिक न्याय की बात आये तो
महिलाओं का जिक्र करना बहुत जरूरी होता है,
आज भी महिलाओं को पुरूषों के समान
अधिकार नहीं प्राप्त है. महिलाओं को तभी
सामाजिक न्याय मिलेगा जब वो आर्थिक रूप
से मजबूत होंगी।


शांति और सुरक्षा के अभाव में
सामजिक न्याय को प्राप्त नहीं
किया जा सकता है.


गरीबों को उनका हक
भ्रष्टाचार की वजह से नहीं मिलता है,
जिसमें नेता और सरकारी कर्मचारी
दोनों संलिप्त होते है. गरीबों को न्याय
मिलना आज भी एक समस्या है.


World Day of Social Justice Slogan in Hindi

जबसे गरीब का बच्चा पढ़ रहा है,
तब से सामाजिक न्याय बढ़ रहा है.
विश्व सामजिक न्याय दिवस 2022


सामजिक न्याय का दायरा बढ़ाना होगा,
अच्छी शिक्षा मुफ़्त में गरीबों तक पहुंचाना होगा।
World Day of Social Justice 2022


विश्व सामजिक न्याय दिवस पर सुविचार

जब शिक्षा किसी गरीब को गरीबी से निकाले
तो वो भ्रष्टाचार के दलदल में ना फंस जाएँ,
बल्कि अपने आस-पास के गरीबों को गरीबी
से निकालने का प्रयास करें। उन्हें न्याय दिलाने
का प्रयास करें।


विश्व सामजिक न्याय दिवस शायरी

मजदूर लम्बी-लम्बी सड़के बनाता है,
शहरों में ऊँची-ऊँची इमारतें बनाता है,
मगर अच्छी सुख-सुविधाएं नहीं पाता है
और पूरी जिंदगी गरीबी में बिताता है.
World Day of Social Justice 2022


World Day of Social Justice Quotes

Our real hunger is equality,
Our real thirst is social justice,
Our real teacher is truth,
Our real enemy is casteism,
Our real friend is constitution,
Our real love is nation,
but I have the people who oppose
my above equations.
World Day of Social Justice 2022


Social Justice cannot be
attained by violence.
Violence kills what
intends to create.
World Social Justice Day 2022


World Day of Social Justice Image and Photo

World Day of Social Justice Image
World Day of Social Justice Image | वर्ल्ड डे ऑफ़ सोशल जस्टिस इमेज
World Day of Social Justice Photo
World Day of Social Justice Photo | वर्ल्ड डे ऑफ़ सोशल जस्टिस फोटो

विकासशील देशों की बात करें तो वहाँ पर सामजिक न्याय आज भी एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि इन देशों गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है. जिसके कारण वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होते है. रोजगारपरक शिक्षा के अभाव में गरीबों के बच्चे अर्द्ध-बेरोजगारी के शिकार होते है. शैक्षिक और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उनका पूरा जीवन जीवकोपार्जन में ही बीत जाता है.

विकासशील देशों के लिए गरीबों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मुफ़्त में देना एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि यहाँ ज्यादातर प्राइवेट शिक्षण संस्थान और हॉस्पिटल नेताओं की है या ऐसे बिजनेसमैन की है जो राजनीति से जुड़े हुए है. इसलिए सरकार भी गरीबों के शिक्षा के प्रति ढुलमुल रवैया अख्तियार करती है. मैं अपने लेख के माध्यम से यह कहना चाहता हूँ कि शिक्षा ही वह शस्त्र है जिसके माध्यम से सामाजिक न्याय की स्थापना की जा सकती है.

आशा करता हूँ यह लेख World Day of Social Justice Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles