World Book Day Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व पुस्तक दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
विश्व पुस्तक दिवस हर साल 23 अप्रैल को मनाया जाता है. हमारे जिंदगी को बेहतर बनाने में किताबों का बहुत योगदान होता है. किताबें एक बच्चे को इंसान बनाकर इंसानियत सिखाती है. किताब हमारे कई प्रश्नों और समस्याओं का समाधान देती है. किताबें इंसान में साहस, उत्साह और अच्छे विचार भरती है ताकि वह जीवन में हर चुनौतियों का सामना कर सकें।
World Book Day Shayari in Hindi

हथियार के बदले हाथों में
किताब आ जायें तो अच्छा है,
इंसान के खुली आँखों में कुछ करने का
ख्वाब आ जायें तो अच्छा है.
विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पढ़ने से हरदम दूर भागते है,
इसलिए दोस्ती किताब से नहीं होती है,
जिसकी दोस्ती किताब से हो जाएँ
उसकी हकीकत हर ख्वाब होती है.
हैप्पी बुक डे
World Book Day Status in Hindi

किताबों ने सच बोलना सिखाया है,
हर मुसीबत में सही रस्ता दिखाया है.
हैप्पी बुक डे
सिर्फ किताबें पढ़ने से कुछ नहीं होता,
उन्हें अच्छी तरह समझना भी जरूरी होता है.
World Book Day Quotes in Hindi

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में
नहीं तो गिरता हुआ
एक-एक आंसू पूरी किताब है.
वाक़िये तो अनगिनत हैं
मेरी ज़िंदग़ी के
सोच रही हूं किताब लिखूं
या हिसाब लिखूं
अगर कर ना सको
किताबों से दोस्ती,
तो उनसे दोस्ती कर लो
जिनकी किताबों से दोस्ती हो.
पुस्तक दिवस शायरी

जब कभी उदास या तन्हा हुए हैं,
हमें तब किताबों ने संभाला है,
अगर जिंदगी में ग़मों के अँधेरे है
तो अच्छी किताबों से उजाला है.
विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आशा करता हूँ यह लेख World Book Day Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –