World Alzheimers Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है. यह एक प्रकार की “भूलने की बीमारी” है.
सबसे पहले यह जानने का प्रयास करते है कि यह बीमारी किन लोगो में होने की ज्यादा संभावना होती है. ऐसे लोग जो रक्तचाप ( Blood Pressure ), मधुमेह ( Diabetes ) जैसी बीमारी से पीड़ित होते है. उन्हें होने की संभावना होती है. सिर पर चोट लगने के कारण भी यह बीमारी होती है. आधुनिक जीवन शैली भी इस बीमारी का कारण है. धुम्रपान और मद्यपान का असर दिमाग पर सबसे अधिक पड़ता है इसलिए इस बीमारी का कारण हो सकता है. चिंता भी हमारे दिमाग के क्रिया को प्रभावित करती है.
सर्वप्रथम सभी को एक स्वस्थ्य जीवन जीने की कोशिश करनी चाहिए. धुम्रपान और मद्यपान जैसी बुरी आदतों को छोड़ देना चाहिए. संतुलित आहार लेना चाहिए. बाहर के खाद्यय सामग्री और पैकट बंद खाद्यय पदार्थ से बचना चाहिए. हमेशा प्रसन्न रहना चाहिए क्योंकि प्रसन्नता सौकड़ो बीमारों को अकेले ही मार देती है.
अल्जाइमर बीमारी का कोई स्थायी इलाज नही है. शुरूआती दौर में इलाज करके इस पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है. इसमें उम्र बढ़ने के साथ-साथ मरीज की यादाश्त कमजोर होती जाती है. छोटी-छोटी बाते भूलने लगती है. खाना खाना, ब्रश करना, अपने परिवार वालों को पहचानने में दिक्कत जैसी समस्यायें आने लगती है. इसलिए मरीज की दिनचर्या को आसान बनाना जरूरी होता है. उसके आस-पास किसी का रहना जरूरी होता है ताकि मरीज डरे ना और उसके दैनिक कार्यों में मदत हो सके.
World Alzheimers Day Shayari in Hindi
यदि खुद को अल्जाइमर जैसी खतरनाक बीमारी से खुद को बचाना है,
तो स्वस्थ्य जीवन शैली और संतुलित आहार को अपनाना है.
अल्जाइमर जैसी बीमारी को दूर भगाओ,
धुम्रपान और मद्यपान से खुद को बचाओ.
खुश रहे, हँसे और सबको हंसायें,
अपनी जिन्दगी से चिंता को दूर भगायें,
विश्व अल्जाइमर दिवस कुछ इस प्रकार मनायें.
World Alzheimers Day Status in Hindi
आपने फिल्म “उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ( Uri The Surgical Strike )” देखी है तो उसमें देखा होगा कि फिल्म में हीरो “विक्की कौशल” की माँ को अल्जाइमर की बीमारी होती है. जिसमें वो छोटी-छोटी चीजें भूल जाती है. फिल्म में एक जगह दिखाया गया है कि वो अपने घर से बिना किसी को बताएं निकल जाती है. और फिर घर आना ही भूल जाती है. लेकिन उनके शरीर में ट्रैकर लगा होता है जिससे उनका आसानी से पता चल जाता है. इस फिल्म में उस पर्टिकुलर सीन को देखकर इस खतरनाक बीमारी की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते है.
जीवन का हिस्सा बना लो योग,
ताकि कोई ना हो दिमागी रोग.
अल्जाइमर जैसी खतरनाक बीमारी से खुद को बचायें,
विश्व अल्जाइमर दिवस पर खुद को जागरूक बनायें.
अल्जाइमर के रोगी की मदत करे,
उसके साथ रहे और उसे भरपूर प्यार दे.
World Alzheimers Day Quotes in Hindi
शुरूआती दौर में ही
अल्जाइमर जैसी बीमारी को पहचाने,
डॉक्टर से तुरंत सलाह और दवा ले.
अल्जाइमर के रोगी की निर्णय लेने की शक्ति
जब कमजोर हो जाती है तब वह गर्मी में भी
जाड़े वाले कपड़े को पहन लेता है.
अल्जाइमर से पीड़ित लोग हमें अपने
आस-पास दिख जाते है लेकिन जागरूकता के
अभाव के कारण हम उन्हें पागल समझ लेते है.
World Alzheimers Day Shayari in English
Yadi Khud Ko Alzheimer Jaisi Khatarnak Beemari Se Khud Ko Bachana Hai,
To Swasthya Jeevan Shaili Aur Santulit Aahar Ko Apnana Hai.
Alzheimer Jaisi Beemari Ko Door Bhagao,
Dhumrpaan Aur Madyapaan Se Khud Ko Bachao.
Khush Rahe, Hanse Aur Sabko Hansayen,
Apni Jindagi Se Chinta Ko Door Bhagaayen,
World Alzheimers Day Ko Kuchh Is Prakar Manaayen.
इसे भी पढ़े –