मेहमान स्वागत शायरी | Welcome Shayari 2024 in Hindi

Swagat Welcome Shayari 2024 Image in Hindi for School Function, Anchoring, Farewell, Freshers and Friends – इस आर्टिकल में बेहतरीन मेहमान स्वागत शायरी दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

हमारे देश भारत में हम अपने अतिथि का सत्कार बड़े सम्मान के साथ करते हैं. अतिथि को भगवान का दर्जा दिया जाता हैं. घर पर जब कोई अतिथि आता है तो हर संभव स्पेशल चीजें बनाई जाती है. उसके स्वागत में कोई कमी न रह जाये इसलिए उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखा जाता है.

इस पोस्ट में अतिथि स्वागत के लिए बेहतरीन Welcome Shayari, वेलकम शायरीSwagat Shayari, स्वागत शायरी, Welcome Shayar in Urdu, Welcome Shayari for School Function, Welcome Shayari for Freshers, Welcome Shayar for Anchoring in English, Islamic Welcome Shayari, Welcome Shayari for Friends, Welcome Shayari in Hindi for Farewell, Welcome Shayari in Hindi आदि दिए हुए हैं.

Welcome Shayari in Hindi

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.


शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.
Swagat Shayari


आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.
Swagat Shayari in Hindi


Welcome Shayari for Freshers

Welcome Shayari 2024 | Welcome Shayari for Freshers | Welcome Shayari in Hindi | Swagat Shayari | स्वागत शायरी 2024

फ्रेशेर्स के चेहरे की जो मुस्कान है,
वही तो हमारे महफ़िल की शान है.


महफिल को खूबसूरत बनाने में
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये,
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है,
खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये.


पहली मुलाक़ात में थोड़ा डर लगता है,
पर मुस्कुराकर शुरूआत हो तो अपना घर लगता है.


स्वागत शायरी हिंदी

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी.


ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.


हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.


वेलकम शायरी

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम
इस आयोजन का करें वेलकम.


देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो


सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.


Welcome Shayari in Urdu

उस ने वा’दा किया है आने का
रंग देखो ग़रीब ख़ाने का
जोश मलीहाबादी


Welcome Shayari 2024 | Welcome Shayari for Anchoring| Welcome Shayari in Hindi | Swagat Shayari | स्वागत शायरी 2024

आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू
अज्ञात


गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़


चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है
फ़रहत एहसास


ये और बात कि रस्ते भी हो गए रौशन
दिए तो हम ने तिरे वास्ते जलाए थे
निसार राही


स्वागत शायरी

अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.


उसने वादा किया है आने का,
रंग देखो गरीब खाने का.


जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.
New Welcome Shayari


Welcome Shayari for Friends

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
Latest Welcome Shayari


दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,


Swagat Shayari

Welcome Shayari 2024 | Welcome Shayari for Farewell | Welcome Shayari in Hindi | Swagat Shayari | स्वागत शायरी 2024

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी


हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा
वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा


Islamic Welcome Shayari

महफ़िल में चार चाँद लगाने के बावजूद
जब तक न आप आए उजाला न हो सका


ख़ुश-आमदीद वो आया हमारी चौखट पर
बहार जिस के क़दम का तवाफ़ करती है
ख़ुश-आमदीद = स्वागत
तवाफ़ = चारों ओर घूमना


शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी
वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती


Welcome Shayari in English

Hamari Mahfil Me Log Bin Bulayen Aate Hai,
Kyonki Yahan Swagat Me Phool Nahi Palaken Bichhaye Jate Hai.


Shabdo Ka Wajan To Hamare Bolne Ke Bhav Se Pata Chalta Hai,
Waise To Deewaro Par Bhi Welcome Likha Hota Hai.


Ye Kaun Aaya, Raushan Ho Gayi Mahfil Kiske Naam Se,
Mere Ghar me Jaise Sooraj Nikla Hai Sham Se.


Welcome Shayari in Hindi for Farewell

दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
महफ़िल में रौनक छा गई आपके आने से.


धन्य धन्य हुए आज तो हम, मिट गये सारे अन्धियारें,
आँखों को बहुत सुकून आया, जो आप हमारे द्वार पधारें.


सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से मुक्कमल महफिल सजी.


मेहमान स्वागत शायरी

स्वागत जब दिल से की जाती है तो मेहमान को बड़ा मजा आता है. मैंने देखा है कि दिल से स्वागत केवल गरीबों के घर पर ही होता है. अमीरों के घर पर मेहमान बोझ बन जाते है. क्योंकि सब अपने अहंकार में होते है और ढंग से बाते भी नहीं करते है.

स्वीकार आमंत्रण किया,
रखा हमारा मान,
कैसे करे कृतज्ञता,
स्वागत है श्री मान.


क्या आपको पता है कि
कौन है महफिल की शान?,
यहाँ पर आये हुए हर मेहमान.


अभिनंदन शायरी

हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई.


जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.


दोस्तों के लिए स्वागत शायरी

आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है,
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है.


जिन दोस्तों की वजह से मेरे चेहरे पर ख़ुशी है,
उन दोस्तों का मेरे घर पर हमेशा स्वागत है.


तुम दोस्त ही नहीं मेरी जान हो,
मेरी दिल के महफ़िल की शान हो.


Welcome Status in English

Aapka Swagat Karne Sab Milkar Aaye Hai,
Chehre Par Muskan aur Hathon Me Phoolon Ki Mala Laye Hai.


Tum Dost Hee Nahi Meri Jaan Ho,
Mere Dil Ke Mahfil Kee Shan Ho.


Jo Achchhe Aur Dil Ke Bade Hote Hai,
Wo Swagat Ke Liye Khade Hote Hai.


Welcome Status in Hindi

ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है,
जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है.


जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,
वो स्वागत के लिए खड़े होते है.


हमारा स्वागत नहीं करोगे,
क्या हुआ अगर बिन बुलाये आये है.


Welcome Shayari 2024

किसी खास के लिए मैंने
कबसे दिल की महफ़िल को सजाया है,
धड़कने जिसका नाम ले रही है
वो अभी तक नहीं आया है.

Kisi Khas Ke Liye Maine,
Kabse Dil Ki Mahfil Ko Sajaya Hai,
Dhadakane Jiska Naam Le Rahi Hai,
Wo Abhi Tak Nahi Aaya Hai.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles