Banke Bihari Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में बांके बिहारी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
श्री बांके बिहारी भगवान कृष्णा का ही एक रूप, एक नाम है. भारत के उत्तरप्रदेश में मथुरा जिले के वृन्दावन धाम में बाँके बिहारी मंदिर है जिसमें श्री बांके बिहारी ( भगवान श्री कृष्णा ) विराजमान होते है. इस मंदिर का निर्माण 1864 में स्वामी हरिदास ने करवाया था. बांके बिहारी के दर्शन के लिए सबसे ज्यादा पर्यटक दिल्ली से आते है.
Banke Bihari Shayari in Hindi

किसी रोते हुए को हँसा कर देखो,
साँवरे को हृदय में बसा कर देखो,
आत्मा को बड़ा ही सुकून मिलेगा कभी
बांके बिहारी के दरबार में जाकर देखो।
श्री बांके बिहारी की जय हो…!
मेरा चैन और सुकून देखकर
हैरान है दुनिया हैरान है जमाना,
अब उन्हें कौन समझाएं कि मेर पास
बांके बिहारी नाम का है खजाना।

बाँके बिहारी तुम्हारे संग बीते वक़्त का
मैं कोई हिसाब नहीं रखता हूँ,
मैं आपकी भक्ति में ही जीता हूँ
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखता हूँ.

जिंदगी तुमको दुबारा ना मिलेगा,
सांवरे सा दोस्त प्यारा ना मिलेगा,
डूब रही हो अगर किश्ती मझधार में
तो बांके बिहारी का सहारा मिलेगा।
Banke Bihari Status in Hindi

ना सुबह की कोई खबर ना शाम का कुछ पता,
ख्यालों में छाया है सिर्फ बांके बिहारी का नशा.
जय हो श्री बांके बिहारी की
जो सुख और शांति नहीं पूरे संसार में,
वो सुख और शांति है बांके बिहारी के दरबार में.
मैं नहीं जानता बांके बिहारी क्या मेरी हस्ती होगी,
जिधर तू चाहेगा उधर मेरे जिंदगी की कश्ती होगी।
Banke Bihari Quotes in Hindi

ना गिनकर देते है,
ना तौलकर देते है,
बांके बिहारी जब भी देते है
दिल खोलकर देते है.
श्री बांके बिहारी की जय हो…!
रख लूँ नजर में चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ,
जब तक ये साँसे चलती रहे
बांके बिहारी से मोहब्बत करती रहूँ।
लाखों भटकते है,
पर वो ही मंजिल दिखलाता है,
लाखों रोते बिलखते है,
वही आँसू पोंछने आता है,
दिल में उठती है जो दुआ
एक पल में ही सुन जाता है,
वही इस दुनिया का दाता
बांके बिहारी कहलाता है.
श्री बांके बिहारी की जय हो
बांके बिहारी शायरी

दुनिया वालों ने कोशिश
बहुत की मुझे रूलाने की,
पर बांके बिहारी ने जिम्मेदारी
उठा रखी है हर दुःख से बचाने की.
जय हो श्री बांके बिहारी की
कर्ता करे न कर सकै
कान्हा करै सो होय,
तीन लाख नौ खंड में
बांके बिहारी से बड़ा न कोय.
बांके बिहारी स्टेटस

चल रहा हूँ धूप में बांके बिहारी की छाया है,
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है.
बाँके बिहारी की जय हो
जिसकी बांके बिहारी से प्रीत है,
जिंदगी के हर जंग में उसकी जीत है.
जय श्री बांके बिहारी
आवाज की पहुँच होती है कान तक,
खामोशी की पहुँच होती है बांके बिहारी तक.
Shayari on Banke Bihari in Hindi

देने के बदले में लेना
तो इक बड़ी बीमारी है,
जो देकर कुछ भी ना ले
वही तो बांके बिहारी है.
मुस्कुराहट उनकी ऐसी
जैसे जन्नत का नजारा हो,
कोयला भी हीरा बन जाए
जब मेरे बांके बिहारी का सहारा हो.
Shri Banke Bihari Status Quotes

मुझे तो बांके बिहारी नाम का सहारा है,
बाकी इस दुनिया में क्या हमारा है…!
क्या तेरा क्या मेरा, सब यही रह जायेगा,
भरोसा रख बांके बिहारी पर सफल हो जायेगा।
Banke Bihari Shayari
फ़िक्र करता है क्यूँ?
फ़िक्र से होता है क्या?
रख भरोसा “बांके बिहारी” पर
फिर देख होता है क्या।
जय हो श्री बांके बिहारी की
मंजिले मुझे छोड़ गई,
रास्ते ने मुझे पाल लिया,
जा जिंदगी तेरी जरूरत ही नहीं
मुझे मेरे बांके बिहारी ने संभाल लिया।
श्री बांके बिहारी की जय हो
बांके बिहारी शायरी हिंदी में
सबसे सुंदर बांके बिहारी का धाम है,
सुबह-शाम लेना अब लेना उनका नाम है,
उनकी भक्ति में डूबे रहना मेरा काम है
सांवरे के चरणों में मेरा शत-शत प्रणाम है.
आशा करता हूँ यह लेख Banke Bihari Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –