वृंदावन चन्द्रोदय मंदिर के बारे में 10 रोचक जानकारियाँ

Vrindavan Chandrodaya Mandir in Hindi – वृंदावन का चंद्रोदय मंदिर जब बनकर तैयार होगा, तो यह एक बहुत ही मनोहारी दृश्य होगा. यह मंदिर अपनी खास विशेषताओ के वजह से विश्व के पर्यटक को अपनी तरफ आकर्षित करेगा. इस विशाल मंदिर की बहुत सारी विशेषताए है जिसे आप नीचे दिए बिंदु को पढ़कर जान सकते हैं.

वृंदावन चन्द्रोदय मंदिर (Vrindavan Chandrodaya Mandir)

  1. चन्द्रोदय मंदिर उत्तरप्रदेश के वृंदावन में भगवान श्री कृष्ण को समर्पित एक निर्माणाधीन मंदिर हैं.
  2. चन्द्रोदय मंदिर का शिलान्यास 16 नवम्बर 2014 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किया गया.
  3. चन्द्रोदय मंदिर को 300 करोड़ के लागत से बनाया जा रहा है.
  4. इस मंदिर के सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि इसकी उचाई 700 फुट (213 मीटर – यह 70 मंजिला इमारत जितना ऊँचा हैं.)
  5. इसका निर्माण पूर्ण होने पर, चन्द्रोदय मंदिर विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर होगा.
  6. चन्द्रोदय मंदिर की दूसरी विशेषता यह हैं कि 26 एकड़ में 12 कृतिम वन बनाए जायेंगे.
  7. यह मंदिर 62 एकड़ के भूमि पर बनाया जा रहा हैं, जिसमे 12 एकड़ कार पार्किग और एक हेलीपैड भी होगा.
  8. इसे शास्त्रों के अनुसार बनाया जा रहा हैं जैसाकि शास्त्रों में ब्रजमंडल के 12 वनों का विवरण दिया गया हैं.
  9. इस मंदिर को बनाने के लिए मुख्य रूप से नागरा वास्तुशैली और आधुनिक बास्तुशैली के प्रयोग हैं.
  10. यह मंदिर हरे भरे पेड़, पौधों और पूलों से भरा होगा और इसमे कृतिम पर्वत (पहाड़) और झरने भी बनाए जायेंगे.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles