Trust Bharosa Faith Shayari Status in Hindi – जिन्दगी में विश्वास बड़ा ही मूल्यवान होता हैं इसके बिना किसी भी रिश्तें की कल्पना भी नही की जा सकती हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन Faith Shayari, Trust Shayari, Faith Shayari in Hindi आदि दी गयी है इसे जरूर पढ़े.
हमारे अंदर का विश्वास ही हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता हैं. विश्वास की वजह से ही समाज में खूबसूरत रिश्तें हैं. जो मानव जीवन को ख़ुशी और आनन्द से भर देते हैं. विश्वास ही होता हैं कि एक व्यक्ति जिस भगवान को कभी देखा नहीं. उनके लिए पूरी दुनिया छोड़ देता है. इस विश्वास में बहुत ताकत होती हैं.

यह चमत्कार केवल “विश्वास” ही कर सकता हैं,
जो पत्थर को भी “भगवान” कर सकता हैं.
Trust Shayari in Hindi | ट्रस्ट शायरी हिंदी में
हर मुसीबत में मैं तेरे साथ हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं, मैं आत्मविश्वास हूँ.
कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में…
कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं…
Trust Shayari
ईमानदार व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए,
कभी भी उसका विश्वास नही तोडना चाहिए.
लोगो के पास बहुत कुछ हैं,
मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक हैं और
अपने शक पे भरोसा हैं…
Trust Shayari in Hindi
विश्वास शायरी

जमाने का यही दस्तूर है निभाते रहो,
दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहो,
खुदा तुम्हारा साथ हमेशा देगा
तुम सबका साथ सच्चे दिल से निभाते रहो.
जिनका आस्था ईश्वर पर होता है,
वो जीवन में उदास नहीं होता है.
शक की कैची से अगर विश्वास का धागा काटेगा,
तो दिलों में पलने वाली मोहब्बत कौन बाटेगा.
खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं
अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त
जब तक हम तेरे साथ हैं.
जिन्हें फ़िक्र थी कल की, वो रोयें रात भर,
जिन्हें यकीन था रब पर वो सोयें रात भर…
New Trust Shayari
Vishwas Shayari for Friends
जब दोस्ती में सम्मान और विश्वास होता है,
तब यह रिश्ता हर रिश्तें से गहरा एहसास होता है.
चाहत हमारी वो समझ नहीं पायें,
आँखों में छिपी बातें वो पढ़ नहीं पायें,
मालूम है उन्हें वो जान है हमारी
पर हम पर वो भरोसा कर नहीं पायें.
बिना दिल के प्यार नहीं खिलता,
बिना सच्चाई के विश्वास नहीं मिलता,
कुछ तो अच्छाई हम में जरूर होगी
वरना आप जैसा दोस्त हमें नहीं मिलता.
Trust Shayari
हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.
Latest Trust Shayari
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं…
Trust Shayari on Love in Hindi
मोहब्बत करने वालों के दिल टूट ही जाते है,
हाथ अक्सर हाथों से छूट जाते है,
जिनकी वफा पर होता है भरोसा,
अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं.
ना छुपाना कोई बात दिल में हो अगर,
रखना थोड़ा भरोसा हम पर,
हम निभायेंगे दोस्ती का रिश्ता इस कदर
कि भुलाने पर भी न भुला पाओगे जिन्दगी भर.
Bharosa Shayari
मालिक पर भरोसा रख
अपने गमों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे पे चल के आएगा,
रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर.
“विश्वास” एक छोटा “शब्द” हैं,
इसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता हैं,
सोचो तो एक मिनट लगता हैं,
समझो तो दिन लगता हैं,
पर साबित करने में तो “जिन्दगी” लग जाती हैं…
प्यार और विश्वास कभी भी
मत खोना क्योकि प्यार हर
किसी से नही होता और
विश्वास हर किसी पे नही होता…
रिश्तें और विश्वास दोनों मित्र हैं,
रिश्ते रखो या ना रखो पर
विश्वास जरूर बनाये रखना
क्योकि जहाँ विश्वास होता हैं
वहाँ रिश्ते अपने आप बन जाते हैं…
Faith Shayari in Hindi

जो चाहे वो पा लेता है इंसान,
विश्वास में इतना दम होता है,
जो इंसान को ईश्वर देता है
वो कभी भी कम नहीं होता हैं.
जो आप पर आँखें बंद करके विश्वास करता हो,
उसको कभी भी धोखे में मत रखना…
जिन्दगी में तीन चीजें कभी
मत तोड़ो…
Trust, Promise
और किसी का दिल…
Vishwas Love Shayari in Hindi
हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना.
विश्वास तोड़ना शायरी
यकीन था हमे उन पर,
तोड़ दिया उन्होंने भरोसा हँस कर,
उन्होंने सोचा भी नहीं
क्या गुजरेगी इस दिल पर.
दिल तोड़ देना हमारी आदत नहीं,
दिल हम किसी का दुखाते नहीं,
विश्वास रखना मेरी वफा पे
दिल में बसाकर हम किसी को भुलाते नहीं.
Trust Status in Hindi
विश्वास में जब विष मिल जाता है,
रिश्ता कितना भी मजबूत हो टूट जाता है.
नसीब से ज्यादा भरोसा किया तुम पर,
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गये.
जो खास हो उसी पर विश्वास होता है,
तोड़ना मत, दिल में दर्द का एहसास होता है.
भरोसा तोड़ने वाली शायरी
खुद हार जाते है इरादा टूट जाता है,
जब किसी का भरोसा टूट जाता है,
बनाने वाले का हुनर बरसों का हो भले
हाथ से छूटा तो खिलौना टूट जाता है.
खुद पर भरोसा शायरी
चाँद-सितारों को छूने की आस रखना,
अपने हुनर और खुद पर विश्वास रखना,
जरूर छू लोगे एक दिन आसमान को
मगर खुद के दम पर ही उड़ान भरना.
दोस्ती पर भरोसा शायरी
अधिक भरोसा करके
खुद का नुकसान मत करना,
दोस्त भले ही रूठ जाएँ
मगर जरूरत से ज्यादा विश्वास मत करना.
Trust Status
To be trusted is a greater
compliment than being loved.
Trusting you is my decision.
Proving me right is your choice.
Trust takes years to build,
Seconds to break and
Forever to repair.
Never lie to someone who
trusts you and never trust
someone who lies to you.
Breaking someone’s trust is like
crumpling up a perfect piece of paper.
You can smooth it over but
it’s never going to be the same again.
भगवान पर विश्वास शायरी
जो ईश्वर पर विश्वास करके जीते है,
वो लोग अपने जीवन में खुश होते है.
किसी का विश्वास तोड़ना नहीं चाहिए,
और टूट जाएँ तो फिर जोड़ना नहीं चाहिए.
विश्वासघात पर शायरी
अजीब फ़ितरत रखते हो,
झूठ बोलकर विश्वास की बात करते है,
और जो विश्वास करे
उससे विश्वासघात करते हो.
तुम गैरों से धोखा खाने की बात करते हो,
यहाँ तो अपने ही अपनों से विश्वासघात करते है.
विश्वास और धोखा शायरी
अगर तुम खुद से ज्यादा किसी पर विश्वास करते हो,
तो तुम धोखा खाने के लिए भी तैयार रहो.
ये कैसा हवा का झोका आया है,
मैने तो विश्वास करके धोखा खाया है.
इसे भी पढ़े –
- Trust Quotes in Hindi | विश्वास पर अनमोल विचार
- रोशनी शायरी | Roshni Shayari Status in Hindi
- बच्चों की बुरी आदतों को कैसे छुडाएं | Breaking Bad Habits in Hindi
- हरे सेव खाइये, बुढ़ापे को हराइये | Green Apple in Hindi
- एकतरफा प्यार शायरी | One Sided Love Shayari Status in Hindi
- ख्वाब शायरी स्टेटस | Khwab Shayari Status Quotes in Hindi
- Good Morning Love Shayari Status in Hindi | सुप्रभात लव शायरी