मंगलवार पर शायरी | Tuesday Shayari Status Quotes in Hindi

Tuesday ( Mangalwar ) Motivational Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में मंगलवार शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

मंगलवार ( Tuesday ) सप्ताह का दूसरा दिन होता है. इस दिन बहुत से हनुमान भक्त व्रत रहते है और बहुत से जो व्रत नहीं रहते है उनकी पूजा-अर्चना करते है. ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत लोग मंगलवार को मांस-मछली आदि नहीं खाते है. इस दिन बाल कटवाना भी दोष मानते है. हुनमान जी का स्मरण करके मंगलवार के सुबह की शुरूआत करनी चाहिए। इससे दिन शुभ होता है और हृदय में उत्साह-ऊर्जा बनी रहती है.

Tuesday Shayari in Hindi

Tuesday Shayari in Hindi
Tuesday Shayari in Hindi | ट्यूसडे शायरी इन हिंदी | मंगलवार पर शायरी

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
इंसान ही इंसान का रिकॉर्ड तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की
तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है.


जब कोई काम नहीं कर रहे हो,
तो घड़ी की तरफ देखो और
जब कोई काम कर रहे हो
तो घड़ी की तरफ मत देखो।


हालात वो ना रखें
जो हौसलों को बदल दें,
बल्कि हौसला वो रखे
जो हालातों को बदल दें.


Tuesday Status in Hindi

Tuesday Status in Hindi
Tuesday Status in Hindi | ट्यूसडे स्टेटस | मंगलवार स्टेटस

खुद का माइनस पॉइंट जान लेना,
जिंदगी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है.


इंसान के साहस और वीरता के आगे
मुश्किलों की कोई औकात नहीं होती है.


काबिल लोग ना किसी को दबाते है,
और ना किसी से दबते है.


Tuesday Quotes in Hindi

Tuesday Quotes in Hindi
Tuesday Quotes in Hindi | मंगलवार पर सुविचार

जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी बड़ी तकलीफें होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफें होगी
उतनी बड़ी कामयाबी होगी।


जब आप अपनी समस्याओं और कठिनाईयों
का जिम्मेदार खुद को मानते है तो उनका हल
निकलता है और आप जीवन में आगे भी बढ़ते है.


निंदा से घबराकर अपने
लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि
लक्ष्य मिलते ही निंदा करने
वालों की राय बदल जाती है.


मंगलवार शायरी

कभी खुशियों की धूप
कभी दर्द की छाँव
कभी जीत की आशा
कभी हार की निराशा
बस यही है जिंदगी की
छोटी सी परिभाषा।


चिंता से चतुराई घटे,
दुःख से घटे शरीर,
आशिकी से बुद्धि भ्रष्ट होवे
कह गए संत कबीर।


मंगलवार हनुमान शायरी

जीवन में एक उम्र के बाद जब जिम्मेदारियां बढ़ती है तो मानसिक तनाव बढ़ने लगता है. ऐसे में अध्यात्म और ईश्वर की आराधना मन को शांति प्रदान करता है. मंगलवार के दिन महावीर हनुमान का व्रत रहने पर और उनकी पूजा करने से जीवन के कष्टों और समस्यों से लड़ने के लिए ऊर्जा प्राप्त होती है. मन में आध्यात्मिक भाव होने से नकारात्मक भाव अपने आप नष्ट हो जाते है.

मंगलवार हनुमान शायरी
मंगलवार हनुमान शायरी | Mangalwar Hanuman Shayari

जिनके हृदय में श्री राम है,
जिनके चरणों में चारों धाम है,
जिन्हें मिला माँ जानकी से वरदान है
मेरे आराध्य अंजनी पुत्र हनुमान है.


Hanuman Shayari Photo

Hanuman Shayari Photo
Hanuman Shayari Photo | हनुमान शायरी फोटो

चरण-शरण में आके धरूँ तिहारों ध्यान,
संकट से रक्षा करे, हे महावीर हनुमान।


Hanuman Ji Status for Tuesday in Hindi

जिसने इस सृष्टि को रचा उसे भगवान कहते है,
जो हर संकट को हर लेते है उन्हें वीर हनुमान कहते है.


दुनिया में सबसे बलवान है हनुमान,
क्योंकि उनके हृदय में बसते है राम.


मंगल को जन्मे, मंगल ही करते
मंगलमय भगवान, जय हनुमान।


Panchmukhi Hanuman Subh Mangalwar Photo

Panchmukhi Hanuman Subh Mangalwar
Panchmukhi Hanuman Subh Mangalwar | पंचमुखी हनुमान शुभ मंगलवार

Mangalwar Shayari in Hindi

जो आसानी से मिलता है,
वह हमेशा नहीं रहता है,
लेकिन जो हमेशा रहता है
वह आसानी से नहीं मिलता है.


राह भले ही हो मुश्किल
हिम्मत से तुम काम लेना,
एक दिन यह दुनिया चाहेगी
अपने साथ तुम्हारा नाम लेना।


मंगलवार स्टेटस

जितना मिला है उसे सम्भालिये,
फिर थोड़ी बड़ी हसरतें पालिये।


अगर मेहनत आदत बन जाएँ,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है.


मंगलवार पर सुविचार

इंसान जब सोता है
तब उसे छोटे सपने दिखाई देते है,
जब इंसान जगता है
तब उसे बड़े सपने दिखाई देते है.
शुभ मंगलवार


इस लेख में आपको Happy Tuesday Shayari in Hindi, मंगलवार सुप्रभात शायरी, मंगलवार गुड मॉर्निंग शायरी,Tuesday Motivational Shayari in Hindi, Tuesday Inspirational Shayari in Hindi, Good Morning Tuesday Shayari in Hindi, Tuesday Good Morning Quotes in Hindi, Mangalwar Hanuman Shayari, मंगलवार का फोटो, हनुमान शायरी फोटो, मंगलवार गुड मॉर्निंग मैसेज, मंगलवार सुप्रभात इमेज आदि दिए हुए है.

आशा करता हूँ यह लेख Tuesday ( Mangalwar ) Shayari Status Quotes Images in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles