Thappad Shayari Status Quotes in Hindi | थप्पड़ शायरी हिंदी

Thappad Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन थप्पड़ शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

क्रोध के कारण ही “थप्पड़” मारने की भावना उत्पन्न होती है. जब माँ अपने बच्चे को थप्पड़ मारती है तो उसके जीवन में सुधार आता है. लेकिन ज्यादा मारा जाय तो बच्चे के अंदर हीनभावना आती है और उसका जीवन बर्बाद भी हो सकता है. इस प्रकार कहा जा सकता है कि थप्पड़ किसी भी समस्या का हल नही हो सकता है.

एक फिल्म आ रही है “थप्पड़” जिसमें पति अपनी पत्नी को एक थप्पड़ मार देता है और पत्नी अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ती है क्योंकि वो सही होती है. जीवन किसी भी तरह के समस्या का हल थप्पड़ नही होता है. ख़ासकर पति-पत्नी की बीच बिलकुल नहीं. इस पोस्ट में थप्पड़ शायरी स्टेटस कोट्स को इंजॉय करें.

Thappad Shayari

Thappad Shayari in Hindi | Thappad Status in Hindi | Thappad Quotes in Hindi | थप्पड़ शायरी

जब किसी का दिल घर-सा लगता है,
तब थप्पड़ से नही, प्यार से डर लगता है.


बात महज़ एक थप्पड़ की नहीं
बात है उसके स्वाभिमान की,
तब तक देश नही सुधर सकता है
जब तक ऐसी सोच ना हो हिन्दुस्तान की.


राजनीति के चक्कर में
एक शरीफ बिना लड़े ही हार गया,
एक दो कौड़ी का आदमी
बेतुकी बातों से थप्पड़ मार गया.


Thappad Status

तुम क्या सिखाओगी मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने ‘माँ’ के एक हाथ से थप्पड़, दुसरे से रोटी खाई है.


मम्मी की चांटों की तरह कोई मारकर ही सीखा देता,
इश्क़ करना गुनाह है कोई थप्पड़ जड़ कर ही समझा देता.


खुद की गलती पर ऐसे बिगड़ जाना चाहता हूँ,
आईने से खीच ख़ुद को थप्पड़ लगाना चाहता हूँ.


शब्दों के थप्पड़ सीधे दिल पर लगते है,
ऐसे थप्पड़ ही इंसान को बदलते है.


Thappad Shayari in Hindi

Thappad Shayari in Hindi | Thappad Status in Hindi | Thappad Quotes in Hindi | थप्पड़ शायरी

खुद की गलतियों पर कोई खुद को थप्पड़ मारता नही,
और जो खुद को मारता है वो जीवन में कभी हारता नही.


थप्पड़ “माँ” के हाथों पड़े तो जिदंगी सुधार देती है,
थप्पड़ “पुलिस” के हाथों पड़े तो सही रास्ता बता देती है.


Funny Thappad Shayari

ऐसी बानी बोलिए, तुरंत झगड़ा होए,
पर ओसे बैर न कीजिये, जेकर थप्पड़ तगड़ा होए.


जब समय थप्पड़ मारता है,
तो अक्ल का द्वार खुल जाता है.


रूठ जाता है वो आजकल, बात-बात पर मुझसे
और कोई बात नहीं, बस थप्पड़ माँग रहा है.


इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
दूसरी लड़की को देखा तो वैसा लगा,
जब दोनों ने थप्पड़ मारे
तो एक जैसा लगा.


Thappad Status in Hindi

ख़ुद को जो कमजोर बनाते है,
वही वक्त के हाथों थप्पड़ खाते है.


फ़रेब हर चेहरे पर नजर आता है,
पर समझ में नही आता किसे थप्पड़ मारूँ.


वक्त के पास हाथ नही होते है,
पर उसके मारे थप्पड़ के निशान जाते नहीं.


Thappad Quotes in Hindi

ढूँढ रहा है वो मुझ से खफ़ा होने का तरीका,
सोचती हूँ थप्पड़ मार कर उसकी मुश्किल आसान कर दूँ.


एक मोहब्बत ही नही दुनिया में दर्द का सबब,
कोई थप्पड़ मारे तो भी दर्द होता है.


इस पोस्ट में बेहतरीन Slap Shayari, Slap Day Shayari in hindi, Slap Day Status in Hindi, Slap Shayari, Slap Status, Slap Day Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles