Good Night Shayari – दिन की यादों को समेटे रात में अपनों को याद करते हैं, उस याद को खास बनाने के लिए उन्हें Good Night Shayari या Good Night Message जरूर भेजे. इस पोस्ट में नये-नये शुभरात्रि शायरी दिए गये हैं. आशा करता हूँ कि आपको यह पसंद आएगा.
Good Night Messages | गुड नाईट मेसेज
गुड नाईट कोट्स हिंदी में | Good Night Quotes in Hindi
Best Good Night Shayari in Hindi | बेस्ट गुड नाईट शायरी हिंदी में
नींद आँख बंद करने से नही,
‘Internet’ बंद करने से आती हैं.
गुड नाईट
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो सर माँ के क़दमों में था.
Good Night
नींद आए या न आए, चिराग बुझा दिया करो
यूँ रात भर किसी का जलना हमसे देखा नही जाता.
शुभरात्रि
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता हैं,
रात होती हैं तो आँखों में उतर आता हैं,
मैं उस के ख्यालो से बाख के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पर नजर आता हैं.
Good Night Dear
जब रात को आपकी याद आती हैं,
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती हैं,
खोजती हैं निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती हैं.
गुड नाईट.
आज आप के रात की अच्छी शुरूआत हो,
प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी पलके
रब करे सपने में उनसे मुलाकात हो.
Good Night
कोई दौलत पर नाज करता हैं,
कोई शौहरत पर नाज करता हैं,
जिसको मिलते हैं हमारे Message
वो किस्मत पर नाज करता हैं.
Good Night
मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालो में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो.
Good Night
कितनी जल्दी ये रात गुजर जाती है,
प्यास बुझती भी नही बरसात गुजर जाती हैं,
ऐ जान, अपनी यादों से कहो न आया करे,
नींद आती भी नही रात गुजर जाती हैं.
शुभरात्रि
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना, ये जबाब उनका था.
शुभरात्रि
रात आती हैं सितारे लेकर,
नींद आती हैं सपने लेकर,
हमारी दुआ हैं कल की सुबह आये,
आपके लिए खुशियाँ लेकर.
Good Night