छुट्टी पर सुविचार | Holiday Quotes in Hindi

Holiday Quotes Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में छुट्टी पर सुविचार दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Holiday Quotes in Hindi

तीन दिन की लगातार छुट्टी
होने के बाद चौथे दिन भी
छुट्टी पर रहने वाले को ही
“निकम्मा” कहते हैं.


बचपन मे सबसे ज्यादा
खुशी तब होती थी
जब घरवाले आधी छुट्टी में
लेने आ जाते थे.


सब को छुट्टी चाहिए
कभी माँ से पूछा कि
माँ तुझे कभी छुट्टी मिली है.


थकान भरी है ज़िंदगी,
पर मुझे अब ख़ुद से छुट्टी चाहिए !!


परिस्थितियों के अनुसार
सब चीज़ सुंदर है. जो स्कूल की घन्टी,
सुबह के समय बेकार लगती हैं।
छुट्टी के समय बहुत अच्छी लगती हैं।


छुट्टी पर सुविचार

मेरी किस्मत में कहां,
लिक्खा है आराम,
छुट्टी के दिन ही रहा,
सबसे ज़्यादा काम.


मैं भी उड़ना चाहता हूँ,
मैं भी दौड़ना चाहता हूँ,
मैं भी घूमना चाहता हूँ,
लेकिन बॉस छुट्टी नहीं देता है.


त्यौहार की सरकारी छुट्टी
“रविवार” के दिन आना भी
एक तरह का “दैवीय प्रकोप” ही है.


गमों को छुट्टी पर
भेजने की जिम्मेदारी
तो आज भी चाय के
एक प्याले पर है.


पहले हम छुट्टियों के मजे लेते थे,
अब छुट्टियां हमारे मजे ले रही है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles