संघर्ष शायरी स्टेटस हिंदी | Struggle Shayari Status in Hindi

Struggle ( Sangharsh ) Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन संघर्ष शायरी स्टेटस इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

हर जीव अपनी जिन्दगी में संघर्ष करता है, चाहे वो इंसान हो, पशु हो या कोई छोटा सा कीड़ा हो. यह गर्भ से शुरू हो जाता है और मृत्यु तक चलता रहता है. संघर्ष का अर्थ है – टकराहट. आने वाली बाधा को पार करना. जीवन में संघर्ष ही संघर्ष है.

जन्म लेते ही संघर्ष शुरू हो जाते है. शिशु को भोजन और सुरक्षा का संघर्ष सहना पड़ता है. वह रो-चीखकर बताता है कि उसे दूध और सुरक्षा चाहिए. बड़ा होने पर संकटो के रूप बदल जाते है लेकिन चुनौतियाँ बनी रहती है. वास्तव में संघर्षो को झेलने और पार करने पर ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण होता है. जीवन में आने वाले हर संघर्ष और चुनौती का सामना करना हमारा कर्तव्य है. इसी से जीवन में रस भी आता है और जीवन सार्थक बनता है.

Struggle Shayari in Hindi

ऐ दोस्त, तेरे जिन्दगी की राह में संघर्ष आयेगा,
ख़ुशी तब मिलेगी जब लड़कर आगे बढ़ जायेगा.


यहाँ सतत संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है.


जीवन के संघर्ष में
टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,
ऐ जिन्दगी तेरी ठोकरों से
मैं निखरा भी हूँ.


जीवन के सफर में जो संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है.


Struggle Status in Hindi

Struggle Status in Hindi | Struggle Shayari in Hindi | संघर्ष शायरी | संघर्ष स्टेटस | संघर्ष पर शायरी | संघर्ष स्टेटस | Struggle Shayari

हारने के बाद भी खड़ा होना चाहिए,
इंसान का संघर्ष इतना बड़ा होना चाहिए.


संघर्ष ही खुशियों का मूल है,
इसके बिना जिंदगी पैरों की धूल है.


संघर्ष इनता बड़ा हो कि कोई कहानी बन जायें,
निराश व्यक्ति भी पढ़े, तो संघर्ष की राह पर चले.


संघर्ष पर शायरी

थक कर बैठ गया हूँ, अभी हारा नही हूँ मैं,
मुझ पर तरस मत खाओ, कोई बेचारा नही हूँ मैं.


जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा.


ठहरा हुआ पानी भी कुछ दिन में सड़ जाता है,
जिसके जीवन में संघर्ष नहीं, वो जिन्दा ही मर जाता है.


संघर्ष स्टेटस

संघर्ष का अकेलापन जो काटता है,
वहीं दुनिया को उजाला बंटाता है.


संघर्ष हमें बहुत कुछ सिखाती है,
अगर हौसला उठने का हो जब वह गिराती है.


Struggle Shayari

ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते है
जब आग लगी हो सीने में.


हर जुबान पे एक दिन तेरा नाम होगा,
हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा,
जीवन में संघर्ष करना तू डटकर
देखना समय भी तेरा गुलाम होगा.


Struggle Status

याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से संघर्ष करना पड़ता है.


कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये
संग + हर्ष
बस फिर दुनिया बदल जायेगी.


इन्सान कितना भी कमजोर हो,
लेकिन संघर्ष उसे मजबूत बनाता है.


संघर्ष शायरी

संघर्ष के साथी है
मिलकर इतिहास लिखेंगे !!
दुनिया हमें याद करेगी
कुछ ऐसा काम करेंगे !!


ऐसा करो जिससे न प्राणों में कहीं जड़ता रहे।
जो है जहाँ चुपचाप अपने आप से लड़ता रहे।
जो भी परिस्थितियाँ मिलें
काँटे चुभें कलियाँ खिलें
हारे नहीं इंसान, है जीवन का संदेश यही।
सच हम नहीं, सच तुम नहीं सच है महज़ संघर्ष ही।
जगदीश गुप्त


क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
संघर्ष पथ पर जो मिले
यह भी सही वही भी सही.
शिवमंगल सिंह ‘सुमन’


संघर्ष स्टेटस हिंदी

संघर्ष करने वाला व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,
पर गम होते हुए भी मुस्कुराना सीख जाता है.


संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल.


संघर्ष के बिना कोई जीवन नहीं है,
मजबूत बनो और खुद पर विश्वास रखो।


Struggle Shayari in English

Harne Ke Baad Bhi Khada Hona Chahiye,
Insaan Ka Sangharsh Itna Bada Hona Chahiye.


Sangharsh Hee Khushiyon Ka Mool Hai,
Iske Bina Jindagi Pairon Ki Dhool Hai.


Thahra Hua Pani Bhi Kuchh Din Me Sad Jata Hai,
Jiske Jeevan Me Sangharsh Nahi, Wo Jinda Hee Mar Jata Hai.


Sangharsh Ka Akelapan Jo Kaatataa Hai,
Wahi Duniya Ko Ujala Bantaataa Hai.


Struggle Shayari Hindi

Struggle Status in Hindi | Struggle Shayari in Hindi | संघर्ष शायरी | संघर्ष स्टेटस | संघर्ष पर शायरी | संघर्ष स्टेटस | Struggle Shayari

संघर्ष आपको इस दुनिया में खोने नहीं देता है,
गम कितना भी लेकिन आपको रोने नहीं देता है.


हाथों की चंद लकीरों पर इल्जाम कितना भारी है,
हर दफा गलत ये नही, कही-न-कही गलती तुम्हारी है.


Struggle Status Hindi

वह अकेला ही जमाने का लोहा लेता रहा,
क्योंकि वो एक कबाड़ी था…


जीवन में संघर्ष का ना होना,
जीवन का सबसे बड़ा संघर्ष है.


संघर्ष शायरी हिंदी

संघर्ष ही जीवन का मूल है,
संघर्ष ही जीवन का उसूल है,
बिना संघर्ष कुछ भी मिले
वो महज पैरों की धूल है.


जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़कर यूं न मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जय-जयकार नही होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।


खुदा को उनकी किस्मत में
सफलता लिखना पड़ता है,
जो जीवन के संघर्ष से घबड़ाकर
अपना लक्ष्य नहीं बदलते है।


Struggle Shayari in Hindi 2 Line

सपने बड़े होने चाहिए
नींद से जगाने के लिए,
हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए
अपने लक्ष्य को पाने के लिए.


माँ-बाप अपने बच्चों को देते ये परामर्श है,
सुखी जीवन जीने का रास्ता सिर्फ एक संघर्ष है.


संघर्ष हौसला पर शायरी

इस मुस्कान से जिंदगी का दर्द
बड़ी आसानी से छुपा रखा हूँ,
इस तरह संघर्ष के दौर में भी
अपना हौसला बना रखा हूँ।


हौसला दो किसी की टूटी हुई उम्मीदों को,
सहारा दो किसी के थके हुए कदमों को,
जिद हो ऐसी जो आँधी में भी दिया जला दे
जज्बा हो ऐसा जो संघर्ष को मंजिल से मिला दे।


दर्द सब के एक से है,
लेकिन हौसला सब के अलग-अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।


संघर्ष हौसला पर शायरी 2 Line

सत्ता के षडयंत्र पर हमारा हौसला भारी है,
जनहित की लड़ाई में हमारा ये संघर्ष जारी हैं।


मंजिल की तरफ कदमों को चलाएं रखें,
संघर्ष ही जीवन है हौसला बनाएं रखें।


संघर्ष और सफलता शायरी

जिंदगी में संघर्ष की रात
जितनी ही काली होगी,
सफलता की रात उतनी ही
खुशियों वाली होगी।


आपकी सफलता में
वो शामिल होते हैं
जिन्हें आप चाहते हैं,
लेकिन आपके संघर्ष में
वो शामिल होते हैं
जो आपको चाहते हैं।


संघर्ष में आदमी अकेला होता है ,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है ,
जब जब जग उसपर हंसा है,
तब तब उसी ने इतिहास रचा है।


महिला संघर्ष शायरी

माँ एक औरत होती है,
जो रसोई और बच्चों को संभाल लेती हैं,
और मौका अगर मिल जाएँ
तो कल्पना चावला जैसा उड़ान लेती हैं।


महिलाओं का संघर्ष हमेशा
पुरुषों से भारी रही है,
इसीलिए सृष्टि के सृजन के शक्ति की
वह अधिकारी रही है।


संघर्ष और सफलता 2 लाइन शायरी

जीवन का संघर्ष आपकी क्षमता को बढ़ाता है,
आपको सफलता के और अधिक करीब लाता है।


आपकी सफलता निर्धारित करती है,
आपने कितनी शिद्द्त से संघर्ष किया है।


संघर्ष और सफलता स्टेटस

संघर्ष से कभी भयभीत नहीं होना चाहिए,
क्योंकि सफलता इसके बिना नहीं मिलती हैं।


जिंदगी में सफलता की पहली शर्त ये है
कि संघर्ष को ख़ुशी के साथ स्वीकार कीजिये।


संघर्ष जितना बड़ा होगा, सफलता भी उतनी ही बड़ी होगी. बिना संघर्ष के जीवन नीरस होता है. यदि आप किसी और के कमायें पैसे खर्च करते है तो उतना सुख का अनुभव नहीं करते है जितना अपने कमायें पैसे खर्च करके पाते है. कर्म और संघर्ष हमें जिन्दादिली के साथ जीना सिखाते है.

इस पोस्ट में संघर्ष पर शायरी, संघर्ष शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, संघर्ष स्टेटस , संघर्ष स्टेटस हिंदी , Struggle Shayari in Hindi , Struggle Status in Hindi , Struggle Shayari , Struggle Status आदि दिए हुए हैं.

आशा करता हूँ यह लेख Struggle ( Sangharsh ) Shayari Status Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles