Startup Quotes Shayari Status Thoughts Suvichar Anmol Vachan in Hindi – इस आर्टिकल में स्टार्टअप पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए हैं। इन्हें जरूर पढ़े।
स्टार्टअप क्या है? | What is Startup in Hindi?
एक या एक से अधिक लोगो के द्वारा शुरू किया गया व्यवसाय को स्टार्टअप कंपनी (Startup Company) या स्टार्टअप (Startup) कहते है। प्रौद्योगिकी या बौद्धिक सम्पदा (Technology or Intellectual Property) से प्रेरित नये उत्पादों या सेवाओं के नवाचार (Innovation), विकास (Development), प्रविस्तारण (Expansion) या व्यवसायीकरण (Commercialization) की दिशा में काम करती है।
Startup Quotes in Hindi
मैं स्टार्टअप्स, प्रौद्योगिकी
और नवाचार को भारत के
परिवर्तन के लिए रोमांचक
और प्रभावी उपकरणों के
रूप में देखता हूं।
श्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री
I see startups, technology
and innovation as exciting
and effective instruments for
India’s transformation.
Shri Narendra Modi
Prime Minister of India
वर्तमान समय में भारत की एक
सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है,
भारत को लाखों स्टार्टअप की
जरूरत है जो करोड़ों रोजगार
पैदा करें।
स्टार्टअप का मतलब
कुछ नया सोचना,
स्टार्टअप का मतलब
किसी समस्या का हल देना,
स्टार्टअप का मतलब
खूब मेहनत करना,
स्टार्टअप का मतलब
रोजगार देना,
स्टार्टअप का मतलब
एक लाभदायक व्यवसाय
की नींव रखना।
भारत एक कृषि प्रधान देश है,
यहाँ कृषि से जुड़े स्टार्टअप की
जरूरत है ताकि किसानों की
आय में बृद्धि हो और भारत एक
मजबूत देश बनकर उभरे।
स्टार्टअप करने के लिए
कोई भी समय अच्छा है।
Startup Shayari in Hindi
नवाचार और टेक्नोलॉजी ही
लाएंगे स्टार्टअप की दुनिया में जान,
तभी युवाओं के सपनों को मिलेगी
एक नई और ऊँची उड़ान।
स्कूल और कॉलेज
हमे पढ़ने का अवसर देते है,
व्यवसाय और स्टार्टअप
आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।
Startup Status in Hindi
तकनीकी शिक्षा और नई सोच के माध्यम
से ही विकसित भारत का निर्माण होगा।
स्टार्टअप के चक्कर में घर का पैसा मत गवाओ,
पहले तकनीकी शिक्षा लो, कमाओ फिर लगाओ।
स्टार्टअप की बुनियाद जिंदगी मजबूत होगी,
व्यवसाय उतना बड़ा और सफल होगा।
समस्याओं का हल कम पैसे में कैसे हो, सोच,
ताकि स्टार्टअप को ना करनी पड़े ग्राहक की खोज।
स्टार्टअप की सफलता के लिए चार जरूरी चीज,
नवाचार, तकनीकी ज्ञान, अनुशासन और मेहनत।
स्टार्टअप पर सुविचार
मैं जानता था कि अगर
मैं असफल हो गया तो
मुझे इसका अफसोस नहीं होगा,
लेकिन मैं जानता था कि
जिस चीज का मुझे
अफसोस हो सकता है
वह है कोशिश न करना।
जेफ बेजोस,
अमेज़ॅन के संस्थापक और सीईओ
I knew that
if I failed
I wouldn’t regret that,
but I knew the one thing
I might regret is not trying.
Jeff Bezos
Founder, and CEO of Amazon
स्टार्टअप को इस बार पर
ध्यान देना है कि लोगो को
क्या चाहिए और क्या नहीं
किया गया है।
स्टार्टअप करने से पहले
यह सोच ले कि असफल
होने पर कितना नुकसान होगा।
और क्या मैं उसके लिए
तैयार हूँ? यदि “हाँ” तो आप
जरूर करें।
जीवन में आगे बढ़ने का
रहस्य शुरुआत करना है,
शुरुआत करने का रहस्य
अपने जटिल और भारी
कार्यों को छोटे-छोटे कार्यों
में परिवर्ति करना और फिर
एक छोटे कार्य से शुरू करना।
जब कोई पैसे कमाकर और
बचाकर स्टार्टअप करता है,
तो उसे पैसे की कीमत पता
होती है। वह फिजूल खर्च
करने से बचता है।
Startup Thoughts in Hindi
जीवन में सबसे बड़ा रहस्य
यह है कि कोई भी बड़ा रहस्य नहीं है।
आपका लक्ष्य जो भी हो,
यदि आप काम करने के इच्छुक हैं
तो आप वहां पहुंच सकते हैं।
यदि आपके के पास
कोई विचार है, तो आज
ही शुरू करें। आगे बढ़ने
के लिए अभी से बेहतर
कोई समय नहीं है। इसका
मतलब यह नहीं है कि
अपनी नौकरी छोड़ दे और
पहले दिन से ही अपने विचार
पर 100 प्रतिशत अमल कर लें,
लेकिन शुरुआत के लिए
थोड़ा-थोड़ा कार्य कर सकते है।
और फिर सही समय पर अपना
100 प्रतिशत लगा दें।
नौकरी करने का अनुभव रखना
अच्छी बात है लेकिन स्टार्टअप
का अनुभव जोखिम भरा होता है,
इसे बहादुर लोग ही करते है।
तुम्हें बहुत धैर्यवान,
बहुत दृढ़ रहना चाहिए।
सिर्फ इसलिए कि आपके
पास एक अच्छा विचार है,
दुनिया आप पर सोने के
सिक्के नहीं बरसाने वाली है।
उस विचार को लोगों के ध्यान में
लाने के लिए आपको पागलों की
तरह काम करना होगा।
जब तक उन्हें इसके बारे में
पता नहीं चलेगा,
वे इसे खरीदने नहीं जा रहे हैं।
नौकरी से ज्यादा मेहनत
स्टार्टअप में करनी पड़ती है,
अगर मेहनत और काम
से बचने के लिए शुरू करना
चाहते है तो इससे दूर ही रहे।
वरना अपना पैसा और समय
दोनों ही गंवा देंगे।
Startup Par Suvichar
उद्यम करने वालों के लिए
समस्याएं मौके की तरह होती हैं,
जो उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देती हैं।
संघर्ष अनिवार्य होता है,
लेकिन सफलता में संघर्ष से
ज्यादा ज़रूरी – आपकी
इच्छा और दृढ़ता होती है।
अच्छे व्यवसायी के लिए संघर्ष
उसके उड़ने के पंख होते हैं।
व्यवसाय में सफल होने के लिए
सफलता से ज्यादा जरूरी होता है
सहनशीलता।
अकेले सपने देखना आसान है,
उन्हें पूरा करना मुश्किल होता है।
इसलिए साथ चलो, मिलकर चलो।
लक्ष्य को पाना है यह उम्र
मेहनत करने का है अगर
इस उम्र में आराम करूंगा
तो जिंदगी भर संघर्ष और
मेहनत करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़े –