बहन पर शायरी | Sister Shayari Status Quotes in Hindi

बहन शायरी हिंदी

बहन अपने छोटे भाईयों को बड़ा मानती है,
लेकिन एग्जाम हो तो पढ़ाई के लिए डांटती है.


मुसीबत आने पर वो हिफ़ाजत भी करती है,
निराश होने पर बड़ी बहन हिम्मत भरती है.


बहन स्टेटस

आज मेरी बहन अपने ससुराल से आई है,
ऐसा लग रहा है जैसे कोई खोई हुई ख़ुशी लाई है.


मैं सिर्फ अपने बहन की बाते सुनता हूँ,
कोई और ज्ञान देता है तो उसे धुनता हूँ.


बड़ी बहन के लिए शायरी | Shayari for Big Sister

जब घर में कोई भी दिल का हाल नही समझ पाता हैं,
वो बहन ही होती हैं जिसकी समझ में सब आता हैं.
ब्रदर सिस्टर शायरी


She is my sister,
break her heart
i will break your face.


मेरी बहना,
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
Sister Shayari


Bahan Ki Vidai Shayari

जिसे चाहों उसे ही खोना पड़ता है,
बहन की विदाई के वक़्त रोना पड़ता है.


हर घड़ी और हर लम्हा वो बड़ा हँसाती है,
विदाई के समय बहन बड़ा रूलाती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles