बहन पर शायरी | Sister Shayari Status Quotes in Hindi

बहन शायरी | Shayari on Sister in Hindi

जब भाई की शादी हो जाती है तभी भाई-बहन के रिश्तें में बहुत थोड़ा दरार आता है. क्योंकि भाभी और ननद की आपस में पटती नहीं है. ज्यादातर रिश्ते गलतफहमियों और अच्छी कम्युनिकेशन न होने के कारण टूट जाती है. अगर छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज न किया जाएँ तो वे झगड़े का रूप ले लेते है. गलती कोई भी करे. बहन उसका दोषी अपने भाई को मानती है और बीबी उसका दोषी अपने पति को मानती है. ऐसे नाजुक हालातों में चुप रहना ही ज्यादा बेहतर होता है.

बहन शायरी
बहन शायरी

भाई-बहन के रिश्तें में दरार नहीं आता है,
क्योंकि इनके बीच में दौलत का दीवार नहीं आता है.


मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’ जो अलग हो सबसे,
उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’
और कहा – सम्भालों ये ‘अनमोल’ हैं सबसे.


फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं.


Sister Shayari Hindi

Bahan Par Shayari
Bahan Par Shayari | बहन पर शायरी

कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें,
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
अपनी बहन को कुछ तो घूस दो.
Sister Shayari


बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी.
सिस्टर शायरी


मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं,
कभी मुझसे झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन रखती है.


Sister Birthday Shayari

Sister Birthday Shayari
Sister Birthday Shayari | सिस्टर बर्थडे शायरी

जिन्दगी की सारी खुशियाँ तुझ पर लुटायें,
बहन तुझको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें.
Happy Birthday Sister


भाई जितना भी तंग करें बहनों को,
मगर बहनों की जान होते हैं भाई.
ब्रदर सिस्टर शायरी


Sister Status

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं.


A sister is a perfect
example of a best friend.


ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें.


Latest Articles