Sister Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बहन पर अनमोल विचार और सिस्टर कोट्स इन हिंदी में दिए गये हैं. इन्हे जरूर पढ़े. बहन-भाई का प्यार बड़ा मनोहारी और सुंदर होता है. इस रिश्तें का एहसास उन्हें ही होता है जिन लड़कियों के भाई होते है और जिन लड़कों की बहन होती है.
अक्सर लड़के (छोटे या बड़े भाई) शैतान होते है लेकिन लड़कियाँ बड़ी ही समझदार होती है. बहन माँ के घरेलू कामों में हाथ भी बंटाती है. पढ़ाई भी करती है. अगर घर की हालत ठीक ना हो तो नौकरी भी कर लेती है. माँ-बाप यह मान लेते है कि उन्हें दुसरे के घर जाना है. इसलिए छोटे-छोटे जिम्मेदारियों को उठाने के लिए प्रेरित करने लगती है. कई बार छोटे भाई बड़े ही बत्तमीजी से बड़ी बहन से बात करते है. लेकिन वो मुस्कुराकर टाल देती है.
Sister Quotes in Hindi
परियाँ सच में होती हैं. एक परी मेरे घर में भी है, वो है मेरी प्यारी बहन जिसके साथ मैं हमेशा खुश रहता हूँ.
बहन हमारी पहली दोस्त होती हैं. बहने हमेशा भाई के साथ होती हैं.
आप कितनी भी कोशिश कर ले. बहन ऐसी दोस्त होती है जिनसे जिंदगी भर छुटकारा नहीं पाया जा सकता है.
बहन जिन्दगी के बगीचें की सबसे ख़ूबसूरत फूल होती हैं.
बहन पर अनमोल विचार
इस धरती पर बहन वो परी होती है जो भाई के अच्छे गुणों को सबके सामने लाती है. भाई के मायूस होने पर आशा की किरण बन जाती है.
एक अच्छी बहन हजार दोस्तों के बराबर होती हैं.
शादी के बाद जब बहनें छोड़ कर जाती हैं तो सबके आँखों से आँसू निकल जाता हैं.
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता.
Quotes on Sister in Hindi
बहनें कठिन समय को आसान बनाने में मदद करती हैं और आसान समय को और अधिक मज़ेदार बनाती है.
जितनी करीब दोनों आँखे होती हैं, उतने ही करीब भाई-बहन होते हैं.
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नही हो सकता हैं.
बहन की चोटी खीचना और छोटी-छोटी बातों पर सताना जब याद आता हैं तो चेहरे पर हल्की से मुस्कान आ जाती हैं.
सिस्टर कोट्स इन हिंदी
सबसे बढ़िया दोस्त का सबसे बेहतरीन उदाहरण बहन होती हैं.
बिना कहे ही बहन अक्सर दिल की बातें जान लेती है. कुछ बहने तो अपने भाई को ब्लैकमेल भी करती है. ऐसी चालाक बहनो से सावधान रहना।
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती हैं.
बहनें खुशियाँ बिखेरती हैं.
Sister Quotes in English
Annoying your big sister is just another way to show your love.
Being without your sister is like being without your heart and soul.
Sisters help make the hard times easier and the easy times more fun.
Life would be so barren without a loving sister to share the many precious moments.
Sister Quotes Hindi
मेरी और मेरे बहन की अक्सर लड़ाई होती रहती है लेकिन इन लड़ाईयों से हमारा प्यार कम नहीं होता है.
परिवार एक बाग़ की तरह होता हैं और बहन तितलियों की तरह होती हैं.
जिंदगी की हर मुश्किल और मुसीबत में बहन के साथ भाई खड़े होते है और भाई के साथ बहन खड़ी होती है. एक अच्छे अभिभावक की तरह और एक अच्छे दोस्त की तरह.
बहन के साथ बिताएं गये बचपन के दिन सबसे ख़ास होते हैं.
Bahan Ka Pyaar | बहन का प्यार
बहन का प्यार
किसी दुआ से कम
नही होता,
वो चाहे दूर भी हो
तो कोई गम
नही होता,
अक्सर रिश्तें दूरियों
से फ़िके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का
प्यार कभी कम
नही होता…
इसे भी पढ़े –