Ganesh Chaturthi Shayari (गणेश चतुर्थी शायरी) – गणेश जी का जन्मदिन यानि “गणेश चतुर्थी” हम बड़े धूम-धाम से मनाते हैं और अपने ख़ुशी जाहिर करने के लिए और दूसरो को शुभ कामनाएँ भेजने के लिए भगवान् गणेश कोट्स (Bhagwan Ganesh Quotes), भगवान् गणेश शायरी (Bhagwan Ganesh Shayari) और गणपति शायरी (Ganpati Shayari) का प्रयोग करते हैं. इस पोस्ट में आपको बहुत सारे और अच्छे-अच्छे भगवान् गणेश पर शायरी (Bhagwan Ganesh Pr Shayari) मिलेंगे.
गणेश चतुर्थी शायरी | Ganesh Chaturthi Shayari 2021
भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज.
Happy Ganesh Chaturthi…
हर शुभ काम में सबसे पहले पूजा आपकी,
हे भगवान् गणेश, करो ऐसी कृपा नित
पूजा करू मैं आपकी.
Ganesh Chaturthi Shayari
गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा कितना भोला भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं .
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएँ…
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता.
Happy Ganesh Chaturthi
Ganesh Ji Ke liye Shayari
भगवान् गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं.
जय श्री गणेश…Ganesh Chaturthi Shayari
एक, दो, तीन, चार गणपति की जय जयकार,
पाँच, छः, सात, आठ गणपति जी हैं सबके साथ.
हैप्पी गणेश चतुर्थी
भगवान् गणेश की कृपा आप पर बनी रहे हरदम.
हर कार्य में सफलता मिले और जीवन में न आएँ कोई गम.
हैप्पी गणेश चतुर्थी
पग में फूल खिले और
ख़ुशियों का ख़जाना आपको मिले,
जीवन में ना हो दुखों का सामना
गणेश चतुर्थी पर मेरी शुभकामना.
आते हैं बड़े धूम से गणपति जी,
जाते हैं बड़े घूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर ,
हमारे दिलो में बस जाते हैं गणपति जी.
Ganesh Chaturthi Shayari
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे.
भगवान् गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे.
Happy Ganesh Chaturthi 2021
सुख-सम्पति मिले, मिले ख़ुशी-शांति अपार,
आपका जीना सफ़ल हो, जब आप आएँ गणेश जी के द्वार.
हैप्पी गणेश चतुर्थी
जय गणपति सद्गुण सदन,
करि वर बदन कृपाल |
विघ्न हरण मंगल करण,
जय जय गिरिजालाल
इसे भी पढ़े –