शनि देव शायरी स्टेटस | Shani Dev Shayari Status Quotes in Hindi

Shani Dev Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शनि देव शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

शनि को देव और ग्रह दोनों का दर्जा प्राप्त है. ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि देव का जन्म हुआ था इसलिए प्रतिवर्ष इस दिन को शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि में इतनी शक्ति है कि वे पल भर में रंक को राजा और राजा को रंक बना सकते है. ज्योतिष में शनि को क्रूर ग्रह मन जाता है. इन्हें अशुभ और दुःख कारक माना जाता है.

शनि को प्रसन्न करने के लिए और शनि के कोप को कम करने के लिए बहुत से लोग शनिवार व्रत भी रखते है. इस दिन काला तिल, काला वस्त्र, तेल, उड़द आदि दान करते है. क्योंकि यह शनि को बहुत प्रिय है.

Shani Dev Shayari in Hindi

Shani Dev Shayari in Hindi
Shani Dev Shayari in Hindi | शनि देव शायरी इन हिंदी

कर्म करो ऐसा कि सबको हो फक्र,
हरदम समय का चलता है चक्र,
सिर्फ भगवान शनि की दृष्टि
ना हो हमारे शुभ कार्यों पर वक्र।
जय श्री शनि देव


कभी मंगल तो कभी शनि
कभी राहु भारी है,
हर किसी के जीवन में
इक संघर्ष जारी है.
शुभ शनिवार


अगर आज दुःख के बादल छाएं है,
तो कल सुख की बरसात भी लाएंगे,
मैं भी भगवान शनि देव का भक्त हूँ
देखता हूँ कब तक मुझे वो रुलाएंगे।
ॐ शनि देवाय नमः


Shani Dev Status in Hindi

Shani Dev Status in Hindi
Shani Dev Status in Hindi | शनि देव स्टेटस इन हिंदी

अच्छे कर्म करने का अगर करो वादा,
तो शनि देव किसी काम में नहीं डालेंगे बाधा।
जय श्री शनि देव महराज


सिर्फ यह मत सोचो कि शनि देव दुःख देते है,
उस दुःख में जीवन के सत्य का पता चलता है.
ॐ शनिचराय नमः


भगवान शनि देव कर्म फल दाता है,
जैसा कर्म करोगे, वैसा फल पाओगे।
जय श्री शनि भगवान की


Shani Dev Quotes in Hindi

Shani Dev Quotes in Hindi
Shani Dev Quotes in Hindi | शनि देव कोट्स इन हिंदी

देव शनि की महिमा देखो,
करते न्याय बराबर देखो,
जीवन के दुःख-कष्ट दूर हो जाते
उनकी शरण में जाकर देखो।
शुभ शनिवार


न्याय के रक्षक और
भक्तों के पालक श्री
शनि महराज की मंगल
कृपा-दृष्टि सभी जन पर
बनी रहे. यही कामना करता हूँ.
शनि देव महराज की जय हो


जन-जन पर अपनी
कृपा दृष्टि बनाये रखे,
हे शनि देव आप ही पालनहार है,
आप ही हमारे सरकार है,
सबसे बड़ा आपका दरबार है.
ॐ शनिचराय नमः


शनि देव शायरी

शनि देव शायरी
शनि देव शायरी | Shani Dev Shayari

अगर कुंडली में शनि के दोष को जाने,
तो अपने कर्म और पौरूष को भी पहचाने,
अगर वक़्त थोड़ा बुरा हो तो धैर्य रखे
भगवान शनि देव के न्याय को माने।
जय श्री शनि देव


जग में दोनों है महान,
एक शनि दूजे हनुमान,
कृपा करो कृपानिधान
सभी का करो कल्याण।
शुभ शनिवार


शनि देव स्टेटस

शनि देव स्टेटस
शनि देव स्टेटस | Shani Dev Status

झूठ फलता नहीं, शनि देव है दंड प्रधान,
सबको मिलता कर्मफल, यही विधि का विधान।
शुभ शनिवार


मुझ से न्याय की उम्मीद वही रखें,
जो सत्य के मार्ग पर चलता हो… !!
जय श्री शनि देव


Bhagwan Shani Dev Shayari

महिमा अपरम्पार है,
शनिदेव जी का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बड़ा पार है.
शुभ शनिवार


किस्मत का गरीब हूँ
या हूँ बड़ा धनी,
पूरा दिन आलस्य में बीतता है
खुद की जिंदगी का मैं हूँ शनि.


Shani Dev Status

जो करते है भगवान शनि से प्यार,
उनके जीवन का होता है उद्धार।
जय शनि देव


शनि देव तो सिर्फ न्याय करते है,
कर्म तो इंसान को ही करना है… !!
शुभ शनिवार


शनि देव सुविचार

शनि देव दुःख दे ताकि
इंसान अपने बुराईयों को छोड़ दे,
शनि देव दुःख दे ताकि
इंसान अच्छा कर्म करे और परिश्रम
से पैसा कमाये।
जय श्री शनि देव जी


अगर आपको पता है कि
कुंडली में शनि है और उन्हें
कैसे प्रसन्न करना है तो फिर
जीवन में आगे बढ़ने के लिए
आपको सिर्फ अच्छे कार्य
करने की जरूरत है.


Shani Dev Status 2022

बुरे कर्म करने वाल फ़कीर हो जाता है,
शनि देव को चाहने वाला अमीर हो जाता है.
जय शनि देव महराज


कुंडली में शनि, मन में मनी
और दुश्मनी हानिकारक होती है.


जो सत्य के मार्ग पर चलते है,
शनि देव उनका बुरा नहीं करते है.
ॐ शनिचराय नमः


शनिदेव शायरी इन हिंदी

कर्म फल दाता शनि देव
अपनी कृपा बनाएं रखना ,
दुःख हरो और मिटाओ पाप
अपने भक्तों का ख्याल रखना।
जय श्री शनि देव


महिमा श्री शनि देव की,
मुख से कहि ना जाय,
विपदा, संकट, कष्ट सब
तुरंत दूर हो जाय.
शुभ शनिवार


भले ही मूर्ति बनकर बैठे है,
पर मेरे साथ खड़े है,
आये संकट जब भी मुझे पर
मुझ से पहले मेरे शनिदेव लड़े है.
जय श्री शनि देव


Shani Jayanti Shayari in Hindi

शनिवार के शुभ दिन पर,
चल मन शनि के धाम,
जो पूजा शनिदेव की करे
उसके बन जाएँ बिगड़े काम.
शनि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


नीति न्याय के देवता, शनि है मेरे नाथ,
फल मनुष्य के कर्म का देते हाथों हाथ,
कोटि कोटि वंदन प्रभु विनती बारम्बार
छत्र छाया रखो सदा, मुझ सेवक के माथ.
शनि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


सदा तुम पूरी मेरी हर इक आस करना,
हे शनिदेव तुम मुझे ना निराश करना,
तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम
आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान।
शनि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


Bhagwan Shani Dev Status for Whatsapp and Facebook in Hindi

संघर्ष और चुनौतियों से भरी जिंदगानी है,
इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने की ठानी है.
जय श्री शनि देव महराज की


आज कल शनि की ढैया चल रही है,
इसलिए अपनी दाल नहीं गल रही है.


शनि देव से वो डरे जो सिर्फ सुखों में पला है,
वो क्यों डरे जिसकी जिंदगी ही इक सजा है.
शुभ शनिवार


Shani Dev Message in Hindi

आज शुभ शनिवार है,
सजा शनि देव का दरबार है,
जिसने शनि को प्रसन्न कर लिया
उसके जीवन का बेड़ा पार है.
जय श्री शनि देव जी


हे शनि देव, जिंदगी में बड़ी
मेहनत किया हूँ फिर भी
सफलता नहीं मिली हे प्रभु
अपनी दया भरी कृपा दृष्टि करें।
ॐ शनिचराय नमः


टूट गया है आत्मविश्वास
मन रहता है बड़ा उदास
हे श्री शनि देव महराज
सदा रहना मेरे साथ.


Good Morning Shanidev Status in Hindi

शनिदेव जी की कृपा से
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो.
सुप्रभात – शुभ शनिवार


शनिदेव जी सब पर अपनी
दया दृष्टि बनाये रखे और मंगल करें।
जय शनिदेव – शुभ शनिवार


शनिदेव जे की शीतल कृपा दृष्टि आप
और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे.
शुभ प्रभात – जय शनिदेव


Shani Dev SMS in Hindi

आप पर शनि सेव महराज का
आशीर्वाद बना रहे ताकि आपके
जीवन में कोई बाधा ना आये…
शनि देव आपके मनोकामना
को पूर्ण करें।
जय श्री शनि देव


मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मों से दाग है,
हम तो शनि देव के भक्त है
हमारे तो खून में आग है.
जय श्री शनि देव – शुभ शनिवार


शनि देव वो हस्ती है जिन्हे प्रसन्न
करने के लिए पूरी दुनिया तरसती है,
और हमने तो उन्हें अपने दिल में
बसा रखा है. शनिदेव की कृपा बनी रहे.
जय श्री शनिदेव जी


Shanidev Status in Hindi

समंदर है तो सुंदर किनारा भी होगा,
दुःख है तो शनि देव का सहारा भी होगा।
जय श्री शनिदेव


अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते है गुरूदेव,
दुःख से सुख की ओर ले जाते है शनि देव।
शनि देव की कृपा बनी रहे


मुझे मंजूर है गलियों में तमाशा बनना,
शर्त ये है कि गलियां मेरे शनिदेव की हो.
जय श्री शनि देव


Shanidev Shayari

दुःख की आंधी से वे डरते है,
जिनके हृदय में डर बसता है,
जिसके हृदय में शनि देव बसते है
वो दुःख में नहीं फँसता है.
Jay Shree Shani Dev Ji


दुःख में रोने वाला
बिखर जाता है,
हृदय में शनि देव को रखकर
कर्म करने वाला निखर जाता है.
जय श्री शनिदेव जी


शनिदेव मैसेज इन हिंदी

कोई आपका साथ ना दे
तो निराश मत होना,
क्योंकि शनि देव से बड़ा
हमसफ़र कोई नहीं है,
जय श्री शनि देव


हे शनि तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाएँ किसकी है मजाल,
सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल
आपकी शक्ति से डरता है स्वयं काल.
जय हो श्री शनि देव महराज की


दुःख और संघर्ष हर व्यक्ति के जीवन में होता है. अगर आप धार्मिक विचार धारा के है. आप शनि की ढैया और शनि की साढ़ेसाती में विश्वास करते है तो शनिदेव को प्रसन्न करने प्रयत्न करें। अपने आर्थिक शक्ति के अनुसार ही पूजा या आराधना पर खर्च करें। परन्तु यह हमेशा ध्यान रखे कि जीवन का मूल कर्म है. ईमानदारी और परिश्रम से कर्म करते रहे. ईश्वर पर विश्वास रखे धीरे-धीरे दुःख और असफलता के बादल छट जाएंगे और सुख का सूर्य उग जायेगा।

शनिदेव जी की आरती

अगर आप यह मानते है कि शनि दशा खराब होने की वजह से आपके कार्य में बाधा पड़ रही है तो शनिवार को शनिदेव की आरती सुबह पूजा-अर्चना के समय जरूर करें। इससे मन को शांति मिलेगी और निर्विघ्न कार्य सम्पन्न होने की सम्भावना बढ़ेगी। भगवान शनिदेव सबका कल्याण करें।

Shani Dev Aarti Image
Shani Dev Aarti Image | शनि देव आरती इमेज

चार भुजा तहि छाजै, गदा हस्त प्यारी । जय०
रवि नंदन गज वंदन, यम अग्रज देवा।
कष्ट न सो नर पाते, करते तब सेवा । जय०
तेज अपार तुम्हारा, स्वामी सहा नहीं जावे।
तुम से विमुख जगत में, सुख नहीं पावे । जय०
नमो नमः रविनन्दन सब ग्रह सिरताजा।
बंशीधर यश गावे रखियो प्रभु लाजा । जय०


Shanidev Ki Aarti

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी।। जय. ।।
श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी ।
नीलांबर धार नाथ गज की असवारी ।। जय. ।।
क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ।। जय.।।
मोदक मिष्ठान पान चढ़त है सुपारी।
लोहा टिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ।। जय.।।
देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण है तुम्हारी।। जय.।।

आशा करता हूँ यह लेख Shani Dev Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles