लड़ाई दंगा शायरी स्टेटस | Ladai Status in Hindi | Danga Shayari

Danga Hungama Ladai Shayari Status Quotes in Hindi – दंगा लड़ाई फ़साद हंगामा पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि इस आर्टिकल में जरूर पढ़े और शेयर करें.

दंगा क्यों होता है? दंगा कौन करता है? जब किसी राजनितिक पार्टी या किसी धर्म की अंधभक्ति या कट्टरता इंसान हृदय में बढ़ा लेता है. तो वह दंगे का रूप ले लेता है.

राजनितिक लाभ, धार्मिक लाभ के लिए ज्यादातर दंगे किये जाते है. डर दिखाकर धार्मिक नफ़रत फैलाने वाले लोग भी दंगे के कारण होते है. जिस धर्म गुरूओं में कट्टरता और सर्वोच्चता का अहंकार हो जाता है वो केवल नफरत ही फैलाते है. आम लोगो को शिक्षित और जागरूक होना चाहिए.

राजनीतिक स्वार्थ जब चरम पर पहुँच जाता है तो अक्सर बिपक्षी पार्टी दंगे का सहारा लेती है क्योंकि उसे सरकार में कमियाँ निकालनी होती है. नफरत फैलाने वाले लोगो, पार्टी , धर्म और धर्मगुरूओ से सावधान रहे.

इस पोस्ट में बेहतरीन दंगा शायरी, दंगा स्टेटस, लड़ाई स्टेटस, लड़ाई स्टेटस हिंदी, Danga Shayari in Hindi, Ladai Status in Hindi, Fasad Shayari in Hindi, Fasad Status in Hindi, Hungama Shayari Status, Ladai Shayari in Hindi, लड़ाई शायरी, फ़साद शायरी आदि दिए हुए हैं.

Danga Shayari

वतन की जो हालत बताने लगेंगे,
तो पत्थर भी आँसू बहाने लगेंगे,
कहीं भीड़ में खो गयी आदमियत
जिसे ढूँढने में जमाने लगेंगे.


दौलत ने अँधा कर दिया,
हवस ने नंगा कर दिया,
कुछ शरीफों ने मिल कर
फिर शहर में दंगा कर दिया.


लालच और घृणा से जो भर जाता है,
वो इंसान बिना सोचे दंगा कर जाता है.


दंगा शायरी

जब-जब दंगा होता है,
तब-तब हृदय रोता है,
गरीब-लाचार सब कुछ खोता है,
अमीर-बुद्धिजीवी चैन से सोता है.


राजनीति से ऐसे लोगो को हटाएँ,
जो देश में नफ़रत और दंगा भड़काएँ.


लोग टूट जाते है एक घर बनाने में,
तुम तरस नही खाते बस्तियाँ जलाने में.
बशीर बद्र


Ladai Status in Hindi

इंसान ही इंसान को डस रहा है,
सांप कोने में बैठा हँस रहा है.


सियासत को खून पीने की लत है,
बाकी मुल्क में सब खैरियत है.


इस दौरे सियासत का बस इतना फ़साना है,
बस्ती भी जलानी है, मातम भी मनाना है.


लड़ाई स्टेटस

मोहब्बत की राह पर सबको चलाना है,
जलती हुई दुनिया को दंगों से बचाना है.


सारे गुनाहों का इल्ज़ाम मेरे सर आया,
बुरा मैं उतना भी नही, जितना तूने बतलाया.


Ladai Shayari in Hindi

हर कोई यहाँ खुदा का बंदा होता है,
अक्सर सच ही नंगा होता है,
सियासी नफ़रत की हवाएँ जब चलती है,
तभी मेरे शहर में दंगा होता है.


ये दंगे क्यों होते है? सवाल बड़ा ही अजीब है,
फिर याद आया… चुनाव भी तो करीब है.


Ladai Status

बागबां ने यह अनोखा सितम ईजाद किया
आशियां फूक के पानी को बहुत याद किया
चकबस्त


कच्चे मकान जिनके जले थे फसाद में
अफसोस उनका नाम ही बलवाइयों में था
नईम ‘जज्बी’


Danga Fasad Shayari in Hindi

सामान तो गया था मगर घर भी ले गया
अब के फ़साद दिल से मेरे डर भी ले गया
साग़र आज़मी


गुज़रा था अपने शहर से रावन फ़साद का
ज़ालिम मोहब्बतों की कथाएँ भी ले गया
फ़ारूक़ अंजुम


बारूद के बदले हाथों में आ जाए किताब तो अच्छा हो
ऐ काश हमारी आँखों का इक्कीसवाँ ख़्वाब तो अच्छा हो
ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर


Danga Status in Hindi

बीज नफ़रत के जो बो रहा है
फल फ़सादों के भी वो खाएगा


देखोगे तो हर मोड़ पे मिल जाएँगी लाशें
ढूँढोगे तो इस शहर में क़ातिल न मिलेगा
मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद


मेरे वजूद से कम तेरी जान थोड़ी है
फ़साद तेरे मिरे दरमियान थोड़ी है
शुजा ख़ावर


Danga Shayari in Hindi

कोई धर्म, कोई ईश्वर नफ़रत नहीं सिखाता है,
धरती के ख़ुदाओं से तुम बचकर रहना.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles