संगति पर सुविचार | Company Quotes Shayari Status in Hindi

Company Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में संगति पर सुविचार शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं। इन्हें जरूर पढ़े।

Company Quotes in Hindi

हमारा चरित्र कितना ही दृढ़ हो,
पर उस पर संगति का असर
अवश्य होता है।
प्रेमचंद


जो जैसी संगति करता है
सो वैसा फल पाता हैं।
महात्मा गाँधी


मुझे बताइए आपके संगी-साथी कौन हैं
और मैं बता दूँगा कि आप कौन हैं?
गेटे


बुरे साथी हमें नरक में जाने के लिए
निमंत्रित और प्रलोभित करते हैं।
फील्डिंग


बुरी संगति की अपेक्षा
अकेला होना अधिक अच्छा है।
जॉर्ज वाशिंगटन


Company Status in Hindi

अगर अच्छे इंसानों की संगति ना मिले,
तो अच्छी किताबों को साथ रखना चाहिए।


लोग कहते है संगति का असर होता है,
मगर गुलाब के काँटों ने अब तक महकना नहीं सीखा।


संगति पर सुविचार

अच्छी संगति बुद्धि के
अन्धकार को मिटाती है।
भर्तृहरि


अकेले को दुःख झेलना होगा।
प्रसन्न होने के लिए तो दो
व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ती है।
ई. हब्बार्ड


किसका संग किया जाए? –
जिसमें “तू-मैं” का भाव न हो।
जुन्नुन


जब फाख्ता का कौओं से मिलन होता है
तो उसके पर श्वेत रह जाते हैं; किन्तु
हृदय काला हो जाता हैं।
जर्मन लोकोक्ति


यदि तुम सदैव उनके साथ रहोगे
जो लंगड़े हैं तो तुम भी लंगड़ाना
सीख जाओगे।
लैटिन लोकोक्ति


संगति पर दोहे

संगति सुमति न पावई, परे कुमति के बंध।
राखो मेलि कपूर में, हींग न होय सुगन्ध।।
बिहारी


संत ना छाडै संतई, जो कोटिक मिले असंत।
चन्दन भुवंगा बैठिया, तऊ सीतलता न तजंत।।
कबीरदास


रहिमन नीचन संग बसि, लगत कलंक न काहि।
दूध कलारिन हाथ लखि मद समुझहिं तब ताहि।।
रहीम


काजर की कोठरी में कैसहूं सयानो जाय।
एक लीक काजर की लागि है पै लागि है।।
कहावत


शठ सुधरहिं सतसंगति पाई।
पारस परसि कुधातु सुहाई।।
तुलसी


अच्छी संगति पर सुविचार अनमोल वचन

अच्छी संगति आपको ऊँचा उठा
भी सकती है। जबकि बुरी संगति आपकी
ऊंचाई को खत्म भी कर सकती है।


संगति विचारों को प्रभावित करती है,
हमारी संगति जितनी अच्छी होगी,
हमारे विचारों उतने ही सकारात्मक
और उच्चकोटि के होंगे।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles