Saikhom Mirabai Chanu Biography in Hindi – साईंखोम मीराबाई चानू एक भारतीय भारोत्तोलन ( Weightlifting ) खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने कम उम्र में ही कई अन्तराष्ट्रीय रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. 48 किलोग्राम की श्रेणी में 2014 से, चानू ने राष्ट्रमंडल खेलों में और विश्व चैंपियनशिप में कई मेडल जीते हैं. 2018 में भारत सरकार द्वारा, मीराबाई चानू ( Mirabai Chanu ) को पद्मश्री ( Padma Shri ) अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
मीराबाई चानू की संक्षिप्त जीवनी | Short biography of Meerabai Chanu
नाम – साईंखोम मीराबाई चानू ( Saikhom Mirabai Chanu )
जन्म – 8 अगस्त, 1994 ( उम्र 23 वर्ष )
जन्म स्थान – इम्फाल ईस्ट, मणिपुर, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
पेशा – खिलाड़ी
खेल – भारोत्तोलन ( Weightlifting )
पुरस्कार एवं सम्मान – पद्मश्री ( Padma Shri )
करियर और उपलब्धियां | Career and Achievements
- 2018 में, गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने भारत की तरफ से पहला गोल्ड मेडल जीता. मीराबाई चानू ने 48 कि.ग्रा कैटेगिरी में कुल 196 कि.ग्रा (स्नैच में 86 और क्लीन एंड जर्क में 110 कि.ग्रा) वजन उठाया.
- 2017 में, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं की 48 किलोग्राम वर्ग में कुल मिलाकर 1 9 4 किग्रा (85 किलो स्नैच और 109 किलोग्राम क्लीन एंड झटका) के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
- 2016 में, चानू ने महिलाओं की 48 किलोग्राम श्रेणी में रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया लेकिन वह अपने तीन प्रयासों में भार नही उठा पाई और कोई भी मेडल जीतने में नाकाम रहीं.
- 2014 में, मीराबाई चानू को पहली सफ़लता ग्लासगो के राष्ट्रमंडल खेलों में मिली जिसमें इन्होने 48 किलो वजन के वर्ग में “रजत पदक” जीता था.
इसे भी पढ़े –