Rumal ( Handkerchief ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में रूमाल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
रुमाल कपड़े का एक छोटा टुकड़ा होता है जिसे आसानी से जेब में रख सकते है. यह मुख्यतः सूती कपड़े ( Cotton Cloth ) का बनता है. घर से बाहर जाने पर जब कही कुछ खाते है और हाथ और मुंह को धुलते है तो पोछने की जरूरत पड़ती है.ऐसे में रूमाल ( Handkerchief ) बहुत उपयोगी होता है. गर्मी के मौसम में पसीने ( Sweat ) को पोछने का काम करते है. दुःख के क्षणों में आँखों से निकलने वाले आँसू को पोछने के काम में आता है. अगर जुकाम ( Cold ) हो जाएँ तो नाक पोछने के काम में आता है. गन्दा होने पर उसे साफ़ करके दुबारा इस्तेमाल कर सकते है.
Rumal Shayari

दो दिल मिलते है तो मच जाता है धमाल,
अक्सर जवानी में इश्क़ करता है कमाल,
जब बिछड़ते है, कोई नहीं देता है साथ
तब आँसुओं को संभालता है इक रूमाल।
चलते फिरते हुए महताब दिखाएँगे तुम्हें,
हमसे मिलना कभी पंजाब दिखाएँगे तुम्हें,
पूछते क्या हो कि रूमाल के पीछे क्या है
फिर किसी रोज ये सैलाब दिखाएँगे तुम्हें।
मैं अपने जेब में तेरे हाथ का
बना रूमाल रखना चाहता हूँ,
दिन रात रहता है ख्याल तेरा
ताउम्र ख्याल रखना चाहता हूँ.
Rumal Status

लिख दिया है नाम तेरा अपने रूमाल पर,
तू कह तो सीने से दे दूँ दिल निकाल कर.
रोते रोते रात भर आँखे हो गई लाल,
वो आकर के दे गए हाथों में रूमाल।
कोई नहीं समझ पायेगा दर्द किसी का,
कैसे पता चले, आँसुओं से गीला है जेब का रूमाल।
Rumal Quotes
जब प्रेम में अपने हुनर से
रूमाल पर गुलाब बनाते थे,
तो वह प्यार की निशानी बन
जाती है. आज कितना भी महंगा
तौफा दे दो उसमें वो बात नहीं होती है.
कितने अजीब लोग है
आँखों में आँसू देखकर सिर्फ
सवाल करते है. क्यों नहीं
पोछने के लिए रूमाल देते है?
Handkerchief Shayari in Hindi

अजीब सी हो गई है जिंदगी,
लगती है इक कहानी की तरह,
अब कौन रखता इश्क़ में
रूमाल एक निशानी की तरह.
मेरी किस्मत का फैसला
अब मुझसे करता सवाल है,
जिसे मैं जानता भी नहीं हूँ
उसने दिया मुझे रूमाल है.
Handkerchief Status in Hindi

तेरे मेरे प्यार का रिश्ता बड़ा ही पक्का है,
तेरी दी हुई रूमाल को संभाल कर रक्खा है.
ये इश्क़ भी बड़ा कमाल करती है,
दिल टूटने पर गीला रूमाल करती है.
साथ में अपने कुछ सवाल उठा लाया,
आज मैं उसका एक रूमाल उठा लाया।
Handkerchief Quotes in Hindi
जब तुम किसी को छोड़कर दूर जाना,
तो उसे गिफ्ट में रूमाल दे देना ताकि
आँखों के आंसुओं को तो सहारा मिल सके.
एक बात हमेशा याद रखना मेरे दोस्त,
कोई कितना भी अच्छा दोस्त क्यों ना हो
मगर वह अपना रूमाल तुम्हें नाक
पोछने के लिए नहीं देगा।
इश्क़ करने से पहले बाजार से
कुछ रूमाल खरीद लेना क्योंकि
दिल टूटने पर इक दुनिया उजड़ जाती है
आंसुओं को सहारा रूमाल ही देते है.
रूमाल पर शायरी

भीगे रूमाल अभी धोये नहीं,
वो समझते है हम रोये नहीं,
आँखों को देखती तो पता चलता
कि रात भर हम सोये नहीं।
सादगी भरी मुस्कान लाजवाब है,
तेरी सुंदरता और अदाएं कमाल है,
ऐसा लग रहा है मिल गया है कोई खजाना
जब से मिला मुझे तेरा रूमाल है.
रूमाल स्टेटस

दिलजले आशिकों का ख्याल रक्खा करो,
तुम भी अपनी जेब में इक रुमाल रक्खा करो.
दर्द छुपाने का हुनर कमाल का रखते है,
मुस्कुराती जेबों में अक्सर गीला रूमाल रखते है।
हजारों आ जाते है दिल दुखाने को,
कोई रूमाल नहीं देता आंसू सुखाने को.
रूमाल सुविचार
जिंदगी में दो रूमाल
बहुत ही खास होते है,
माँ के साड़ी का पल्लू
और पिता का गमछा।
Rumal Funny Shayari
मत सोचना तेरे यादों के सहारे
पूरी जिंदगी को हम बिता लेंगे,
जो गिफ्ट में रूमाल दिया है
उसे किसी और को देकर पटा लेंगे।
तुम्हें क्या लगा था
दिल टूटने पर रो-रो कर
खुद का बुरा हाल करेंगे,
एक बार पलट कर देख
जालिम जुखाम हुआ है जो
तेरे रूमाल से साफ़ करेंगे।
रूमाल शायरी
इस दुनिया में आये हो
तो जीना होगा हर हाल में,
किसी के आगे मत रोना
उसे संभाल के रखना रूमाल में.
अब लोगो के जेब में रूमाल नहीं,
अब अपने हुनर से करते कमाल नहीं,
दुनिया बड़ी बेईमान हो चुकी है
लोग गरीब है अब कंगाल नहीं।
हैंडकरचीफ शायरी इन हिंदी
तुम महँगी ब्रांड हो,
मैं माटी का लाल प्रिये,
तुम मॉल का महंगा दुपट्टा
मैं इक पुराना रूमाल प्रिये।
हैंडकरचीफ स्टेटस इन हिंदी
भरी महफ़िल में लोगो ने इल्जाम लगाया,
जब इक लड़की ने बेवजह रूमाल थमाया।
रूमाल रखने के बहुत से फायदें होते है. बहुत से लोग अपने साथ रूमाल लेकर चलते है. हैंडकरचीफ जब साफ़ और स्वच्छ होता है तभी उसका इस्तेमाल पब्लिक प्लेस पर कर पाते है. आजकल डिज़ाइनर रुमाल भी बाजार में बिकते है. बहुत से लोग इसे फैशन की तरह इस्तेमाल करते है. अगर आप एक बढ़ियाँ और डिज़ाइनर रूमाल ढूँढ़ रहते है तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जरूर ढूँढ़ना चाहिए।
आशा करता हूँ यह लेख Rumal ( Handkerchief ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- प्यार पर नारे | लव स्लोगन | Love Slogans in Hindi
- लव ऐटिटूड शायरी स्टेटस | Love Attitude Shayari Status Quotes in Hindi
- सच्चे प्यार की निशानी क्या है? | What is the sign of true love?
- लव लेटर शायरी । Love Letter Shayari Status Quotes in Hindi
- Love Yourself in Hindi | खुद से प्यार करना क्यों जरूरी है?
- ताला चाबी शायरी | Lock Key Shayari Status Quotes in Hindi