Romantic Love Shayari for Husband | पति के दिल को छूने वाली शायरी

रिश्ते बनते रहे, इतना ही बहुत हैं,
सब हँसते रहे, इतना ही बहुत हैं,
हर कोई हर वक्त, साथ नही रह सकता,
याद एक दुसरे को करते रहे…इतना ही बहुत हैं.


अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम के साथ !!!


उदास नही होना, क्योकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ.


कोई नही आएगा मेरी जिन्दगी में तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही हैं जिसका मैं वादा नही करती.


मंजर भी बेनूर था और
फिजायें भी बेरंग थी,
बस फिर तुम याद आये
और मौसम सुहान हो गया.


हर किसी को थोड़ी मोहलत मिल जाती है काम से,
मुझे थोड़ी सी भी मोहलत नही मिलती हैं तुम्हारे याद से.


आपकी बहुत याद आती है दूर जाने के बाद,
आपकी याद बहुत सताती हैं दूर जाने के बाद,
कुछ देखना नही चाहती ये निगाहें आपके सिवा
ये चाहत और बढ़ गयी दूर जाने के बाद.


आपको क्या बताएं कि कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ आपको और आप से ही दूर हैं हम.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles