Heaven Swarg Quotes Shayari Status in Hindi – इस अर्टिकल में स्वर्ग पर अनमोल विचार दिए हुए हैं. हर धर्म में स्वर्ग के बारे में कथाएँ और कहानी है. स्वर्ग प्रप्ति की इच्छा रखकर ही इंसान बुरे कार्यों को करने से डरता है. धर्म कार्यों में अपना मन लगाता है.
स्वर्ग की कल्पना इंसान को उनके धर्मों से मिली. स्वर्ग की कल्पना सत्य है या असत्य है. इसके बारें में प्रमाणिक रूप से कुछ नही कहा जा सकता है. मेरी समझ से जो मानते है स्वर्ग है तो उनके लिए स्वर्ग है और जो यह मानते है कि स्वर्ग नहीं है तो उनके लिए नहीं है. अच्छे कर्मों का फल सुख के रूप में मिलता है और इसी सुख को मैं स्वर्ग मानता हूँ. यह ब्रह्माण्ड विविध रहस्यों से भरा हुआ है जिसके बारें में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है.
Quotes on Heaven in Hindi

इस धरती की जिंदगी सबको प्यारी है,
स्वर्ग तो दिमाग की फिजूल खुमारी है.
इंसान अपने अच्छे कर्मों के द्वारा ही स्वर्ग का द्वार खोल सकता है. इंसान अपने अच्छे कर्मों से इस धरती पर भी स्वर्ग को ला सकता है.
स्वर्ग एक वास्तविक स्थान है. जितना अधिक हम इसके बारे में जानते हैं, उतना ही हमें इसकी आशा करनी चाहिए. जैसा कि मैंने अक्सर सुझाव दिया है, स्वर्ग तैयार लोगों के लिए एक तैयार जगह है. – डॉन पाइपर
स्वर्ग का अर्थ है ईश्वर के साथ एक होना. – कन्फ्यूशियस
यदि आप अपने जीवन में सही विकल्प चुन सकते है तो आप पृथ्वी पर स्वर्ग बनाने की क्षमता रखते हैं.
यदि स्वर्ग को बिना मरे नही देखा जा सकता है तो मैं ऐसे स्वर्ग को देखना ही नही चाहूंगा.
Heaven Shayari in Hindi

स्वर्ग कहाँ है मैंने पूछ खुदा से ख्वाब में,
धरती ही स्वर्ग है मिला मुझे जवाब में.
अरमान भरे बैठे है दिल में
पर कौन उठे? ये पूछो तो
जन्नत की तमन्ना है सबको
पर कौन मरे? ये पूछो तो.
Heaven Quotes in Hindi

यदि स्वर्ग केवल सुख का सागर है तो दुख के बिना यह सुख अर्थ हींन है.
क्या पता ईश्वर ने इस धरती को ही स्वर्ग बनाया हो और हम इसे किसी अन्य दुनिया में ढूंढते है या मरने के बाद पाने की वकालत करते है.
इंसान का स्वाभिमान मर जायेगा यदि स्वर्ग की तरह सोचने मात्र से सब कुछ मिल जाएगा.
प्रेम में हम जिस सुख-दुख का अनुभव करते है वो किसी स्वर्ग में प्राप्त नही हो सकता है इसलिए स्वर्ग में रहने के बजाय इस धरती पर रहना ज्यादा पसंद करूंगा.
मैंने सुना है स्वर्ग में सुख ही सुख है।यानी आपको सुख की चारदीवारी में कैद कर दिया जाता है। दुख के बिना स्वर्ग का सुख महत्वहीन प्रतीत होता है.
Heaven Quotes in English
Heaven is a real place. The more we know about it, the more we should anticipate it. As I have often suggested, Heaven is a prepared place for prepared people. – Don Piper
Joy is the serious business of heaven. – C. S. Lewis
Heaven means to be one with God. – Confucius
Earth has no sorrow that heaven cannot heal. – Thomas Moore
Swarg Quotes in Hindi

इस धरती के हर कण में ईश्वर है, यदि आप ऐसा मानते है तो इस धरती महत्ता स्वर्ग से कम कैसे हो सकती है?
यदि स्वर्ग मानव मस्तिष्क की कल्पना है तो आप अपने इच्छित अच्छे कार्य को करके स्वर्ग के समान सुख पा सकते है.
स्वर्ग का सुख तो इंसान के संतोष में ही छुपा है. जिसने सोच लिया कि जो प्राप्त है वो पर्याप्त है फिर उसे किस बात का दुःख हो सकता है.
जहां तुम्हारी इच्छाओ का अंत होता है वही से स्वर्ग की शुरूआत होती है.
हर जीव में ईश्वर है ऐसा मानकर सेवा करने वाले को सुख और स्वर्ग दोनों ही मिलते है.
स्वर्ग पर अनमोल विचार
न अपनों से खुला है न औरों से खुलता है स्वर्ग का दरवाजा तो माँ के पैरों से खुलता है.
यदि आप स्वर्ग पाने की कामने रखते है तो निश्चित ही आप अच्छे कर्म करेंगे क्योंकि स्वर्ग में केवल अच्छे लोगो को ही जाने दिया जाता है.
बिना मरे जन्नत की हकीकत का पता नही चल सकता है . यही कटु सत्य है.
इसे भी पढ़े –