Democracy Quotes Thoughts Shayari Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में लोकतंत्र पर सुविचार और अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
डेमोक्रेसी ( Democracy ) जिसे हिंदी में अर्थ लोकतंत्र, प्रजातंत्र, जनतंत्र आदि होता है. लोकतंत्र का अर्थ है जनता का शासन। ताकि जनता के सम्मान और अधिकारों की सुरक्षा हो सके. गरीबी को खत्म किया जा सके और सबको समान शिक्षा का अवसर मिल सके. लेकिन हकीकत में लोकतंत्र में इतना अधिक भ्रष्टाचार होता है कि जनता अपने ही नेता (प्रतिनिधि ) पर विश्वास नहीं कर पाती है. भ्रष्टाचार के कारण अमीर और अमीर हो रहे है. जबकि गरीब और गरीब होते जा रहे है.
Democracy Quotes in Hindi

लोकतंत्र, जनता की, जनता द्वारा,
जनता के लिए सरकार होती है.
अब्रहाम लिंकन
लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यह होती हैं कि
एक आम आदमी भी अपने अधिकार के द्वारा देश के
नेता को चुन सकता हैं और बड़े से बड़े नेता के सामने
चुनाव भी लड़ सकता हैं.
लोकतंत्र में सारी शक्तियां
एक व्यक्ति में निहित नहीं होती हैं
जिसके कारण कोई व्यक्ति सत्ता में आकर
तानाशाह नहीं बन सकता हैं.

कोई सदियों छले नाम लेकर अपने परिवार का ,
कोई ताज़ा-ताज़ा छलिया राष्ट्रधर्म सरकार का ,
कोई सबको चोर बताकर खुद ही राहजनी पर है ,
कोई रखे धरनों का पर्दा अपने भ्रष्टाचार पर !
वाणी पर पहरे गर्दन पर चाक़ू हैं ,
लोकतंत्र के सारे राजा डाकू हैं !
कुमार विश्वास
लोकतंत्र को इस प्रकार बनाया गया कि
भ्रष्टाचार और बेईमानी न हो लेकिन
सबसे अधिक भ्रष्टाचार और बेईमानी
उन्हीं देशों में है जहाँ लोकतंत्र हैं.
लोकतंत्र सिर्फ नाम का है,
हकीकत में जो अशिक्षित है और
जो गरीब है उन्हें न्याय मिलने में
कठिनाई होती हैं.
लोकतंत्र पर सुविचार

लोकतंत्र के पौधे का,
चाहे वह किसी भी किस्म का क्यों न हो
तनाशाही में पनपना संदेहास्पद है.
जयप्रकाश नरायण
प्रजातंत्र तब सफल है जब एक शिक्षित और
योग्य व्यक्ति शासक हो.
लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी
सभी अधिकारों की जननी है।
खेत से बढ़कर कोई फैक्टरी नहीं,
अनाज से बढ़कर कोई प्रोडक्ट नहीं,
किसान से बढ़कर कोई उद्यमी नहीं,
सरकार से बढ़कर कोई ठग नहीं,
लोकतंत्र से बढ़कर कोई भरम नहीं,
और कर्म से बढ़कर कोई धर्म नहीं।
लोकतंत्र का महापर्व
मतदान होता है।
प्रजातंत्र पर अनमोल वचन

जब संवाद होता है,
तब समाधान निकलता है।
संवाद से ही संभावनाओं का
विस्तार होता है। इसलिए
भारतीय लोकतंत्र में ज्ञान के
प्रवाह के साथ ही सूचना का
प्रवाह भी अविरल बहा और
निरंतर बह रहा है।
नरेंद्र मोदी
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए
ईमानदार व्यक्तियों को अथक परिश्रम
करना पड़ता है.
लोकतंत्र में सबसे बड़ा पद
एक नागरिक का होता हैं,
इसलिए किसी भी बड़े पद पर
बैठे नेता या अफसर से मत डरो
और अपनी आवाज उठाओ
सच्चाई के पक्ष मैं और झूठ के विरोध में।
लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का प्रथम
दायित्व जनता के समस्याओं का उचित
और जल्द से जल्द हल निकालना होता है।
लोकतंत्र में सत्ता का अहंकार
तानाशाही को जन्म देता है.
Quotes on Democracy in Hindi

प्रजातंत्र की सफलता तब है
जब इस भारत के आखिरी गाँव का
आदमी भी शिक्षित हो,
वो अपने मत का प्रयोग अपनी सूझ-बूझ
से करे न कि जाति-धर्म के आधार पर.
आदि काल में भी छल, बल और धन से
सत्ता को हासिल किया जाता था और
आज के समय में भी अधिकत्तर वहीं नेता है
जो छल, बल और धन का उचित प्रयोग
करना जानते हैं.
प्रजातंत्र नामक लोलीपॉप जनता को दिखाया जाता है
लेकिन वास्तव में इसे अमीर ही खाते हैं.
प्रजातंत्र में गरीबी के नाम पर वोट लिया जाता है
और दिखाने के लिए दो-चार गरीब को भी
नेता बनाया जाता है.
प्रजातंत्र से अच्छा तो वह राजतंत्र था
जिसमें राजा अपनी प्रजा से झूठे वादें
नहीं करते थे.
Democracy Thoughts in Hindi

प्रजातंत्र तब है जब
अमीर लोग नहीं,
बल्कि गरीब लोग शासक होते है.
अरस्तू
यदि जनता ही ईमानदार नहीं है
तो वो कैसे एक ईमानदार नेता चुन सकती है.
यहाँ प्रजातंत्र और लोकतंत्र की शक्तियाँ
महत्वहीन हो जाती हैं.
जिस देश में प्रजातंत्र है
वहाँ ईमानदार और योग्य नेताओं की
हमेशा कमी रहती हैं.
चाहे लोकतंत्र हो या राजतन्त्र,
गरीब और अशिक्षित लोगो का
हमेशा शोषण हुआ है.
लोकतंत्र में ऐसे क़ानून बनाने में
हमेशा कठिनाई होती हैं जो नेताओ के
बुरे कार्यों को उजागर कर दें.
Democracy Shayari in Hindi

शिक्षा होगी एक समान
तभी बनेगा देश महान,
दुखी रहे मजदूर किसान
लोकतंत्र का है यह अपमान।
प्रजातंत्र में प्रजा को
लूटे ये कैसी सरकार है,
लाठी गोली ईश्वर अल्लाह
ये सारे हथियार हैं.
न कोई प्रजा है,
न कोई तंत्र है
यह आदमी के
खिलाफ आदमी का
खुला-सा षडयंत्र है.
डेमोक्रेसी कोट्स इन हिंदी

जैसे मैं गुलाम नहीं होता,
वैसे ही मैं मालिक नहीं होता।
यह लोकतंत्र के बारे में मेरे विचार
को व्यक्त करता है।
अब्राहम लिंकन
प्रजातंत्र की शक्ति प्रजा में होती हैं
यदि वह अपनी शक्ति का प्रयोग कर
शिक्षित, ईमानदार और योग्य नेता को चुनता हैं
तभी प्रजातंत्र की जीत होती हैं.
विधायिका खुलेआम खरीदी जा रही है,
न्यायपलिका तमाशा देख रही है,
खबरपालिका उस तमाशे को नमक-मिर्च
लगाकर बेच रही है और सुना है कि
हम मजबूत लोकतंत्र है.
जिसे सत्य की नहीं,
सत्ता की भूख है वह
हमेशा लोकतंत्र पर छुपकर
वार करता रहेगा।
चुनाव जीतने के बाद
सत्ता पाने वाले अक्सर
भूल जाते है कि लोकतंत्र की
असली ताकत जनता में होती है.
Democracy Quotations in Hindi

राजनीतिक लोकतंत्र तब तक नहीं टिक सकता
जब तक कि उसके आधार पर सामाजिक लोकतंत्र न हो।
सामाजिक लोकतंत्र का क्या अर्थ है?
इसका अर्थ है जीवन का एक तरीका जो स्वतंत्रता,
समानता और बंधुत्व को जीवन के सिद्धांतों के रूप में
मान्यता देता है।
बी आर अंबेडकर
लोकतंत्र तब तक सफल नहीं हो सकता
जब तक कि अपनी पसंद को व्यक्त करने वाले
बुद्धिमानी से चुनने के लिए तैयार न हों।
इसलिए लोकतंत्र की असली सुरक्षा शिक्षा है।
फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट
लोकतंत्र समाजवाद का मार्ग है।
काल मार्क्स
लोकतंत्र और संविधान को
मजबूत बनाने के लिए हर
व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए
क्योंकि यह आम आदमी को
सम्मान से जीने का अधिकार देता है.
एक सुनियोजित अर्थव्यवस्था में
साम्यवाद या मार्क्सवाद नहीं,
बल्कि प्रतिनिधि लोकतंत्र और
सामाजिक न्याय होता है।
फिदेल कास्त्रो
प्रजातंत्र पर सुविचार
नाटक जारी है
रंगमंच है ये प्रजातन्त्र का
नेता ही बने हैं
बेहतरीन अभिनेता
आम आदमी को तो बस
ताली बजानी है.
जनता प्रजातंत्र की माँ है,
तो अफ़सर उसका बाप.
प्रजातंत्र मे संविधान सर्वोपरि है,
इसका सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है.
लोकतंत्र में नेता जनता से
इतना वादा कर देते हैं कि
बाद में उन्हें जनता की नजरों में
सच साबित कर पाना बड़ा ही
मुश्किल होता हैं.
अराजकता बढ़ती आबादी से नहीं,
लोकतांत्रिक मूल्यों की बर्बादी से उपजती है.
लोकतंत्र पर व्यंग
लोकतंत्र में हर कोई चोर का चाकू
बनने को तैयार है,
नेता किसको बनना है हर कोई डाकू
बनने को तैयार है.
सुव्यवस्थित तरीके से दुर्व्यवस्था
फैलाने को ही लोकतंत्र कहा जाता है.
डॉ. अनिल चौबे
लोकतंत्र में लोग गायब है,
तंत्र नेताओं और अमीरों के लिए
दिन-रात काम कर रहा है.
लोकतंत्र में जनता का शोषण
ही नेताओं का पोषण होता है.
आशा करता हूँ यह लेख Democracy Quotes Thoughts Shayari Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –