Puja Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन पूजा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
स्नान करके ईश्वर के सामने हाथ जोड़कर उन्हें हृदय से नमन करना पूजा कहलाता है. पूजा के दौरान कुछ लोग मन्त्रों का उच्चारण करते है तो कुछ लोग ईश्वर का नाम लेकर अपने हृदय की इच्छाओं को बताते है और उम्मीद रखते है कि ईश्वर उनकी इच्छाओं को जल्द से जल्द पूरा करेंगे. विभिन्न धर्म में पूजा और आराधना (भगवान की स्तुति) करने के विभिन्न तरीके है.
Puja Shayari in Hindi
पत्थर की पूजा कर बैठे हम नादान थे,
तुम्हारी हर आदत और बेवफाई से अनजान थे,
तुम्ही ने बना दिया है हमे बेजान मूर्ति
वरना हम भी पहले किसी महफ़िल की जान थे.
पत्थर के मंदिर, पत्थर के भगवान,
पत्थर को पूजता, पत्थर सा इंसान.
चोट लगे और फूल जाये उसे सूजा कहते है,
ईश्वर का ध्यान हाथ जोड़कर करो तो उसे पूजा कहते है.
Puja Status in Hindi
माँ-बाप की सेवा न करो सको तो ईश्वर की सेवा का क्या फायदा,
माँ-बाप को खुश ना रख सको तो मंदिर के पूजा का क्या फायदा.
उत्तम कर्म करने से सुख-सम्पत्ति-समृद्धि मिलती है,
पूजा करने से अध्यात्मिक बल और मन को शान्ति मिलती है.
हाथ जोड़कर पूजा करो तो ईश्वर मिलते है,
हाथ खोलकर दुआ करो तो खुदा मिलते है.
Puja Quotes in Hindi
लोग सुबह स्नान करके साफ़-सफाई से पूजा करते है,
अगर मन ही साफ़ न हो तो ऐसे पूजा का क्या फायदा है.
अगर आप पूजा का फल प्राप्त करना चाहते है तो
ईश्वर को मंदिर में नही अपने हृदय में बसायें.
इसे भी पढ़े –
- Good Morning Image Motivational Thoughts in Hindi | गुड मोर्निंग इमेज मोटिवेशनल थॉट्स
- Happy Chhath Puja Images in Hindi | छठ पूजा इमेज फ़ोटो
- छठ पूजा शायरी | Chhath Puja Shayari
- छठ पूजा की पूरी जानकारी | Chhath Puja
- अगरबत्ती शायरी | Agarbatti (Incense Stick) Shayari Status Quotes in Hindi