छठ पूजा शायरी | Chhath Puja Shayari

Chhath Puja Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन छठ पूजा शायरी दी गयी हैं. इन शायरी को छठ के शुभ अवसर पर अपनों के साथ जरूर शेयर करें. भगवान सूर्य की कृपा सदा सब पर बनी रहें.

छठी मैया के भक्तों को छठ की हार्दिक शुभकामनाएँ. माँ कृपा सभी पर बनी रहे और सबको सुख-शांति-समृद्धि का वर मिले. छठ का त्यौहार बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं. छठ का त्यौहार जो मनाते है. उनके लिए यह दिवाली से बड़ा त्यौहार होता हैं. छठ का त्यौहार लगभग पूरे भारत में मनाया जाता हैं.

इस अर्तिकल में बेहतरीन छठ शायरी, छठ पूजा शायरी 2021, छठ पूजा शायरी स्टेटस, छठ पर्व का स्टेटस, Chhath Puja 2021 Shayari, Chhath Puja Image Shayari, Chaiti Chhath Puja Shayari, Chhath Puja Image Shayari Hindi, Chhath Puja Shayari Status, Fb Status Chhath Puja, Chhath Parab Ka Status, Chhath Shayari आदि दिए हुए हैं.

छठ पूजा शायरी | Chhath Puja Shayari

शक्ति ईश्वरीय प्राणियों में हो प्रवाहमान,
आसुरी प्रवृतियाँ सदैव डरती रहें।
भगवान सूर्य का आशीष रहे शीश पर
छठि मइया सबका भण्डार भरती रहें।।
– कविता तिवारी


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाल हर दिन लायें खुशियाँ अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
छठ पूजा 2021 को हम सब करें वेलकम.
Happy Chhath


छठ का आज है पावन त्यौहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाना तुम प्रसाद.
हैप्पी छठ पूजा


Chhath Puja Shayari in Hindi

है महत्व जिस धर्म का उसके अनुमोदन का पर्व है छठ
पावन मन की श्रद्धा,ऊर्जा संवेदन का पर्व है छठ
निर्विकार निर्जल व्रत पूजा,पूर्ण करे हर मंशा को
सूर्य देव की उपासना का अभिवादन का पर्व है छठ
अनामिका जैन अम्बर


साथ घोड़ो के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आयें आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहार.
हैप्पी छठ


आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
Happy Chhath Puja


FB Status Chhath Puja

छठ पूजा आयें बनके उजाला,
खुल जाएँ आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
हैप्पी छठ


पूरे एक साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूमधाम से मनाया है.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


छठ पूजा शायरी इन हिंदी

Chhath Puja 2021Shayari | Chhath Shayari in Hindi | Chhathi Maiya Shayari | Chhaath Puja Shayari Status

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए,
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएँ,
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं.
पूरे परिवार सहित आपको छठ की शुभकामना


खुशियों का त्यौहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान.
हैप्पी छठ पूजा


Chhath Puja Image Shayari Hindi

कोई दुःख न हो,
कोई गम न हो,
कोई आँख भी नम न हो,
कोई दिल किसी का तोड़े न,
कोई साथ किसी का छोड़े न,
बस प्यार का दरिया हो,
काश छठ पूजा ऐसा हो.
Happy Chhath


निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें,
हैप्पी छठ


Chaiti Chhath Puja Shayari

एक खूबसूरती…!
एक ताजगी…!
एक सपना….!
एक सचाई…!
एक कल्पना…!
एक अहसास…!
एक आस्था…!
एक विश्वास…!
ये है छठ की शुरुआत,
Happy Chhath


गेहूँ का ठेकुआ, चावल के लड्डू ,
खीर, अन्नानास, निम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
बाटें घर-घर लड्डू.
जय छठी मैया
Happy Chhath Puja


Chhath Puja Quotes in Hindi

चढ़ते सूरज को प्रणाम करने वाली दुनिया में
भारत ही है जहॉं ढल रहे सूर्य को भी कृतज्ञ-अर्घ्य
देने की परंपरा है। आज संध्या जल में खड़े होकर
अस्ताचलगामी सूर्य से मंगल-कामना कर रहे
सभी व्रतियों का सौभाग्य अचल रहे.
अनुष्ठान का अभीष्ट सब तक पहुँचे
तथा समस्त सदिच्छाएँ पूर्ण हों। जय हो.
आप सभी को संध्या अर्घ्य की ढेर सारी शुभकामनाएँ
– कुमार विश्वास


Chhath Puja Message in Bhojpuri

आपन परब “छठ” काल नहाय-खाय से शुरू हो गइल बा।
रऊआ सभन लोग के दऊरा भर शुभकामना।
छठी मईया सभन पर आपन किरिपा बनइलें रखीं आ
आपन असीरबाद से सगरो अंगना-दुअरा अँजोर करीं।
आजू खरना के दिने माई के दसो अंगुरी ज़ोर के
आ रऊनी सभन व्रती लोगन के खूब सारा शुभकामना
कुमार विश्वास


छठी मैया शायरी

Chhath Puja 2021 Shayari | छठ पूजा शायरी | Chhathi Shayari | Chhaath Puja Shayari in Hindi | Chhath 2021

छठी मैया पूर्ण करें आपकी हर मनोकामना,
हृदय से हम दे रहे है आपको यही शुभकामना.
Happy Chhath


छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएँ,
तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएँ.
जय हो छठी मैया की
हैप्पी छठ


Chhath Puja 2021 Shayari

मंदिर की घंटी , आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार
हैप्पी छठ पूजा


सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
Happy Chhath Puja 2021


Chhath Puja Shayari Status

Chhath Puja Shayari | Chhath Shayari | Chhathi Ma Shayari | Chhaath Puja Status in Hindi| Chhath Quotes in Hindi

सत्य, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
हैप्पी छठ पूजा


छठ का त्योहार आया है,
खुशियाँ ही खुशियाँ लाया है,
धन-धान्य से भरा रहे खेत खलिहान,
सूर्य के प्रकाश से सब जगमगाया है.
छठ पूजा की शुभकामनाएँ


इसे भी पढ़े –

Latest Articles