Agarbatti (Incense Stick) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में अगरबत्ती शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
जब ईश्वर की पूजा-आराधना करते है तो वहाँ साफ़-सफाई का विशेष ध्यान देते है और इसके साथ-साथ आस-पास के वातावरण को सुगन्धित करते है. इसके लिए घी के दीये, कपूर, अगरबत्ती आदि का इस्तेमाल किया जाता है. अगरबत्ती जलाने से ईश्वर प्रसन्न नहीं होते है लेकिन उसके ख़ुश्बू से मनुष्य का हृदय जरूर प्रसन्न हो जाता है. आत्मा भी तो ईश्वर का अंश है. पहले आत्मा को प्रसन्न करें फिर परमात्मा जल्द ही प्रसन्न हो जायेंगे।
Agarbatti Shayari

ईश्वर के आगे शीश झुकाएं,
पूजा-आरती की थाल सजाएं,
ख़ुश्बू के लिए अगरबत्ती भी जलाएं
पर विचारों में भी शुद्धता लाएं।
अगरबत्ती जलाने से
भाग्य बदलता नहीं है,
किस्मत के भरोसे रहने से
दोस्त, घर चलता नहीं है.

धूप अगरबत्ती की तरह जलता रहूँगा,
सत्य के मार्ग पर हरदम चलता रहूँगा,
दुनिया भले निकाले मुझमे हजारों कमियाँ
पर मैं अपने अच्छे कर्मों से महकता रहूँगा।
Agarbatti Status

जिंदगी अच्छी अगरबत्ती जैसी होनी चाहिए,
भले जले कम लेकिन महक ज्यादा होनी चाहिए।
अगरबत्ती सी है जिंदगी,
महकती है मगर जल-जलकर।
Agarbatti Quotes

ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए
हृदय शुद्ध होना चाहिए,
फूल चढ़ाने और अगरबत्ती जलाने
से ईश्वर प्रसन्न नहीं होते है.
पत्नी और बच्चे ऑनलाइन
शॉपिंग कर रहे हैं, और बाप
दुकान पर अगरबत्ती जला कर
ग्राहक का इंतज़ार कर रहा है.
फूँक मारने से दिया बुझ सकता है,
मगर अगरबत्ती नहीं, जो मंहकता है
उसे कोई बुझा नहीं सकता, जो जलता
है वो खुद बुझ जाता है.
Incense Stick Shayari in Hindi

इंसान एक दिन तू भी
अपनो के हाथों जलाया जाएगा,
क्या उससे पहले अगरबत्ती
की तरह ख़ुश्बू फैलाएगा?
कुछ इस तरह से हमने
खुद को महका रखा है,
तेरी हर पुरानी यादों को
अगरबत्ती सा लहका रखा है.
कोई चढ़ाता फूल मालाएं,
तो कोई नहला देता प्रभु को जल की धार से,
कोई लगाता सैकड़ों अगरबत्ती,
तो कोई प्रभु को तृप्त करता छप्पन भोग के पान से
मगर फिर भी किसी को होते नहीं प्रभु के दर्शन क्योंकि
भरे नहीं है ऐसे सभी लोग त्याग और समर्पण के अरमान से.
Incense Stick Status in Hindi
पहले सकारात्मक विचारों से हृदय को सजायेंगे,
फिर ईश्वर के आगे धूप-अगरबत्ती को जलायेंगे।
जिस मीडिया को जनता के लिए मोमबत्ती होना चाहिए,
अक्सर वह सत्ता के लिए अगरबत्ती हो जाता है… !!!
जिंदगी जलती हुई अगरबत्ती की तरह है,
देखो तो सिर्फ धुंआ… महसूस करो तो ख़ुश्बू।
Incense Stick Quotes in Hindi
उदासी अगरबत्ती की तरह होती है,
जो धीरे-धीरे सुलगती रहती है,
ख़ुशी फुलझड़ी की तरह होती है,
जो जल्द ही बुझ जाती है.
जीवन में किसी को रूलाकर हवन भी
करवाओगे तो कोई फायदा नहीं और
रोज किसी एक इंसान को हंसा दिया
तो आपको अगरबत्ती भी जलाने की
जरूरत नहीं।
अंदर की आंच अधिक तो नहीं थी,
बस एक जलती हुई अगरबत्ती थी,
जो धीमे-धीमे सुलगती रही और
एक दुनिया अंदर ही अंदर जल कर
राख हो गयी.
Agarbatti Funny Jokes
अगरबत्ती दो प्रकार की होती है –
एक भगवान के लिए और दूसरी मच्छर के लिए
तकलीफ ये है कि भगवान आते नहीं और
मच्छर जाते नहीं।
कुछ लोग कितनी आसानी से
बातों से ही आग कैसे लगा देते है…
.
.
.
मुझे तो अगरबत्ती जलाने में भी
4 माचिस की तीलियाँ जलानी पड़ती है.
अगरबत्ती शायरी
जब देख लिए इस दुनिया में
इंसानों के कई-कई रूप,
तो अच्छे लगने लगे मुझे
मिटटी के मूरत, अगरबत्ती और धूप.
तेरी नफरत की आगे में भी
मैं अगरबत्ती सा जलूँगा,
कि ख़ाक होता जाऊँगा और
ख़ुश्बू बिखेरता चलूँगा।
अगरबत्ती स्टेटस
अगरबत्ती की तरह हमेंशा ख़ुश्बू ही दूंगा तुझे,
तू अपनी अदाओं से चाहे जितना जला ले मुझे।
माना कि ना जल कर गुजर जाएगी जिंदगी,
मगर अगरबत्ती के जल जाने में ही है जिंदगी।
अगरबत्ती पर सुविचार
अजीब तरह के लिए है इस दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते है
और ख़ुश्बू अपने पसंद की तय करते है.
किसी भी पार्टी के चमचे ना बने
वरना, जिंदगी घटिया अगरबत्ती की तरह
मंहकेगी कम और सुलगेगी ज्यादा।
जिनके आत्मविश्वास टूट जाते है,
जिनसे अपने ही रूप जाते है,
वो 10 रुपये डब्बे के अगरबत्ती में से
2 अगरबत्ती ईश्वर के आगे जलाकर
खुद के अंदर आत्मविश्वास पैदा करता है.
कि कोई उसके साथ है. सब अच्छा होगा।
Agarbatti Slogan in Hindi
घर को मंदिर बनाएं,
सुगंध ऐसी जो सबको भाएँ।
अगरबत्ती की शक्ति,
करे ईश्वर की भक्ति।
कुछ लोग सोचते है कि फूल चढ़ाना, अगरबत्ती जलाना, कपूर जलाना आदि फ़िजूलखर्ची है और इससे ईश्वर कहाँ प्रसन्न होते है. तो आपको मैं बता दूँ कि फूल और अगरबत्ती का व्यवसाय लाखों लोगो को रोजगार देता है. आप मंदिर में कुछ फूल चढ़ाकर और अगरबत्ती जलाकर लाखों घरों के चूल्हों में आग जला रहे है.
अगर आप नकारात्मक दृष्टि से किसी भी चीज को देखेंगे तो उसमें कुछ ना कुछ बुराईयाँ निकल ही आएँगी। आप सकारात्म सोचे या नकारात्मक सोचे पर अपने विचारों को किसी पर ना थोपे। क्योंकि इंसान वही करता जिसमें उसकी प्रसन्नता होती है.
आशा करता हूँ यह लेख Agarbatti (Incense Stick) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- पूजा पर शायरी | Puja Shayari Status Quotes in Hindi
- बिज़नस शायरी | Business Shayari
- विद्यार्थियों के लिए अनमोल विचार | Thoughts in Hindi for Students
- बेस्ट पति पत्नी जोक्स