वृद्धावस्था पर कविता | Poem on Old Age in Hindi

Poem on Old Age in Hindi – इस लेख में वृद्धावस्था पर कविता, हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर पर कविता आदि दिए हुए हैं। इन्हें जरुर पढ़े।

Poem on Old Age in Hindi

जिम्मेदारियों के बोझ धीरे-धीरे
कन्धों से उतरने लगे हैं,
चेहरे की झुर्रियां सच कहती हैं
बुढ़ापे की ओर बढ़ने लगे हैं।

बीमारी ने ऐसे जकड़ लिया
कि रोज दवा खाने लगे है,
कुछ सालों की बची है जिंदगी
अपनों को बताने लगे है।

भगवान के भजन को
सुबह-शाम गुनगुनाने लगे हैं,
दान-पुण्य करने के लिए
रोज मंदिर जाने लगे हैं।

आपसी झगड़ों को
प्यार से निपटाने लगे हैं,
अपने जिंदगी के तजुर्बों से
सबको समझाने लगे हैं।

टाइम से सोना-उठना
समय के साथ चलने लगे हैं,
स्वस्थ्य रहने के लिए
सुबह-शाम टहलने लगे हैं।

शरीर में कमजोरी के एहसास
अक्सर थकान लाने लगे हैं,
खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए
खाना उबालकर खाने लगे हैं।

जिंदगी का आखिरी वक़्त
तन्हाई में बिताने लगे है,
बच्चों को इतना पढ़ा दिया
वो विदेश में कमाने लगे है।

मौत से नहीं डरता मैं,
बोझ बनने से डरने लगे हैं,
घुमते-फिरते मौत हो जाएँ
यही प्रार्थना करने लगे हैं।

जिम्मेदारियों के बोझ धीरे-धीरे
कन्धों से उतरने लगे हैं,
चेहरे की झुर्रियां सच कहती हैं
बुढ़ापे की ओर बढ़ने लगे हैं।
– दुनियाहैगोल


वृद्धावस्था पर कविता

इक उम्मीद के
किरण की
हर हारे को
जरूरत है,
बचपन, जवानी
और बुढ़ापा
सभी को
सहारे की जरूरत है।

घर में
कोई परेशानी हो
तो अपने तजुर्बों से
हल देते है,
बुजुर्ग घर पर
बोझ नहीं होते है
युवाओं को नई दिशा
और बेहतर
कल देते हैं।

माना तुम
पढ़े-लिखे हो,
कमाते खूब
ज्यादा हो,
पर अनुभव
आज भी तुम्हें
उनसे कम है,
रिश्तें संभालना
उनसे सीखों
क्योंकि उनके
व्यवहार में सच्चाई
और बातों में दम हैं।

जब जिम्मेदारियों का
बोझ बढ़ता है,
तो पैसा कमाने के
साथ-साथ अपनों का
दिल भी जीतना पड़ता है,
घर के बुजुर्गों को
क्या तकलीफ है,
उनके कहें बिना
इसे समझना
सीखना पड़ता है।

बुजुर्गों के साथ
कुछ वक़्त बिताओगे,
गाँव-शहर की
दो चार बाते बताओगे,
उनके साथ रहकर
दोस्ती बढ़ाओगे,
उनके काम में
अपना हाथ बटाओगे,
तो उनके तकलीफ
को भी समझ जाओगे।

इक उम्मीद के
किरण की
हर हारे को
जरूरत है,
बचपन, जवानी
और बुढ़ापा
सभी को
सहारे की जरूरत है।
– दुनियाहैगोल


संयुक्त परिवार (Joint Family) धीरे-धीरे टूटकर एकल परिवार (Single Family) बन रहता हैं। एकल परिवार में सबसे बड़ी समस्या यह हैं कि बुजुर्गों की देखभाल करने वाला कोई नहीं रहता हैं। बच्चे नौकरी की तलाश में अपने बीबी और बच्चों के साथ बाहर चले जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जो एकल परिवार हैं। बुजुर्गों को छोड़कर बेटे, बीबी और बच्चों के साथ शहर में कमाने चले जाते हैं। शहरी क्षेत्रों में जो एकल परिवार हैं उनके बच्चे विदेश या किसी बड़े शहर में परिवार के साथ कमाने चले जाते हैं। जो बुजुर्गों के साथ रहते हैं अक्सर किसी मनमुटाव या झगड़े की वजह से रिश्ते अच्छे नहीं होते हैं। ऐसे में बुजुर्गों की देखभाल करने वाला कोई नहीं होता हैं। जीवन में आगे बढ़ने के साथ-साथ बुजुर्गों की देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी हैं। उसे दिल से निभाने की हमेशा कोशिश करनी चाहिए।

एक बार मैंने अखबार में पढ़ा था कि एक शहर में एक बुजुर्ग महिला किसी फ्लैट में रहती थी। उसका बेटा विदेश में कमाता था। उस बुजुर्ग माँ की मौत हो गई और किसी को कोई खबर नहीं। कई दिनों बाद शव सड़ने पर जब बदबू आने लगी तब पड़ोसियों को पता चला और उन्होंने पुलिस को बुलाया। कई बार ऐसी खबरे आती है कि अकेलेपन की वजह से बुजुर्ग डिप्रेसन में चले जाते हैं। कई बार अवसाद इतना बढ़ जाता है कि अपनी जान भी लेने की कोशिश करते हैं। हालात जैसे भी हो घर के बुजुर्गों और बुजुर्ग माता-पिता का ख्याल रखना चाहिए। आप खूब तरक्की करिये लेकिन उनकी सेवा को अपना कर्तव्य समझिये।

बेरोजगारी और अच्छी कमाई न हो पाने की वजह से भी बहुत से लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता का साथ छोड़ देते हैं। लेकिन उन लोगो को सोचना चाहिए कि यदि उनके बच्चे बड़े होकर उनके साथ ऐसा करेंगे तो उन्हें कैसा लगेगा? उनका हाल-चाल पूछते रहिये। उन्हें हर सम्भव मदत करते रहिये। कोई गिल-सिकवा हो उसे भूल जाइये। क्योंकि यह जीवन कर्मों की खेती हैं। हम जैसा बोते हैं वैसा ही काटना पड़ता हैं। अगर हम अपने बुजुर्गों की सेवा नहीं करेंगे तो हम सेवा पाने का अधिकार खो देंगे।

इन कविताओं को लिखने का मूल भाव यही हैं कि हम अपने बुजुर्गों की सेवा करें। उनका सम्मान करें। उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करें। उनके बातों को सुने और समझने का प्रयास करें। एक बच्चे को जितनी जरूरत माता-पिता की होती हैं। उतनी ही जरूरत एक बुजुर्ग माँ-बाप को अपने बेटे की होती हैं।

आशा करता हूँ यह लेख वृद्धावस्था पर कविता (Poem on Old Age in Hindi) और बुजुर्गों पर कविता (Poem on Elders in Hindi) दिए हुए हैं। इन्हें जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles