World Elder Abuse Awareness Day Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है.
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस प्रति वर्ष 15 जून को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य दुनिया के बुजुर्गों की भलाई और पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल पर अधिक ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करना है. जैसे सबको सम्मान से जीने का अधिकार है, वैसे ही बुजुर्गों को भी सम्मान से जीवन जीने का अधिकार है. उनकी देखभाल करना परिवार और समाज का दायित्व है.
World Elder Abuse Awareness Day Shayari in Hindi
बुजुर्गों की भी अजीब कहानी है,
ना खाने की रोटी, आँखों में बस पानी है,
शरीर के हाथों हारे ये मन के जवान है,
घर में बुजुर्ग जरूरी है क्योंकि ये भगवान है.
बुजुर्गों का आशीर्वाद जाया कहाँ होता है,
ठंडक वहाँ भी होती है, सूखे पेड़ का साया जहाँ होता है.
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारी गुनाहो का खाता
तो माँ-बाप के सेवा जमानत बनेगी।
World Elder Abuse Awareness Day Status in Hindi
बुजुर्गों के दिल में दबकर रह जाते है कई किस्से,
इस जमाने के अकेलेपन में आखिर कहे भी किससे।
वो घर, घर नहीं रहता
जहाँ कोई बुजुर्ग नहीं रहता।
निकाल फेंकती है दहलीज के बाहर,
बढ़ती उम्र मुई सगी नहीं किसी की.
कुछ इस तरह खूबसूरत मेरी शाम हो गई,
कुछ बुजुर्गों से कल जो राम राम हो गई.
World Elder Abuse Awareness Day Quotes in Hindi
चेहरे की चमक और दमक पर मत जाना
घर के बुजुर्ग अगर मुस्कुराते मिले
तो समझ लेना कि आशियाना अमीरो का है.
चलना यहां आसान नहीं अब
हर कदम पर तक रहा हूँ मैं,
अपने है शामिल मिटाने में मुझको
आखों में सबकी खटक रहा हूँ मैं.
बुजुर्ग नींव होते है परिवार की,
इनसे ही रौनक है घर के हर दीवार की,
वे नहीं मांगते कोई कीमती उपहार
जन्नत मिल जाती है उन्हें
अगर मिल जाए थोड़ा सा प्यार।
World Elder Abuse Awareness Day Slogan in Hindi
बुजुर्ग अब कहाँ पूछे जाते है,
सिर्फ तस्वीरों में पूजे जाते है.
घर के बुजुर्गों का ख्याल रखना,
तजुर्बे जिंदगी में बहुत काम आते है.
नौजवान इस बात पर थोड़ा ध्यान दें,
अपने बुजुर्गों को समय और सम्मान दें.
इसे भी पढ़े –
- Awareness Quotes in Hindi | जागरूकता पर अनमोल विचार
- बड़े बुजुर्गों की कहावत | Proverbs and Saying by Old and Elders
- एड्स दिवस पर स्लोगन | Aids Awareness Slogans in Hindi
- World Autism Awareness Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस
- International Picnic Day Shayari Status Quotes in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस शायरी स्टेटस कोट्स