पटाखा शायरी स्टेटस कोट्स | Patakha Shayari Status Quotes in Hindi

Diwali Patakha Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में दिवाली पटाखा पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

पटाखा एक प्रकार का वस्तु होता है जिसमें आग लगाने पर आवाज करके फूटता है. इसमें बारूद भरा हुआ होता है. पटाखा फोड़ते वक्त पटाखा फोड़ने वाले को उचित दूरी पर रहना चाहिए. बाजार में सबसे अधिक पटाखे दिवाली के त्यौहार में बेचे जाते है. दिवाली पटाखों के बिना कुछ सूना-सा और कुछ अधूरा-सा लगता है.

क्या आपको पता है कि बाजार में कितने प्रकार के और कौन-कौन से पटाखे बेचे जाते है. आइयें कुछ पटाखों के नाम आपको बताते है – फुलझड़ी, अनार, रौशनी, चिटपटी, रंगीन माचिस, चिंगारी, चकरी, रॉकेट, सुतली बम, हंटर, बांगोला आदि नाम से पटाखे बेचे जाते है. पटाखों से पर्यावरण प्रदूषण होता है. दिवाली पर पटाखों का कम से कम प्रयोग करें.

कुछ बच्चे दुसरे बच्चों को दिखाने के लिए एक हाथ में पटाखा पकड़ते है और आग लगाकर उसे दूर फेक देते है. इस तरह वो खुद को हिम्मती समझते है. ऐसा करना खतरनाक होता है. बच्चे हो या बड़े हो ऐसा करने से बचे. कई बार गलती पटाखा हाथ में ही फूट जाता है. ज्यादा घाव लगने पर अस्पताल तक लोग पहुँच जाते है. इसलिए घर के लोगो को बच्चों पर ख़ास ध्यान रखना चाहिए. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

Patakha Shayari in Hindi

Patakha Shayari in Hindi
Patakha Shayari Image in Hindi

वो दिखती फुलझड़ी सी पर पटाखा है,
मेरे दिल में करती रोज धमाका है.


पटाखे को इस तरह से कभी ना जलायें,
कि स्वयं ही जल जायें और जोर-जोर से चिल्लायें.


दिवाली को कुछ इस तरह से मनाते है,
बिना पटाखों के खूब शोर मचाते है,
दिख जायें कोई कम उम्र की लड़की
तो उसे आंटी-आंटी कहकर बुलाते है.


Patakha Status in Hindi

Patakha Status in Hindi
Patakha Status Image in Hindi

कृपा इस दिवाली पटाखें ना छोड़े,
और किसी को पटा-के भी ना छोड़े.


उसे दिवाली का पटाखा पसंद है,
मुझे मेरे गली की फुलझड़ी पसंद है.


Patakha Quotes in Hindi

Patakha Quotes in Hindi
Patakha Quotes Image in Hindi

बिना पानी के होली,
बिना पटाखों के दिवाली,
मनाने के लिए अपील करने
वालों को बिना सीट के साइकिल
पर बैठा देना चाहिए.


दिवाली की रात लड़कियाँ पटाखा लगती है,
आग हमारे दिल में लगती है पर आवाज नही होती है.


किसी पटाका को पटाखा क्या भेजे तोफे में,
इसलिए आप को केवल दिवाली की मिठाई भेजी है.


पटाखा शायरी

दिवाली पटाखा के साथ मनायें,
या फुलझड़ी के साथ मनायें,
पर यह हमेशा ध्यान रहे
सावधानी-सुरक्षा के साथ मनायें.


जो लड़कियाँ खुद को पटाखा समझती हो,
कृपया दिवाली में वो आग से दूरी बनाकर रहे.


मैं कैसे दिवाली मनाऊं यारों,
मेरा तो पटाखा ही मुझसे नाराज है.


Patakha Shayari in English

Wo Dikhti Fuljhadi Si Par Patakha Hai,
Mere Dil Me Karati Roj Dhamaka Hai.


Ghate Ke Is Safar Me Munafa Ho Tum,
Machis Sa Hai Dil Mera Patakha Ho Tum.


Diwali Ke Shubh Awasar Par Patakha Kam Jalayen,
Koi Khoobsurat Patakha Dekhkar Apna Dil Bahlayen.


Diwali Patakha Shayari in Hindi

जो लोग दिवाली पर पटाखे न फोड़ने का ज्ञान देते है,
वही लोग नये साल पर नाच-नाच कर पटाखे फोड़ते है.


जब लड़की एक नजर देखती है,
तो दिल चकरी की तरह नाचने लगता है,
जब लड़की देखकर मुस्कुरा देती है,
तो दिल रॉकेट की तरह उड़ जाता है.


बीत गई दिवाली मचा लिया तुमने शोर,
ढेर सारे फोड़े पटाखे, गंदा कर दिया हर गली मोड़.


Diwali Patakha Status in Hindi

लड़की को पटाका इसलिए बोला जाता है,
क्योंकि दोनों ही आवाज बहुत करती है.


दिवाली पर पटाखा अकेले-अकेले फोड़ने में
मजा नही आता है इसलिए मिलकर फोड़ना चाहिए.


दिवाली पर इन्सान जितना पटाखे जलाता है,
काश उसका आधा नफरत जला दे तो ये धरती स्वर्ग बन जाएँ.


Crackers Quotes

Crackers may Look Beautiful when burned,
But what they result in, is dreadful.


Stop Brusting Crackers and Start
Burning Ego and Evil inside you.


Cracker Shayari in Hindi

घाटे के इस सफर में मुनाफा हो तुम,
माचिस सा है दिल मेरा पटाखा हो तुम.


दिवाली के शुभ अवसर पर पटाखा कम जलाएं,
कोई खूबसूरत पटाखा देखकर अपना दिल बहलाएं.


Firecracker Shayari in Hindi

हिन्दुस्तान में झंडे को पताका कहते है,
बारूदी आतिशी को पटाखा कहते है,
सिर से पाँव तक सजी कन्या को पटाका कहते है.


दिल का दिया कब से जलाया है,
हमने खुद को सिर्फ तेरे लिए सजाया है,
चकरी की तरह घूमा हूँ तेरे खातिर
अनार की तरह सब कुछ तुझपे लुटाया है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles