पगली स्टेटस | Pagli Status in Hindi

Pagli Status in Hindi – इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन पगली स्टेटस दिए हुए है और कुछ मिले-जुले बेहतरीन स्टेटस दिए हुए हैं. आशा करता हूँ कि आपको पसंद आयेंगे. इन्हें आप अपना फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप स्टेटस बन सकते हैं.

बेस्ट पगली स्टेटस | Pagli Status in Hindi

सुन पगली, ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,
देखता सबको है पर ढूंढता सिर्फ तुमको है.


DP मत देख पगली,
दिल देख दिल, ब्रांडेड है.
Pagli Status in Hindi for Facebook


सुन पगली जब तू चलती है तो जमाना रूक जाता है,
लेकिन मैं जब चलता हूँ तो जमाना झुक जाता है.
Pagli Status in Hindi for Whatsapp


दरवाजा छोटा ही रहने दो अपने मकान का,
जो झुक के आ गया समझो वही अपना हैं.


दोस्त ऐसे बनाओ जो दिल की बात ऐसे समझ ले,
जैसे डॉक्टर की लिखाई को मेडिकल स्टोर वाला समझता हैं.


वो बोली तुम मेरी गली क्यूं नहीं आते,
मैं कहा पगली रोजाना ससुराल जाना ठीक नहीं.
Pagli Status


पगली तेरी पसंद ही इतनी सड़ी है,
इसलिए तू मेरे साथ नहीं खड़ी हैं.
Hindi Pagli Status

New Pagli Status


मुझे तेरा साथ जिन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है… तब तक जिंदगी चाहिए.


मिट्टी के दिए सा है ये तन,
तेल खत्म, खेल खत्म.


मेरी आँखों में झाँक के तो देख पगली,
कैसे-कैसे प्लान बना के बैठा हूँ तुझे पाने के लिए.


पगली तो सिर्फ स्टेटस देख,
प्यार तो अपने आप हो जाएगा.
Pagli Status 2018


सॉरी पगली, तू तो लेट हो गई,
तेरी चक्कर में तेरी सहेली सेट हो गई.
New Pagli Status 2018


जिन्दगी में इतनी गलतियाँ ना करो
कि पेन्सिल से पहले रबर गिस जाए !!
और रबर को इतना मत घिसो की
जिन्दगी का पेज ही फट जाए !!


पास नहीं हो फिर भी तुमसे प्यार करते है,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं.


अब मौत से कह दो कि नाराजगी खत्म कर ले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम जिन्दा थे.


#पगली जितनी तेरे शरीर में हड्डिया है,
उससे ज्यादा तो कॉलेज में सेट मुझसे लड़किया है.
Pagli Status Love


औकात की क्या बात करती है #Pagli
हम तो उनमें से है जो शराफ़त भी बड़ी बदमाशी से करते है.


सुन पगली जितने तेरे पास Lover है,
उससे ज्यादा मेर पास Mobile Cover है.
Pagli Status in Hindi New 2018


जिन्दगी में उस इंसान को मत खोना,
जो गुस्सा करके फिर खुद तुम्हारे पास आये.


भरोसा बार-बार नही कर सकते हैं,
पर माफ़ तो बार-बार कर सकते हैं.


शुक्रिया तेरा… मुझे नजरअंदाज करने का…
वो भी उस वक्त जब मुझे तेरी हद से ज्यादा जरूरत थी.


किस्मत में रात की नींद नहीं तो क्या हुआ,
जब मौत आएगी तो जी भर के सो लेंगे.


मैं जो सबका दिल रखता हूँ,
सुन पगली, मैं भी एक दिल रखता हूँ.
Oye Pagli Status in Hindi


सुन पगली, जब भी खूबसूरती पर घमंड होने लगे,
तो अपना आधार कार्ड वाल फोटो देख लेना.


ऐ पगली, मुझसे पंगा सोच समझ कर लेना,
मैं #Cute हूँ पर #Mute नहीं.
पगली स्टेटस


जो मजा सोने में है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं.


मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजार थे.


सुना है दिल से याद करो तो खुदा भी आ जाता है,
हमने तो तुम्हें साँसों में बसाया फिर भी अकेले हैं.


मुहब्बत की कोई तस्वीर नही होती यारों, जो तुम देख लोगे
एक अहसास है, जो चुपके से दिल में दस्तक देता है.


इतना प्यार तो मैं खुद से भी नहीं किया,
जितना प्यार मुझे तुमसे हो गया है.


प्यार कोई गुनाह नहीं जो हम छिपाएंगे,
हमने चाहा है आपको, हम तो हजारो को बतायेंगे.


वो मुझे भूल गयी, इसका मतलब ये
नहीं कि वो मुझसे प्यार नहीं करती
.
.
हो सकता है कि वो
बादाम नहीं खाती हो.


जिस घर में माँ की कद्र नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles