National Stock Exchange (of India) – NSE in hindi – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) मुंबई में स्थित भारत का अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है. NSE को 1992 में देश में पहली डिम्यूट्यूलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज ( Demutualized Electronic Exchange ) के रूप में स्थापित किया गया था.
Interesting Facts about National Stock Exchange – NSE in Hindi | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बारें में रोचक जानकारियाँ
- भारतीय पूंजी बाजार में पारदर्शिता लाने के लिए भारत सरकार के इशारे पर प्रमुख भारतीय वित्तीय संस्थानों के एक समूह द्वारा एनएसई की स्थापना की गई थी.
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का कुल बाजार पूंजीकरण यूएस $ 1.41 खरब से अधिक है, जिससे यह मार्च 2016 तक दुनिया का 12 वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बन गया है.
- कारोबार के लिहाज से यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.
- एनएसई में 2500 वीएसएटी और 3000 लीज लाइनें हैं जो पूरे भारत में 2000 से अधिक शहरों में फैली हैं.
- भारतीय अर्थव्यवस्था / जीडीपी का लगभग 4% भारत में स्टॉक एक्सचेंजों से प्राप्त होता है.
National Stock Exchange – NSE के प्रमुख घरेलू निवेशक
- भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India )
- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India )
- आईएफसीआई लिमिटेड ( IFCI Limited )
- आईडीएफसी लिमिटेड ( IDFC Limited)
- स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( Stock Holding Corporation of India Limited )
National Stock Exchange – NSE के प्रमुख वैश्विक निवेशक
- गैगिल एफडीआई लिमिटेड ( Gagil FDI Limited )
- जीएस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड ( GS Strategic Investments Limited )
- एसएआईएफ II एसई इनवेस्टमेंट्स मॉरीशस लिमिटेड ( SAIF II SE Investments Mauritius Limited )
- एरंडा इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई लिमिटेड ( Aranda Investments (Mauritius) Pte Limited )
- पीआई ऑपर्च्यूनिटीज फंड आई ( PI Opportunities Fund I )
इसे भी पढ़े –