BSE – Bombay Stock Exchange in Hindi – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एशिया का सबसे पुराना ‘शेयर बाजार ( Share Market or Share Bazar )’ हैं. भारतीय पूँजी बाजार के विकास में इस बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( Bombay Stock Exchange ) की व्यापक भूमिका रही हैं और इसका सूचकांक पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. शुरूआती दिनों में 22 स्टॉक ब्रोकर्स ( Stock Brokers ) मुंबई के टाउन हाल के सामने बरगद के पेड़ की नीचे इकट्ठा होकर इस कार्य को शुरू किया था और फिर बाद में दलालों की बढ़ती संख्या की वजह से 1874 में दलाल स्ट्रीट चले गये. 1875 को एक अधिकारिक संगठन “The Native Share & Stock Brokers Association (मूल निवासी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन) ” के नाम से जाना गया.
Interesting Facts About Bombay Stock Exchange | बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज रोचक जानकारियाँ
- बीएसई में लगभग 4700 से अधिक कंपनियां सूचीबध्द हैं जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार बनाती हैं.
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत ( India ) और एशिया ( Asia ) का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज हैं. इसकी स्थापना 9 जुलाई 1875 में हुई थी.
- भारत को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार ( International Financial Market ) में उच्च स्थान दिलाने में BSE (बीएसई) की मुख्य भूमिका हैं.
- भारत के प्रथम स्टॉक एक्सचेंज को ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सिक्युरिटीज कांट्रेक्ट रेग्युलेशन एक्ट 1956’ के तहत स्थाई मान्यता मिली है.
- वर्ष 2002 में स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई का नाम बदल कर “बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज – बीएसई” कर दिया गया.
- भारत की अधिक्तर बड़ी कम्पनी पूँजी जुटाने के लिए Bombay Stock Exchange की सेवा लेती ही हैं.
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स ( BSE Sensex ) देश की अर्थतंत्र और वित्त बाजार की गतिविधियों को प्रतिबिंबित करता हैं.
- बीएसई आनलाईन ट्रेडिंग ( BSE-Online Trading ) के माध्यम से 1995 में ओटोमेटेड ट्रेडिंग सिस्टम का श्री गणेश किया गया और 1997 में यह ऑनलाइन ट्रेडिंग पूरे भारत में फ़ैल गया.
- एक्सचेंज में `ट्रेडिंग राइटस ( Trading Rights )‘ और `ओनरशिप राइटस (Ownership Rights)‘ एक दूसरे से अलग है. निवेशकों के हितों पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं.
- 1980 में, S&P BSE Sensex Index का विकास हुआ, जिससे BSE को एक्सचेंज के समग्र प्रदर्शन को मापा जाता हैं.
- BSE – Bombay Stock Exchange दुनिया का 11वां सबसे बड़ा Stock Exchange हैं.
Important role of BSE – Bombay Stock Exchange | बीएसई – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की महत्वपूर्ण भूमिका
BSE ने अनेक क्षेत्रो में अग्रणी भूमिका निभाई हैं जो इसके ख्याति में चार-चाँद लगा देता हैं.
- भारत का First Stock Exchange जिसने इक्विटी डेरीवेटिव्स (Equity Derivatives) शुरू किया.
- भारत का First Stock Exchange जिसने फ्री प्लोट इंडेक्स ( Free Plot Index ) शुरू किया.
- भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज जिसने यूएस डॉलर आधारित सेंसेक्स प्रस्तुत किया.
- इंटरनेट ट्रेडिंग प्लेटफार्म ( Internet Trading Platform ) स्थापित करने वाल भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज हैं.
- सर्वेलंस, क्लियरिंग और सेटलमेंट के लिए ISO प्रमाणपत्र हासिल करनेवाला देश का पहला एक्सचेंज है.
- फाइनेंशियल ट्रेनिंग ( Financial Training ) के लिए अलग विशेष सुविधा की व्यवस्था करने वाला पहला एक्सचेंज हैं.