NRI ( Non Resident Indian ) Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में प्रवासी भारतीय दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज आदि दिए हुए है.
प्रवासी भारतीय दिवस ( Pravasi Bharatiya Divas ) प्रतिवर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है. 9 जनवरी, 1915 को महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस आये थे. भारत में इस दिवस को मनाने की शुरूआत वर्ष 2003 से हुई. पहला प्रवासी भारतीय दिवस ( Non Resident Indian ) 9 जनवरी 2003 को नई दिल्ली में आयोजित हुआ. इस दिवस की कल्पना सर्वप्रथम स्वर्गीय लक्ष्मीमल सिंघवी ने की थी.

NRI Day Shayari in Hindi

दुनिया में कहीं भी रहते है,
एक भारतीय के रूप में पहचान होती है,
गर्व करता हूँ भारतीय संस्कृति पर
क्योंकि यहाँ यही हमारी शान होती है.
प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी राहों पर चले पथिक लक्ष्य के साथ,
मगर सफलता ले गई दूर पकड़ कर हाथ.
प्रवासी भारतीय दिवस 2022
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहा रहू जहाँ में याद रहे तू
पहुंचू मैं जहां भी मेरी बुनियाद रहे तू
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
प्रवासी भारतीय दिवस 2022
NRI Day Status in Hindi

विदेश जाकर इंसान खूब पैसे कमाता है,
पर देश छोड़ने का दर्द मिट नहीं पाता है.
प्रवासी भारतीय दिवस 2022
अपने हृदय में भारत को रखता हूँ,
दूसरे मुल्क में भी यह गर्व से कहता हूँ.
Happy NRI Day 2022
सभी प्रवासी भारतीय भाई और बहनों को
“प्रवासी भारतीय दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं।
NRI Day Quotes in Hindi

जब विदेश में एक भारतीय
दूसरे भारतीय से गले मिलता है,
तो ऐसा लगता है जैसे वर्षों बिछड़े
किसी अपने से मिल रहा हूँ.
प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत से बाहर रह रहे सभी भारतीय
देश की सांस्कृतिक, आर्थिक व सामुदायिक
विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.
उन सभी भाई-बहनों को प्रवासी भारतीय दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं।
NRI Day Message in Hindi
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ.
प्रवासी भारतीय दिवस की शुभकामनाएं
प्रवासी भारतीयों ने भारत की संस्कृति को
विदेश में जिन्दा रखने का काम किया है.
प्रवासी भारतीय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं
NRI Day Wishes in Hindi
मेरे यार आये हो अपने वतन से,
कि आती है मिट्टी की खुश्बू बदन से.
प्रवासी भारतीय दिवस 2022
प्रवासी भारतीय अपने हुनर से विदेशों में अपनी पहचान बना रहे है. इसके साथ-साथ भारत के शैक्षिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है. कुछ प्रवासी भारतीय के बारें में बात करेंगे जिनके बारें में सभी जानना चाहिए और यह गर्व की बात है.
दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कम्पनी Google के CEO भारतीय मूल के सुंदर पिचाई है इनका जन्म मदुरै, तमिलनाडु, भारत में हुआ. वर्तमान समय में ये अमेरिका के नागरिक है. दुनिया की सबसे Software कंपनी Microsoft के CEO सत्या नडेला है. इनका जन्म हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में हुआ. वर्तमान समय में ये अमेरिका के नागरिक है. लक्ष्मी निवास मित्तल ( Lakshmi Niwas Mittal ), अमर्त्य सेन ( Amartya Sen ), कल्पना चावला ( Kalpana Chawla ), इंद्रा नूई ( Indra Nooyi ), सबीर भाटिया ( Sabeer Bhatia ) और अन्य ऐसे कई नाम है जिन पर भारतीयों को गर्व है.
आशा करता हूँ यह लेख NRI Day Shayari Status Quotes Wishes Message आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –