Nimbu Pani ( Shikanji ) Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में नींबू पानी ( शिकंजी ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
गर्मी के मौसम में जब बाहर से काम करके घर पर आते है. थोड़ा-सा आराम करने के बाद ज्यादातर लोग नींबू-पानी पीना पसंद करते है. क्योंकि इससे शरीर की थकान और पानी की कमी दूर हो जाती है. अगर आप चाहते है कि नीम्बू-पानी का स्वाद बढ़ जाएँ तो एक गिलास खूब ठंडा पानी ले उसमें एक पूरा नींबू निचोड़ दे और स्वाद अनुसार चीनी और नमक मिला ले.
नींबू-पानी आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है. बोतल में बंद जो कोल्ड-ड्रिंक आते है. उनमें स्वाद होता है… आपको अच्छा भी लगता है… लेकिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. नींबू में विटामिन-सी मिलता है. जो शरीर को स्वस्थ्य रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Nimbu Pani Shayari in Hindi
गर्मी के दिनों में अगर
आप नींबू-पानी पी रहे है,
तो आप शहर में रहकर भी
देशी जिंदगी जी रहे है.
मैं तेरा नींबू पानी
तू मेरी रसना,
आई लव यू जान
तुम अपना ख्याल रखना।
पढ़-लिखकर, जानकार होकर भी
हम सब नादान हुए जा रहे है,
नींबू-पानी पीने के अनेकों फायदें है
फिर भी कोल्ड ड्रिंक पिए जा रहे है.
Nimbu Pani Status in Hindi
माँ के हाथों का बना नींबू पानी का स्वाद,
मई और जून के महीने में आता है बड़ा याद.
जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे,
तो लोग नीम्बू समझकर निचोड़ देंगे।
इस तरह उसने मेरे दिल में जगह बना लिया,
गर्मी से परेशान था, उसने नींबू पानी पिला दिया।
Nimbu Pani Quotes in Hindi
सुनो गौर से “कोल्ड-ड्रिंक” वालो,
बुरी नजर ना “नींबू-पानी” डालो,
चाहे जितना “कोल्ड-ड्रिंक” अच्छा हो
पर सबसे आगे होगा “नींबू-पानी”
हमने पिया है… तुम भी पियो।
समझदार व्यक्ति को जब भी
अवसर रुपी नींबू मिलता है तो
वह थोड़ा पानी, थोड़ा चीनी और
थोड़ा नमक मिलाकर शर्बत बना
लेता है जो नींबू के खाने का मजा
बढ़ा देता है.
गर्मी में जब दूध वाली चाय
पीने का मन ना करे,
तो अलसी स्वाद नींबू वाली
चाय में ही आता है.
Nimbu Pani Jokes in Hindi
एक नींबू 5 रूपये का तो
100 नींबू 500 रूपये का हुआ…
.
.
.
फिर ये सौ नींबू की शक्ति वाल
विम बार 20 रुपये में कैसे आ रहा है…
.
.
.
कुछ तो भगवान से डरो – टीवी पर झूठ बोलने वालों।
नींबू पानी शायरी
अभी कुछ करने की बारी है,
मेरे जीवन में संघर्ष जारी है,
गर्मी की तपती धूप थका ना दे
इसलिए नींबू पानी पीने की तैयारी है.
विदेशी बनने की दौड़ में
देशीपन थोड़ा बचा लो,
कोल्ड ड्रिंक पिलाने से अच्छा है
नींबू पानी पिला दो.
Shikanji Shayari in Hindi
शिकंजी बनाने के लिए ठंडा पानी, नींबू, पीसी हुई चीनी, काला नमक, जीरा पाउडर और नमक का इस्तेमाल किया जाता है. अपने स्वाद अनुसार उचित मात्रा में डाल ले. घर पर जब बच्चे कोल्ड-ड्रिंक की जिद करें तो उन्हें शिकंजी पिलाये। कोल्ड-ड्रिंक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. जबकि घर का बना शिकंजी स्वाद से भरपूर और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी होता है.
सूरज के फायर में भी
शरीर को कर दे कूल,
गर्मी के मौसम में
शिकंजी पीना मत जाना भूल.
गर्मी में जिन लोगो का बार-बार
दिमाग गरम हो जाएँ, खूब गुस्सा आएं,
वो बेवजह का रायता फैलाएं इससे पहले
उन्हें एकदम ठंडी शिकंजी जरूर पिलाएं।
Shikanji Status in Hindi
जिंदगी में खुशियां तो सबको पसंद आती है,
मैं तो गम को भी शिकंजी समझकर पी जाता हूँ.
जो सोचते है शिकंजी कैसे बनाया जाएँ,
उनके लिए बनाना बड़ा मुश्किल हो जाता है.
Shikanji Quotes in Hindi
कुछ लोग इतने कंजूस होते है
कि गर्मी में प्यास लगी हुई है.
फिर भी शिकंजी के दूकान के
पास खड़े होकर सोचते है कि
नींबू-पानी देकर लूट ले रहा है.
जिंदगी में शीतलता रखिये जल सी,
जिंदगी में मिठास रखिये मधु सी,
जिंदगी में ताजगी रखिये शिकंजी सी,
जिंदगी में प्यार रखिये माँ सी.
गर्मी का मौसम आते ही नीम्बू और पानी का महत्व काफी बढ़ जाता है. गर्मी में सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पानी पीते है और नींबू में कई स्वास्थ्यवर्धक विटामिन और तत्व पाए जाते है इसलिए लोग इसे अपने आहार में मुख्य स्थान देते है. बहुत से लोग खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए नीम्बू का भी प्रयोग करते है.
आशा करता हूँ यह लेख Nimbu Pani ( Shikanji ) Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –