Mind Blowing Shayari Status in Hindi | माइंड ब्लोविंग शायरी स्टेटस

Mind Blowing Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस अर्टिकल में बेहतरीन माइंड ब्लोविंग शायरी, दिमाग शायरी, माइंड ब्लोविंग स्टेटस दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े और शेयर करें.

Mind Shayari

दिल से मोहब्बत करके दिमाग मत लगाना,
गैरों की बातों में आकर रिश्ते में आग मत लगाना.


इश्क़ जब होता है तो दिमाग का दही बन जाता है,
खराब से खराब लड़का भी सही बन जाता है.


दिमाग से नही दिल से सोचते है,
जब से आप से मोहब्बत हुई,
हर तरफ फायदा ही नजर आता है
ये अलग बात है तुम मेरी भी हुई.


Creative Mind Shayari

दूर-दूर जहाँ तक जाता है नजर,
मुझे सिर्फ़ तू ही तू आता है नजर.


आ भी जाओ जिन्दगी गम है,
तुम नही हो तो हर ख़ुशी कम है.


जो बेवफ़ा है वही शायर बन रहे है,
किसी और के दर्द को अपना बता रहे है.


जिस कदर उसकी कदर की,
उस कदर बेकदर हुए हम.


बड़ा ही प्यार घाव है,
जिसका नाम लगाव है.


Mind Blowing Status in Hindi

तू याद रख या न रख,
तू याद है, ये याद रख.


अब कौन रोज-रोज खुदा ढूँढे,
जिसको न मिले वही ढूँढे.


आधा चाँद, आधा इश्क़… आधी सी बंदगी है,
मेरी हो और मेरे नही… कैसी यह जिन्दगी है.


Mind Shayari | Mind Blowing Shayari | Mind blowing Status in Hindi | Mind Shayari in Hindi

Mind Blowing Shayari

मोहब्बत की बेबसी आज कुछ इस कदर देखी,
उसने तस्वीर तो जलाई पर राख नही फेकी.


लाखों करो गुजारिश, लाखो दो हवाले
बदल ही जाते है आखिर बदलने वाले.


कितना मुश्किल सवाल पूछा है,
आज उसने मेरा हाल पूछा है.


जब भी जख्म तेरे यादों के भरने लगते है,
किसी बहाने हम तुम्हें याद करने लगते है,
हर अजनबी चेहरा पहचाना दिखाई देता है,
जब ही हम तेरी गली से गुजरने लगते है.


Mind Fresh Shayari

तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है,
तू चल, तेरे वजूद की
समय को तलाश है.


आती है मुझे जब याद तेरी
तस्वीर निहारा करता हूँ,
रातों को मैं तारे गिन-गिनकर
ये वक्त गुज़ारा करता हूँ.


उम्मीद हमें कभी भी छोड़ कर नही जाती,
बस हम ही उसे छोड़ देते है.


कभी बेपनाह बरस पड़ी
कभी गम सी है,
यह बारिश भी
कुछ-कुछ तुम सी है.


माना कि औरों के मुकाबले
कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुद गिरता-सम्भलता रहा
किसी को गिराया नहीं मैंने.


माइंड ब्लोविंग शायरी

तू मेरे बिना ही खुश है
तो शिकायत कैसी,
अब मैं तुझे खुश भी ना देखूँ
तो मेरी मोहब्बत कैसी.


ख्वाहिशों के बोझ में
तू क्या-क्या कर रहा है,
इतना तो जीना भी नहीं
जितना कि तू मर रहा है.


Mind Shayari | Mind Blowing Shayari | Mind blowing Status in Hindi | Mind Shayari in Hindi

वो मेरा नहीं फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है.


दिमाग शायरी

रात की मुट्ठी में सवेरा भी है,
शर्त है कि पहले जी भर के अँधेरा तो देख.


देखे तुझे जमाना हो गया मगर चाहत नहीं बदली,
तुमने जिद नही बदली मैने आदत नहीं बदली.


कुछ कह गये, कुछ सह गये,
कुछ कहते कहते रह गये,
इस छुपने छुपाने के खेल में
जाने कितने रिश्ते डह गये.


पत्थर में खुदा है, पत्थर खुदा नहीं
खुदा दिल में ही है, कोई गुमशुदा नहीं
गौर कर, इसे वीरानों में ढूढने वाले
तू ही है जुदा इस से, ये तुझसे जुदा नही.


Mind Blowing Status

कुछ होश नहीं रहता, कुछ ध्यान नही रहता,
इंसान मोहब्बत में… इंसान नहीं रहता.


रोज तारों की नुमाइश में खलल पड़ता है,
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है.
– राहत इन्दौरी


बहुत ही खराब है मेरे हालात,
बुरा मान जाते है लोग हर बात.


प्यार में यूँ लफ्जों का इस्तेमाल न कर,
मैं आँखों से भी सुन लूँगा, तू नजरों से बयान तो कर.


माइंड ब्लोविंग स्टेटस

खोने के नाम से दुनिया डर जाती है,
इसलिए सारी उम्मीदें मर जाती है.


तू साथ ना सही, पर हमेशा रहेगी
एक वजह तुझे बेवजह चाहने की.


जो हर किसी पर मर जाएँ,
वो मर ही जाएँ तो अच्छा है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles