राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी | National Youth Day Shayari Status Quotes in Hindi

National Youth Day Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

भारत में स्वामी विवेकानंद की जयंती को प्रतिवर्ष 12 जनवरी को “राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day ) ” के रूप में मनाया जाता है. स्वामी जी का जीवन युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा प्रेरणा स्त्रोत है. देश के युवा जिस भी क्षेत्र में कार्य करे. वहाँ कुछ ऐसा करें कि देश का नाम हो और देश की समस्याओं का हल निकले।

National Youth Day Shayari in Hindi

National Youth Day Shayari in Hindi
National Youth Day Shayari in Hindi | राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी | नेशनल यूथ डे शायरी इन हिंदी

जिंदगी में जैसा हीरो चुनोगे,
वैसी ही ख्वाहिश और चाह होगी,
विवेकानंद को हृदय में बसाओगे तो
जीवन की मुश्किलों में भी राह होगी।
राष्ट्रीय युवा दिवस 2022


जन्म लेते वक़्त हर कोई रोता है,
जीवन में कुछ-ना-कुछ हर कोई खोता है,
सफलता के बुलंदियों पर वही युवा चढ़ता है
जिसमें रिस्क लेने का साहस होता है.
National Youth Day 2022


त्याग और परिश्रम की मूरत है हर युवा,
तरक्की की बदलती सूरत है हर युवा,
खुद की ताकत पहचान ले अगर हर युवा
तो उज्ज्वल भविष्य की जरूरत है हर युवा।
राष्ट्रीय युवा दिवस 2022


National Youth Day Status in Hindi

National Youth Day Status in Hindi
National Youth Day Status in Hindi | नेशनल यूथ डे स्टेटस इन हिंदी | राष्ट्रीय युवा दिवस स्टेटस

युवा जब संघर्ष की आग में तपता है,
तब एक दिन सूर्य बनकर चमकता है.
National Youth Day 2022


जिंदगी की चुनौतियों से ठनती है तो ठन जाएँ,
जवानी में कुछ ऐसा करो कि इक कहानी बन जाएँ।
युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


तू जिन्दा है तो जिंदगी की जीत पर यकीन कर,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर.
शैलेंद्र


National Youth Day Quotes in Hindi

National Youth Day Quotes in Hindi
National Youth Day Quotes in Hindi | नेशनल यूथ डे कोट्स इन हिंदी | राष्ट्रीय युवा दिवस पर अनमोल विचार

युवा अपने लक्ष्य को पाने के
लिए आज प्रयास नहीं करेगा तो
वह दिन-प्रतिदिन कमजोर होता जाएगा
और उसे लगेगा कि सब कुछ उसके
खिलाफ और विरूद्ध है.


हर युवा में इतना ताकत और साहस होता है
कि वह दुनिया की हर मुसीबत से अकेले लड़ जाएँ,
लेकिन उसके आस-पास लोग इतना डर पैदा कर देते है
कि वह संघर्ष करने से पहले ही हार मान लेता है.


जब स्वामी विवेकानंद के
बारें में पढ़ता हूँ,
तो सत्य, अध्यात्म और शांति का
अनुभव करता हूँ,
मैं यह महसूस करता हूँ
कि दुनिया का सबसे सुंदर आभूषण
ज्ञान ही होता है.


युवा वह अग्निबाण है
जिसे कोई रोक नहीं पाएगा,
सिर्फ उसे सही दिशा और
सही सुझाव की जरूरत होती है.


National Youth Day Slogans in Hindi

National Youth Day Slogans in Hindi
National Youth Day Slogans in Hindi | नेशनल यूथ डे स्लोगन | राष्ट्रीय युवा दिवस पर नारे

स्वामी विवेकानंद युवाओं का उत्साह है,
प्रेरणा, आदर्श और समाधान की राह है.


शक्ति जीवन है,
निर्बलता मृत्यु है.


लक्ष्य जितना बड़ा होगा,
उतनी कठिन परीक्षा होगी।


राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी

राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी
राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी | Rashtreey Yuva Divas Shayari

भारत का युवा अपनी ताकत को
इक बार फिर से जान जाएँ,
देश का माथा गर्व से ऊँचा कर देगा
जिस दिन वह खुद को पहचान जाएँ।
राष्ट्रीय युवा दिवस 2022


राष्ट्रीय युवा दिवस स्टेटस

युवाओं के नसों में खून नहीं, उत्साह बहता है,
एक बार युवा चाह ले तो वह कुछ भी कर सकता है.
National Youth Day 2022


युवा ही देश के भविष्य होते है. आज के समय में युवाओं को रोजगारपरक ( Employable ) और व्यवसायपरक ( Business Oriented ) शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि बेरोजगारी की समस्याओं से निपटा जा सके. सरकारी नौकरियाँ सीमित है और देश में शिक्षित युवाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कुछ ऐस करें ताकि आप दूसरों की नौकरी दे सके. तभी देश तरक्की करेगा।

बहुत से युवा अपनी सफलता और हार की जिम्मेदारी अपने माता-पिता या किसी अन्य व्यक्ति थोपते है. कई बार कुछ युवा अपने नसीब को कोसते है लेकिन इससे जीवन में कुछ नहीं बदलता है. कर्म करते रहे. प्रयासों में निरंतरता बनी रहे. एक दिन ऐसा वक़्त जरूर आएगा जब सफलता आपकी कदमों पर होगी।

आशा करता हूँ यह लेख National Youth Day Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles