Mudda ( Issue ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में मुद्दा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
Mudda Shayari in Hindi

यहाँ गरीबों का मुद्दा कौन उठाता है,
सभी मुद्दे का सिर्फ लाभ उठाते है,
झूठ सुनने की आदत पड़ गई है
सच बोलने वाले कहाँ चिल्लाते है.
कुछ लोग अपनी ख़ुशी को
ज्यादा अहमियत देते है,
दूसरा कोई मजाक भी करें तो
उसे एक मुद्दा बना देते है.

जो समस्या ही नहीं है
उसे मुद्दा बनाएं बैठे है,
और हकीकत में जो समस्या है
उससे नजरे चुराएं बैठे है.
Mudda Status in Hindi

मुद्दा तो बहुत है सबको पता भी है,
पर मुद्दा यह है कि मुद्दे को उठाये कौन.
मसला ये नहीं कि दर्द कितना है,
मुद्दा ये है कि परवाह किसको है.
जो सही मुद्दा उठाने से डरते नहीं है,
वही जनता के लिए सरकारों से लड़ते है.
Mudda Quotes in Hindi

पहले मुद्दों पर
राजनीति होती थी…
अब राजनीती के लिए
मुद्दे बनाये जाते है.
दहेज़ पर क़ानून बना
लेकिन दहेज की समस्या आज भी है,
सबसे ज्यादा दहेज़ पढ़े-लिखे ही
लेते है. अब ये मुद्दा उठायें कौन?
मुद्दा ये नहीं कि
दाल महंगी है ग़ालिब,
दर्द ये है कि किसी की
गल नहीं रही है.
दवाई, पढ़ाई, महंगाई और कमाई
ही मुख्य मुद्दा है. इनसे जुड़े समस्याओं
को हल कर दिया तो ज्यादातर
समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाएँगी।
मुद्दा शायरी
देश चलता नहीं मचलता है,
मुद्दा हल नहीं होता सिर्फ उछलता है,
जंग मैदान में नहीं सोशल मिडिया पर जारी है
आज तेरी तो कल मेरी बारी है.
आशुतोष राणा
इसे भी पढ़े –
- Good Morning Motivational Image Hindi | गुड मोर्निंग मोटिवेशनल इमेज
- गुड मॉर्निंग चाय शायरी स्टेटस | Good Morning Tea Shayari Status Quotes in Hindi
- कलयुग शायरी स्टेटस | Kalyug Shayari Status Quotes in Hindi
- आचार्य प्रशांत के प्रेरणादायक विचार | Acharya Prashant Quotes in Hindi
- कैद शायरी स्टेटस | Qaid Shayari Status Quotes in Hindi