कलयुग शायरी स्टेटस | Kalyug Shayari Status Quotes in Hindi

Kalyug ( Kaliyug ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में कलयुग ( कलियुग ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

हिन्दू धर्म के काल गणना में चार युग है – सतयुग, द्वापर, त्रेता और कलयुग ( कलियुग ) है. कलयुग चौथा और अंतिम युग है. ऐसी मान्यता है कि कलयुग में बुराई और अधर्म खूब बढ़ेगा तब भगवान विष्णु के अंतिम अवतार कल्कि जी का अवतरण होगा और वही कलयुग को समाप्त करेंगे। भविष्यवाणी सत्य भी होती है और असत्य भी होती है.

Kalyug Shayari in Hindi

Kalyug Shayari in Hindi
Kalyug Shayari in Hindi | कलयुग शायरी इन हिंदी

क्या करेंगे ये कलियुगी दुनिया है साहब
माँ ने अपने बच्चे को प्यार से पाला,
और उसी बच्चे ने माँ का हाथ पकड़र
सोचो वृद्धाश्रम में आख़िर क्यों डाला।


सबके दिमाग में बेईमानी है,
ईमानदार के आँख में पानी है,
दूसरे से उम्मीद करना नादानी है
यही तो कलयुग की कहानी है.


ये दुनिया लालच की दास है,
बुराई थोड़ा-बहुत सबके पास है,
हर इंसान कलयुग का शिकार है
फिर भी बेहतर कल की आस है.


Kalyug Status in Hindi

Kalyug Status in Hindi
Kalyug Status in Hindi | कलयुग स्टेटस इन हिंदी

कलयुग में झूठे को स्वीकार किया जाता है,
ईमानदार का चारों तरफ से शिकार किया जाता है.


सबके मन को बड़ा भाया,
जब दबे पाँव कलयुग आया.


हकीकत में कलयुग सबके सिर पर सवार है,
खुद की नजरों में हर कोई बड़ा ईमानदार है.


Kalyug Quotes in Hindi

Kalyug Quotes in Hindi
Kalyug Quotes in Hindi | कलयुग कोट्स इन हिंदी

कलियुग हर बार तुम्हें
तुम्हारे लक्ष्य से भटकायेगा,
अगर सत्य को तुम ढाल बनालोगे
तो यकीन करो वो हार जायेगा।


इंसान आज भी नहीं सुधरा है,
गलती खुद करता है और कहता है
क्या करे साहब ये कलयुग है.
इसमानदारी से गुजारा नहीं होता है।


कलयुग में ईमानदार दिखने वाला
भी बेईमानी का मौका खोजता है,
बड़ी-बड़ी बात करने वाला भी
अक्सर छोटी-छोटी बात सोचता है.


कलयुग शायरी

कलयुग में रहने वाले,
दुनिया को मतलबी कहने वाले,
जरा खुद में भी कमियाँ देख लो
सिर्फ दूसरों में कमिया ढूँढ़ने वाले।


झूठ का साथ दोगे
तो कलयुग में जीना होगा,
सत्य का साथ दोगे
तो कलयुग में भी सतयुग होगा।


कलयुग स्टेटस

कलयुग में भी पाप का भर जाता घड़ा है,
कर्म का फल हर युग में सभी को भोगना पड़ा है.


माना ये कलयुग चल रहा है दोस्त,
पर पाप करने का लाइसेंस नहीं दे रखा है.


कलियुग पर सुविचार

कलयुग है…
हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब !!
मौसम और इंसान कब बदल जाएँ
इसका कोई भरोसा नहीं।


सत्य को फर्क नहीं पड़ता
कलयुग हो या सतयुग,
हो सकता है सत्य के मार्ग पर
चलने वाल इस कलयुग में
थोड़ा दुखी हो लेकिन अंत में
सब अच्छा ही होगा।


जहाँ सच बोला जाएँ,
सच को सुना जाएँ और
सच को समझा जाएँ
वही सतयुग है और
जहाँ झूठ बोला जाएँ
झूठ सुना जाएँ और
झूठ समझता जाएँ
वही कलयुग है.


Kalyug Shayari

Kalyug Shayari
Kalyug Shayari | कलयुग शायरी

गणित-अंग्रेजी-विज्ञान पढ़ लो,
जो जीवन भर आएगा काम,
वरना कलयुग में धर्म के नाम पर
करेंगे तुम्हारा इस्तेमाल।


पहन मुखौटा धर्म का
कलयुग में मचा रहे है शोर,
यदि ईश्वर कण-कण में है तो
चिल्लाने पर क्यों इतना जोर.


Life Kalyug Quotes

कलयुग ना कहे तो क्या कहे साहब,
हुनर नहीं बिक पाता है बाजारों में,
यहाँ तो कचरा भी बिक जाता है हजारों में.


यह कलयुग है जनाब
यहाँ लोग दिल देखकर नहीं,
चेहरा और औकात देखकर
प्यार करते है.


युग कौन-सा है,
इससे क्या फर्क पड़ता है…
कर्म अच्छे करोगे तो
फल अच्छा ही मिलेगा।


Relationship Kalyug Quotes in Hindi

कलयुग में स्वार्थ के रिश्तेदार बहुत है,
पर हकीकत में कोई किसी के साथ नहीं है.


कलयुग है दोस्त यहाँ
प्यार-मोहब्बत केवल
कहानियों में ही अच्छी
लगती है. हकीकत में
प्यार के बाद शादी होती है,
शादी के बाद जिम्मेदारी बढ़ती है
और फिर प्यार पैसे से हो जाता है.


कलयुग की दुनिया है साहब,
कदर उसकी नहीं होती जो
सच में रिश्ते निभाता है…
कदर उसकी होती है जो
सबसे ज्यादा दिखावा करता है.


Kalyugi Dohe

कलयुग में स्वार्थ ही सबसे बड़ा है धर्म,
रूपया जिससे खूब आये वही सही है कर्म।


जीते जी माँ-बाप को नहीं पिलाया नीर,
मरे हुओं को दे रहे पितर पक्ष में खीर.


बुराई का चल कलयुग में पुरूजोर,
मानवीय संवेदना सिसक रही चहुँ ओर।


धर्म हो गया पंगु अब, धीरज हुआ अधीर
दया दुखी है रात दिन, भरी प्रेम-उर पीर.


Ghor Kalyug Quotes

हर व्यक्ति चाहता है कि
सामने वाला ईमानदार हो
लेकिन हम स्वयं ईमानदार
होना नहीं चाहते है. यही तो घोर
कलयुग है.


अगर आपके दिमाग हर वक़्त
बुरे विचार आते है तो समझ
लीजिये कि कलयुग आपके सिर
पर सवार हो चुका है. अगर आपकी
दिमाग अच्छे विचार आते है तो
समझ लीजिये आपके सिर पर
सतयुग सवार है.


कलयुग पर दोहे | Kalyug Par Dohe

जाएगा ना साथ कुछ , सभी जानते लोग
कलयुग में धन के लालच का पाल रहे है रोग.


खुश होते है अपने अपनों को देकर कष्ट,
अज्ञानी भी खुद को ज्ञानी समझे होकर पथ भ्रष्ट।


कलयुग को दोष देते है करके पाप,
मैं क्या कहूँ बड़े ज्ञानी हो गए है आप.


Matlabi Kalyug Quotes

कुछ रिश्तों को छोड़कर
सभी रिश्ते मतलब के लिए बने है,
इसे कलयुग नहीं, मतलबी युग
कहना चाहिए।


तुम थोड़े से ईमानदारी बन जाओ,
और थोड़ा पैसा कमाने लगो फिर देखो
मतलबी लोग तुमसे कैसे मेल-जोल बढ़ाएंगे,
और काम निकलते ही गायब हो जाएंगे।


Kaliyug Shayari | कलियुग शायरी

झूठ बोलने का बढ़ा फैशन और रिवाज,
कलयुग के माया जाल में फँस रहे है सभी आज.


चापलूसी करने वालों से सदा रहे दूर,
ऐसे लोग अक्सर बन जाते है नासूर।


आशा करता हूँ यह लेख Kalyug Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles