गलतफहमी पर सुविचार | Misunderstanding Quotes in Hindi

Misunderstanding ( Galatfahmi ) Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में गलतफहमी पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.

Misunderstanding Quotes in Hindi

रिश्तों में विश्वास मौजूद हैं
तो मौन भी समझ आ जायेगा
औऱ विश्वास नहीं हैं तो शब्दों से
भी गलतफहमी हो जायेंगी।


गलतफहमी जिससे है
उसी से बात करो दूसरों से करोगे
तो बढ़ भी सकती हैं.


जो आपके पास है,
वो आपका हैं,
यह भरोसा भी हो सकता है
और गलतफहमी भी.


मैं इस गलतफहमी में जी रहा था
कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा
लेकिन ठीक कुछ भी नही हुआ,
बस मुझे दर्द के साथ जीने की आदत
पड़ गई।


जिंदगी में
गलतफहमी रखना,
गलती करने से ज्यादा
खतरनाक होता है.


Misunderstanding Shayari in Hindi

मैंने भी किनारा कर लिया
तूने भी दीवार पक्की कर ली,
एक छोटी सी गलतफहमी ने
देख कितनी तरक्की कर ली.


बिकती है ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता है,
लोग गलतफहमी में हैं
कि यहाँ मरहम बिकता है.


तेरा ख्याल भी आया जहन में
तो मुकर जाएंगे
ये तेरी गलतफहमी है कि
हम अब भी तुझे चाहेंगे।


ये गलतफहमी है
इसे दिल से निकाल दीजिये,
कोशिश करने वालों को ही
सफलता मिलती है
यह बात जान लीजिये।


संघर्षो से खङा हुआ हूँ,
इतना आसान नहीं है मुझे गिराना,
फिर भी कोई गलतफहमी हो
तो जब चाहों आजमा लेना।


Misunderstanding Status in Hindi

एक गलतफहमी बनी रहने दो रिश्ते में,
किसी को इतना न जानो की जुदा होना पड़े।


जब अहंकार होता है तो सच सुनाई नहीं देता है,
जब गलतफहमी होती है तो सच दिखाई नहीं देता है.


दूसरे का दिल दुखाकर सुख की तलाश में है,
इंसान भी अजीब गलतफहमी के लिबास में है.


सिर्फ हम है उनके दिल में,
ले डूबी यही गलतफहमी हमको।


बात करने से ग़लतफ़हमी खत्म हो जाती है,
और ना करने से रिश्तें खत्म हो जाते है.


गलतफहमी पर सुविचार

इस गलतफहमी में
गूंगे मत बन जाओ कि
सच के साथ खड़ा कौन होगा?
शायद आपको पता नहीं
सच के साथ हमेशा ईश्वर होते है.


बचपन की गलतफहमी भी
कितनी मासूम सी थी यारों,
अक्सर सोचा करते थे कि
बड़े होने पर जिंदगी मजेदार
हो जायेगी।


जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो
किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी
को अपना बनाने में.


मुझे लगा वो तबाह हो जायेगा
मुझसे बिछड़कर
उसके चेहरे पे सुकून देखा
तो गलतफहमी दूर हो गई.


गलतफहमी का एक पल
इतना जहरीला होता है,
जो प्यार भरे सौ लम्हों को
एक क्षण में भुला देता है।


गलतफहमी शायरी

क्या “ग़लतफ़हमी” में रह जाने का सदमा कुछ नही?
वो मुझे समझा तो सकता था कि ऐसा कुछ नही?
इश्क़ से बच कर भी बंदा कुछ नही होता मग़र
ये भी सच है इश्क़ में बंदे का बचता कुछ नही!
तहजीब हाफ़ी


मेरे बुरे वक़्त को नाटक बताते है लोग,
देख कर मेरी तकलीफ मुस्कुराते है लोग,
माना आज गरीबी में दिन गुजार रहा हूँ
हमेशा गरीब रहूंगा, इस गलतफहमी में रहते है लोग.


आज़ाद परिंदा बनने का मज़ा ही कुछ और है,
अपनी शर्तो पे ज़िंदगी जीने का नशा ही कुछ और है,
वरना हकीकतें तो अक्सर रुला देती है,
ग़लतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है.


यू लोगों की गलतफहमी के शिकार हो गए,
अच्छे होते हुए भी सब के गुनहगार हो गए.


जिंदगी में खुश रहने के लिए
कुछ गलतफहमियाँ पाल ली है मैंने,
खुद की जिंदगी सम्भलती नहीं है
लेकिन पूरी दुनिया संभाल रखी है मैंने।


Misunderstanding Thoughts in Hindi

जब रिश्तों में
ग़लतफहमी आ जाये
तो सच्चा प्यार भी
झूठा लगने लगता है.


रिश्तो की डोर कमजोर तब होती है
जब इंसान गलतफहमी में पैदा
होने वाले सवालों का जवाब
भी खुद ही बना लेता है.


कब तक दूसरों की बुराइयां गिनाते रहोगे
एक बार अपने गिरेबान में भी झांक कर देखो
गलतफहमी दूर हो जाएगी।


गलतफहमी पालने से अच्छा है,
कोई कुत्ता या बिल्ली पाल लो.


सबसे बड़ा हादसा
धरती पर जन्म लेना
सबसे बड़ी गलतफहमी
अभी तो बहुत वक्त है.


Galatfahmi Quotes in Hindi

मैं कुछ कर नहीं सकता हूँ,
इंसान में यह गलतफहमी
अक्सर आलस्य के कारण ही
उतपन्न होता है.


दोनों के बीच गलतफहमी किसी
और की वजह से नहीं थी,
गलतफहमी से दोनों के बीच किसी
और की जगह बन गयी.


रिश्ते धोखे की वजह से नहीं
ग़लतफ़हमी की वजह से टूटते हैं।


गलतफहमियाँ जब बढ़ने लगती है,
तब वह बड़ी होकर बन जाती है
एक दीवार नफरत की.


प्यार अभी कमजोर है
उसका कहाँ जोर है,
सुना है आजकल
गलतफहमियों का दौर है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles