Mind Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में दिमाग ( मस्तिष्क ) पर सुविचार दिए हुए है. दिमाग इंसान के शरीर का एक प्रमुख हिस्सा होता है.
दिमाग ( Mind ) की संरचना को समझना जितना जटिल है. उतना ही जटिल मनुष्य के दिमाग में क्या चला रहा है इस बात को समझना है. स्वयं के दिमाग को नियंत्रित रखे और उसे अच्छे कार्यों में लगाएं। इंसान का दिमाग सृजनात्मक होना चाहिए ताकि वह मानव के भलाई में उत्तम कार्य कर सके और अपने जीवन के उद्देश्य को सार्थक कर सके.
Mind Quotes in Hindi
घर के बाहर दिमाग़ लेकर जाओ,
क्योंकि दुनिया एक बाज़ार है लेकिन
घर के अंदर सिर्फ दिल लेकर जाओ
क्योंकि वहाँ एक परिवार है.
अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो,
और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग
से निकाल दो यही सफलता की कुंजी है.
मुझे बकवास पसंद है
क्योंकि ये दिमाग़ की नसों को खोल देता है।
डॉ. सिअस
शब्द और दिमाग़ से दुनिया जीती जाती है,
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है !!
अज्ञात
गीता का ज्ञान दिल और
दिमाग दोनों खोल देता है,
लेकिन उसके लिए जरूरी है
कि आप गीता की किताब खोले।
Mind Status in Hindi
रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते,
और दिमाग़ में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते…!!
भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते,
दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते..!!
ठंडा दिमाग और ऊर्जा से भरा हुआ हृदय भी
जीवन की सारी उलझनें मिटा देता है.
बेशक !! पैदल चलना सेहत के लिए फायदेमंद होता है,
लेकिन पैरों से पैदल चलना… दिमाग से नहीं…!!!
छाता और दिमाग तभी काम करते है जब वो खुले हो,
बन्द होने पर दोनो ही इक बोझ लगते है…!!!
दिमाग पर अनमोल विचार
बेहतरीन दिमाग विचारों पर चर्चा करते हैं,
औसत दिमाग घटनाओं के बारे में और
छोटी सोच वाले दिमाग लोगों के बारे में
चर्चा करते हैं.
मज़हब जब दिलों से निकलकर
दिमाग़ पर चढ़ जाए तो ज़हर बन जाता है।
मंटो
तर्क करना मनुष्य को
सभी अन्य जीवों से अलग बनाता है,
जो तर्क नहीं कर सकता उसके पास
दिमाग की कमी है या फिर ज्ञान की।
पढ़ने से दिमाग़ खुलता है,
दुनिया देखने से आँखें ।
कोई हमारी गलतियां निकालता है तो
हमें खुश होना चाहिए क्योंकि,
कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए
अपना दिमाग और समय दे रहा है.
दिमाग पर सुविचार
दिमाग में विचारों का
ट्रैफिक जितना कम होगा
जिंदगी का सफर उतना ही
आसान होगा।
परिन्दें को पिंजरे से
निकालना भी जरूरी है,
मगर उससे ज्यादा जरूरी
उसके दिमाग से पिंजरा
निकालना है.
दिल और दिमाग में
कभी बन नहीं सकती,
क्योंकि दिमाग तर्क ढूंढता है
और वही दिल भावनाओ में बहता है.
दुनियां बड़ी जालिम है दोस्त,
दिल से फसाती है और दिमाग से लूटती है.
दुख दिमाग की उपज है,
जितना सोचोगे उतना बढ़ता जाएगा.
Mind Funny Quotes in Hindi
कभी-कभी मेरे दिल में
यह ख्याल आता है,
कि ये ख्याल दिल में क्यूं?
दिमाग में क्यूं नही आता है?
आज समोसे खा रहा था
तभी दिमाग में आया कि –
.
.
यदि आलू से सोना बनाने की
मशीन आ गई तो समोसे के
अंदर क्या भरेंगे?
मुझे तो अपनों ने लूटा
गैरों में कहाँ दम था,
मुझे प्यार भी उससे हुआ है
जिसके पास गुस्सा ज्यादा
और दिमाग कम था.
थोड़ा मैं , थोड़ी तुम,
और थोड़ी सी मोहब्बत,
बस इतना काफी है,
दिमाग का दही करने के लिए.
अगर ब्रेकअप के बाद दिमाग में
अच्छी शायरी नहीं आ रही है ना,
तो समझ जाना तुम्हारा प्यार
सच्चा नहीं था.
Quotes on Mind in Hindi
जब दिमाग कमजोर होता है,
तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।
जब दिमाग स्थिर होता है,
तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं।
जब दिमाग मजबूत होता है,
तो परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं।
दिल जीतने के लिए
दिल से बात करनी पड़ती है,
जो दिमाग लगाते है
वो अक्सर हार जाते है.
जरा सोचिए गम्भीरता पूर्वक
दिमाग पर जोर देकर कि
अगर देश में जाति और धर्म नही होता
तो लोगों में आपसी लगाव कितना होता.
सराहना दिल से, हस्तक्षेप दिमाग से
और समीक्षा विवेक से करने में ही समझदारी है
अन्यथा मौन ही उत्तम है.
सलाह हारे हुए की, तजुर्बा जीते हुए का
और दिमाग खुद का, इंसान को जिंदगी
में कभी हारने नहीं देता है.
Mind Shayari in Hindi
बात-बात में, हर बात में
आपकी बात का आ जाना,
अच्छा लगता है यूँ आपका
दिलो-दिमाग पर छा जाना।
कभी दिमाग, कभी दिल कभी नजर में रहो,
ये सब तुम्हारे ही घर हैं किसी भी घर में रहो.
ना दिल से होता है,ना दिमाग से होता है,
ये प्यार तो बस इत्तेफाक से होता है,
प्यार करके बदले में प्यार ही मिले,
ये इत्तेफाक भी किसी-किसी के साथ होता है.
जिंदादिली से जियोगे
तो जिंदगी का सफर शानदार होगा,
जीवन का सारा सफर बेकार होगा,
अगर आपके दिमाग शक का दरार होगा।
चोट दिल पर लगता है
और दिमाग पर असर होती है,
ना होश रहता है
ना खुद की खबर होती है.
Mind Thoughts in Hindi
ज्यादातर लोग अपने
जीवन में उतने ही खुश रहते हैं,
जितना कि वह अपने दिमाग
में तय कर लेते हैं.
अगर सफलतापूर्ण जीवन जीना चाहते है,
तो स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दीजिये और
सुबह में मेडिटेशन करिये। इससे दिमाग में
शांति आएगी और आत्मबल मिलेगा।
इंसान को दिल से इतना भी
अच्छा नहीं होना चाहिए,
कि दिमाग वाले उनका
जमकर फायदा उठाएं।
एक तो दिमाग वैसे भी काम है,
उसके ऊपर से लोग इसे खाते है,
तो कुछ लोग इसे बहुत पकाते है.
कभी कभी दिमाग कहता है
कि लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार
कर जैसा वो तेरे साथ करते है,
फिर दिल कहता है तू भी उनके जैसा
बन गया तो उनमें और तूझसे
फर्क क्या रहेगा?
मस्तिष्क पर सुविचार
मस्तिष्क की शक्तियां
सूर्य की किरणों के समान हैं.
जब वो केन्द्रित होती हैं,
चमक उठती हैं.
स्वामी विवेकानंद
मुस्कान ह्रदय को शीतलता प्रदान करती है.
आंखों में चमक, मस्तिष्क को आराम
इसलिए अपनी प्यारी मुस्कान के साथ
शरीर की सभी प्रणाली को सक्रिय बनाए रखें.
मेहनत करने से मस्तिष्क में
सकारात्मक विचार आते है और
सत्य बोलने से आत्म बल मिलता है.
हर युग में ज़हर बोया गया
हर युग में ज़हर बोया जाएगा
आप इन ज़हर बोने वालों को
अपने मस्तिष्क की मिट्टी मत दे देना।
संतुष्ट जीवन सफल जीवन से
सदैव श्रेष्ठ होता है क्योंकि
सफलता सदैव दूसरों के द्वारा
आंकलित होती है जबकि संतुष्टि
स्वयं के मन और मस्तिष्क द्वारा.
Cool Mind Quotes in Hindi
एक सुखद जीवन के लिए,
दिमाग में सत्यता,
चेहरे पर प्रसन्नता और
हृदय में पवित्रता बहुत जरूरी हैं.
जुबान और दिमाग तेज चलाने से
रिश्तों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है.
कान के कच्चे और दिमाग़ से बच्चे,
एक शानदार व्यक्ति और ईमानदार
शुभचिंतक को खो देते हैं।
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर
हमें वही करना चाहिये,
जो हमारा दिल हमसे कहता है,
क्योंकि जो दिमाग कहता है
वो मज़बूरी होती है और
जो दिल कहे वह मंजूरी होती है.
जिसकी भुजाओं में दम न हो,
उसके मस्तिष्क में तो कुछ होना ही चाहिए।
जयशंकर प्रसाद
Mind Fresh in Hindi
इंसान का दिमाग
24 घण्टे काम करता है,
वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है.
पहला एग्जाम के समय और
दूसरा बीवी पसंद करते समय.
आजकल दिमाग बड़ा खराब सा रहता है,
सोच रहा हूँ शादी कर ही लूँ अब.
अगर बार-बार आपके
दिमाग की बत्ती गुल हो रही हो,
तो जल्द से जल्द शादी कर लें
उसके बाद हमेशा जलती रहेगी।
Mind Off Quotes in Hindi
दिन दस तरह के कामों में
दिमाग को भटकाए रखता है,
रुलाने का ठेका तो
कमबख्त रात ने ले रखा है.
विश्वास ही विष है.
यह कहावत बिल्कुल सच है,
क्योकि कोई दिल से खेल रहा है,
तो कोई दिमाग से खेल रहा है.
क्या फर्क़ पड़ता है
दिल दुखता है तो दुखने दो
दिमाग तो अपने अहम में खुश है.
Mind Control Quotes in Hindi
जो व्यक्ति क्रोध को नियंत्रित
कर लेता है, वह अपने दिमाग को
भी नियंत्रित कर लेता है.
एक नकारात्मक दिमाग
कभी भी सकारात्मक एवं
सफल जीवन नहीं दे सकता है.
कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो,
आँखे मूँदकर उसके पीछे मत चलिए।
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो
वह हर प्राणी को आँख, नाक, कान, मुँह,
दिमाग आदि क्यों देता।
शरीर को स्वस्थ रखना है
तो अपने दिमाग को स्वास्थ्य रखना सीखो
और यदि दिमाग को स्वास्थ्य रखना है
तो आपने विचारों का स्वास्थ्य रखो।
जहाँ बात प्रेम की हो,
जहाँ बात रिश्तों की हो,
वहाँ ज्यादा दिमाग लगाने से
उलझन बढ़ जाती है.
दिमाग पर अनमोल वचन
महान मस्तिष्क उद्देश्य से भरे होते है
जबकि अन्य लोगों के पास केवल इच्छाएं होतीं है
इरविंग
नम्रता ही वो सच्चा ज्ञान है
जिसके द्वारा हम अपने मस्तिष्क को
जीवन में होने वाले सभी परिवर्तनों के
लिए तैयार करते हैं.
किसी भी हृदय तक पहुँचने के लिए,
पहले मस्तिष्क से ही गुजरना पड़ेगा।
ज़रा पानी में उतरने से पहले
थोड़ा गहराई को जाँच तो लो,
अंधेरे में रोशनी तक पहुँचने के लिए
थोड़ा ठहराव तो लो,
सफलता की सीढ़ियों को चढ़ने के लिए
कोमल अपना स्वभाव रखो,
सही और ग़लत के बीच का फ़र्क़ कर सको
इतना अपने मस्तिष्क का प्रभाव रखो.
प्यार भावनाओं का सैलाब है
इसे समझना उतना ही कठिन है,
जितना कि मानव मस्तिष्क को.
Mind Sayings in Hindi
दिमाग को इतना मजबूत बनाइए,
कि किसी के भी व्यवहार से
मन की शांति भंग ना होने पाए.
कौन क्या कर रहा है?
कैसे कर रहा है? क्यों कर रहा है?
ऐसे विचार दिमाग में नहीं आएंगे
तो मन में शांति बनी रहेगी।
मेरे किरदार को समझने की
कोशिश मत करो, क्योंकि
मुझे समझने में दिल लगेगा और
तुम दिमाग वाले हो.
जो देखते, सुनते और पढ़ते है
उन्हीं से विचार बनता है, दिमाग
में जैसा विचार बनेगा जीवन भी
वैसा होगा।
दिमाग पैराशूट की
तरह होता है जब खुला
रहता है तभी काम करता है.
माइंड कोट्स इन हिंदी
शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए
इंसान पौष्टिक आहार लेता है और
व्यायाम करता है. ठीक उसी प्रकार
दिमाग को स्वस्थ्य रखने के लिए
शुद्ध विचारों को ग्रहण करें और
योग करें।
दिमाग को समस्याओं का हल
निकालने में लगाइएं क्योंकि
इंसान हमेशा समस्याओं में
फंसता रहता है.
पूरी तरह वश में किया हुआ मन
हमारा सबसे अच्छा मित्र होता है.
लेकिन अनियंत्रित हो जाएँ तो सबसे
बड़ा शत्रु हो जाता है.
Reality Mind Power Quotes in Hindi
जो इंसान अपने
दिमाग की शक्ति को
पहचान लेता है वह
इस धरती पर चमत्कार
कर देता है.
किसी को बाँध सकूँ,
ये हक़ तो नहीं है मेरा,
खुद को आजाद कर लूँ
ये फैसला ले लिया।
एक फकीर ने कहा था
चिंता ना कर,
वो भी रोएगा जो आज
तुझे रूला रहा है.
जिस समय हम किसी का
अपमान कर रहे होते है,
उस समय हम अपना
सम्मान खो रहे होते है.
Brain Quotes in Hindi
कितनी भी मुश्किल आए हार मत मानो,
स्वयं के मस्तिष्क और शरीर को धार दें
और परेशानियों का डट कर सामना करें।
दिमाग ज्ञान वृद्धि के लिए बनाया गया है,
इसको अज्ञानता के अंधकार में रखना
पाप के समान होता है.
अपने दिमाग से ज्यादा कार्य लीजिये,
क्योंकि इसमें असीमित शक्ति होती है.
आँसू दिल से आते हैं,
मस्तिष्क से नहीं…!!
लियोनार्डो दा विन्ची
हमारे मन मस्तिष्क में “बड़ा मनुष्य” होने
और केवल “मनुष्य” होने में द्वंद चल रहा है
देखिये इस संघर्ष में कौन जीतता है
“बड़ा मनुष्य” या “मनुष्य”.
Mastermind Quotes in Hindi
मेरे व्यक्तित्व और मेरे व्यवहार को
कभी मत मिलाईयेगा,
क्योंकि मेरा व्यक्तित्व मैं हूँ और
मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है.
जीवन में जो व्यक्ति हमेशा
दूसरों की नकल करता है,
वह व्यक्ति अपने व्यक्तित्व
को भी बना पाता।
दौलत तो विरासत में मिल जाती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर
बनानी पड़ती है.
आशा करता हूँ यह लेख Mind Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –