Himmat Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन हिम्मत शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए हैं. जिन्हें आप पढ़कर मन के निराशा को दूर कर सकते हैं.
हर व्यक्ति के जीवन में मुश्किलें आती है. जिनमें हिम्मत होता है वो मुश्किलों से लड़कर उन्हें हराते है और सुखी जीवन जीते हैं. कई बार हार कर भी हम बहुत कुछ सीखते हैं. अगर आप सीख रहे है तो उसे हार नहीं कहते हैं.
हिम्मत ही आपको महान बनाती है. अगर आप कुछ करने की हिम्मत रखते हैं तो आप उसे कर देते हैं. आपके हालात चाहे जैसे हो. दोस्तों हमेशा याद रखना दुःख के बाद सुख और रात के बाद दिन आता है. बस आप अपना कर्म करते रहना.
इस पोस्ट में बेहतरीन हिम्मत शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इन हिंदी फॉर फेसबुक एंड व्हाट्सएप, Himmat Shayari Status Quotes Images Photo Wallpaper in Hindi English for Whatsapp and Facebook, Himmat Status in Hindi, Himmat Quotes in Hindi, Himmat Shayri Hindi, हिम्मत पर शायरी आदि दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.
Himmat Shayari
उस शख्स को कोई नहीं गिरा पाया,
जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया.
बचा ले जो हर तूफ़ान से उसे “आस” कहते हैं,
बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे “विश्वास” कहते हैं.
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.
Himmat Shayari Hindi
मुसीबतों में भी जो मुस्कुराएगा,
उसे कोई कैसे हराएगा.
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते है,
हर तकलिफ में ताकत की दवा देते हैं.
माँ-बाप का आशीर्वाद जब साथ है,
तो जिन्दगी के मुश्किलों की क्या औकात है.
हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो.
जूते फटे पहन आकाश पर चढ़े थे,
सपने हमेशा हमारी औकात से बड़े थे.
Himmat Status in Hindi

सफलता की कीमत जिंदगी से ज्यादा नहीं,
जो हार से निराश है उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं.
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से.
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं.
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं,
एै ज़िन्दगी देख, मेरे हौंसले तुझसे भी बड़े हैं.
Hindi Shayari on Himmat
जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब,
सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब।
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता.
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से.
ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले ज़िन्दा हैं
हम वो हैं जहॉ मुश्किलें शर्मिदा हैं…!!
Himmat e Hausla Shayari
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है.
नफ़स अम्बालवी
उम्मीदों की कश्ती को ङुबोया नहीं करते,
मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते,
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की,
वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते.
2 Line Himmat Shayari

तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा,
आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा।
नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढता है,
सीख उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता है.
उठ बाँध कमर क्यों डरता है?
फिर देख खुदा क्या करता है.
लक्ष्य के बिना, ख़ुशी से जी नहीं सकता है इंसान,
संघर्ष करके जो लक्ष्य को पाये वहीं बनता है महान.
हिम्मत शायरी
रख भरोसा खुद पर क्यों ढूंढता है फ़रिश्ते,
पंछियों के पास कहाँ होते है नक़्शे फिर भी ढूँढ लेते है रास्ते.
यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता हैं,
पंखों को खोल जमाना सिर्फ़ उड़ान देखता है.
बदलता रहता है समय का फेरा,
माना अभी जिन्दगी में है अँधेरा,
थोड़ी सी हिम्मत रखना तुम दिल में
यकीनन आएगा फिर न्य सवेरा.
Himmat Shayari English
Badlta Rahta Hai Samya Ka Fera,
Mana Abhi Zindagi Me Hai Andhera,
Thodi Se Himmat Rakhna Tum Dil Me
Ykeenan Aayega Fir Nya Savera.
Museebaton Mein Bhee Jo Muskuraega,
Use Koi Kaise Haraega.
Mushkile Zindagi Me Sbko Karti Hai Tang,
Jeet Jate Hai Wo Jo Himmat Rakhte Hai Sang.
हिम्मत पर शायरी
मुश्किलें जिन्दगी में सबको करती है तंग,
जीत जाते है वो जो हिम्मत रखते है संग.
अगर फ़ितरत हमारी सहने की न होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की न होती.
माँ-बाप अपने बच्चों को देते ये परामर्श है,
सुखी जीवन जीने का रास्ता सिर्फ एक संघर्ष है.
टूटे ख़्वाबों को बैसाखी चाहिए,
साथ छोड़ जाने की माफ़ी चाहिए,
लौट आये है जिन्दगी गुलजार करने,
अबके उड़ने को आसमान काफी चाहिए.
Himmat Status Hindi
जिंदगी में इतना मत सोना,
कि किस्मत ही सो जाएँ.
हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते,
सीने में जिनके जूनून हो वो हिम्मत खोया नहीं करते.
मैंने अपने अंदर खुदा को महसूस किया,
जब मैं हारा हूँ तब उसने हिम्मत दिया.

इसे भी पढ़े –