यादों पर सुविचार | Memories Quotes in Hindi

Memories Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में यादों पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

यादें जिंदगी में किसी के पास न होने पर भी पास होने का एहसास दिला देती है. हमारा दिमाग बड़ा ही स्मार्ट है अक्सर यह अच्छी यादों को ही सजोकर रखता है. ये यादें माँ-बाप की होती है, ये यादें दोस्तों की होती है, ये यादें बचपन की होती है, ये यादें भाई-बहन है और ये यादें गाँव की होती है. ऐसे बहुत सारी यादें हमारे जिंदगी को खूबसूरत बनाती है. आइयें इन यादों को जाने और समझे –

Memories Quotes in Hindi

जब किसी से इश्क़ होता है,
तब उसकी यादें सिर्फ यादें नहीं
बल्कि जिंदगी का सुकून बन जाती है.


लोग मिलते है, बिछड़ जाते है,
सिर्फ इक यादें ही होती है जो
ना जाती है, ना बिछड़ती है
जब भी पुकारों हंस कर गले लगती है.


मंजिल पर सिर्फ तस्वीर ली जाती है,
यादे तो आज भी सफर में ही बनती है.


टूटते सपने धुंधली यादें
बिखरती जिंदगी फिर भी
कुछ ठीक करने की उम्मीद
और कोशिश यही है जिंदगानी।


मेरे हिस्से में सिर्फ यादें ही रह गई,
शायद इश्क़ का आखिरी अंजाम यही होता है.


Sweet Memories quotes in hindi

वक़्त अक्सर मांगता है
उन्हीं लम्हों का सबूत हमसे
जिनकी यादें तो होती है
मगर कोई निशानी नहीं होती।


जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौट कर सिर्फ यादें आती हैं वक़्त नहीं।


तेरे चेहरा, तेरी बातें, तेरी यादें
इतनी दौलत पहले कहाँ थी मेरे पास.


जिंदगी में कुछ किस्से अधूरे रहते हैं,
लेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है.


किसी ने क्या खूब कहा है,
मोहब्बत नहीं यादें रूलाती है.


यादों पर सुविचार

सिलसिला आज भी वही जारी है,
तुम्हारी यादें आज भी मेरी नींदो पर भारी है.


कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं आपकी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।


हर रात मेरे सीने से लिपट कर
सोया करती हैं यादें तेरी.


फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी है
वही मौसम, वही हवा, वही बारिश की झड़ी है


बहुत तड़पाती है उस शख़्स की यादें
जो दिल के बहुत करीब से होकर गुजरा हो


Old Memories Quotes in Hindi

कुछ यादें धुंधली सी पड़ने लगी
जब बिछड़ते वक़्त आंखों में नमी बढ़ गई.


कितना मुश्किल होता है वहां रहना,
जहां यादें रहा करतीं हैं.


कुछ यादें इतनी खास होती है कि
याद आने पर दुबारा वही चमक चेहरे
पर आ जाती है.


बदल जाते हैं लोग
सिर्फ बातें रह जाती है
बिछड़ने वाले बिछड़ जाते हैं
सिर्फ उनकी यादें रह जाती हैं


हम सब एक दिन याद बन‌ जायेंगे,
इसलिए कोशिश यहीं होनी चाहिए,
कि यादें अच्छी बने.


Quotes on Memories in Hindi

कुछ यूं ही चलेगा रिश्ता तेरा मेरा उम्र भर,
मिल जाये तो बातें लम्बी, ना मिली तो यादें लम्बी।


अच्छे वक्त की यादें हमेशा सहेज कर रखनी चाहिए,
वो हमेशा बुरे वक्त को सम्भाले रखती हैं.


कुछ लम्हों का साथ,
और जिंदगी भर की यादें दी हैं तुमने.


कुछ बाते और कुछ यादें,
अक्सर नींद उड़ा देती है.


सब कुछ खत्म हो जाता हैं वक़्त के साथ,
बस एक यादें ही हैं जिसकी कोई उम्र नहीं होती.


Old Days Quotes in Hindi

हर बार जब भी मैं तुमसे हटकर कुछ लिखता हूं,
मुझे तुम और भी ज्यादा याद आती हो..
ना जाने ये कौन सा गणित है मन का कि घटाने जाओ
तुम्हारी यादें तो और बढ़ जाया करती हैं.


तेरी यादें मेरी आदत बन गई हैं,
मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा..
बिना मेरी इजाजत बन गई हैं.


हमारे पास तो सिर्फ तूम्हारे यादें हैं,
जिन्दगी उन्हे मुबारक जिनके पास तुम हो.


बूंदों से बना हुआ छोटा सा समंदर,
लहरों से भीगती छोटी सी बस्ती,
चलो ढूंढ़े बारिश में सभी की यादें,
हाथ में लेकर एक कागज़ की कश्ती.


जीवन चाहे जहां भी बीते,
बचपन की यादें तो गांव की ही होनी चाहिए।


Friends Memories Quotes in Hindi

जिंदगी के पुराने दिन जब भी याद आएंगे,
माँ-बाप और दोस्तों के साथ बिताए वक्त
ही सबसे खूबसूरत नजर आएंगे।


जीवन में कुछ दोस्त ऐसे भी होते है,
जिन्हें याद कर लो या थोड़ा सा बात
कर लो तो बड़ी ही ख़ुशी मिलती है.


ऐ दोस्त, दोस्ती में हमेशा वफ़ा करना,
क्योंकि दोस्ती की यादें बहुत खूबसूरत होती है.


अपनों की यादें
खुशबू की तरह होती हैं
चाहे कितनी भी
खिड़की दरवाजे बंद कर लो
हवा के झोंको के साथ
अंदर आ ही जाती है.


सुकून की एक रात भी,
शायद नहीं जिंदगी में,
ख्वाहिशों को सुलाओ तो,
यादें जाग जाती है.


Good Memories Quotes in Hindi

कुछ मजबूर करती है उसकी यादें,
कुछ मुझे भी लिखना अच्छा लगता है.


अजीब जुल्म करती हैं,
तेरी यादें मुझ पर,
सो जाऊं तो उठा देती है ,
जाग जाऊं तो रुला देती है.


समय बड़ा बलवान होता है,
कब अपने हाथ छुड़ाकर कर
दूर चले जातें है पता नही चलता
और अंत मे बाकी बचती हैं
सिर्फ और सिर्फ उनकी यादें।


यादें करवट बदल रही हैं,
और मैं तन्हा-तन्हा सा हूँ,
वक़्त भी जिससे रूठ गया है,
मैं उस बेबस लम्हा सा हूँ.


कभी दिल माने तो करना मुलाकात हमारे साथ,
सस्ती चाय के साथ महँगी यादें पिला के भेजेंगे।


Old Memories Quotes Friends in Hindi

कुछ तुज पे उधार है
कुछ मुझ पे उधार है
ये दोस्ती की मीठी यादें
चाय की कर्जदार है.


कुछ दोस्ती, कुछ दोस्त जिंदगी की
भागदौड़ में खो जाते हैं लेकिन उनके साथ
जो यादें बनती हैं वो हमें हमेशा करीब रखती हैं
और उन यादों को फिर से जीने की ख्वाहिश
हमारे अंदर रहती है और वो दोस्ती जिंदा रहती है.


मौसम आए मौसम जाए,
तेरी याद हमेशा सताए,
चाय सी है तेरी यादें…
इक तलब सी हमेशा रह जाए.


यादें तुम्हारी, चाहत तुम्हारी
ख़ुशबू तुम्हारी लाए हैं.
श़हर में हमारे फ़िर आज़ बादल आए हैं.


यादें उन्हीं की आती है
जिनसे कुछ ताल्लुक हो,
हर शख्स मुहब्बत की
नजर से देखा नही जाता।


Memory Quotes in Hindi

तुम्हारीं यादें और तुम्हारें ख़ूबसूरत ख़्याल है,
तुम क्यूँ नहीं साथ बस इक चुभता सवाल है.


जिंदगी में भी एक डिलीट का
बटन होना चाहिए ताकि कुछ
झूठे रिश्ते, कुछ झूठी यादों और
कुछ झूठी उम्मीदों को डिलीट करता।


नींद में रोज उसकी यादें तंग करती है,
धड़कने आज भी उसे पसंद करती है ।


चली जाती है जिंदगी
उम्र लेती है विदा,
पर रिश्तों की यादें
तो अमर रहती है सदा।


ग़ज़ब बदतमीज़ हैं तुम्हारी यादें,
बेवक़्त बिना पूछे चली आती हैं
और ले जाती है मीलों दूर,
यहाँ सब कुछ थम सा जाता है।


पुरानी यादें विचार स्टेटस इन हिंदी

बचपन और जवानी में कुछ
खूबसूरत यादें बना लो अक्सर
यही बुढ़ापे में सुख देती है.


लो फिर से शाम ढलने लगी,
फिर वो यादें ज़हन में पलने लगी


अगर बनानी है… तो यादें बना,
बातें बनाने के लिए लोग हैं ना.


यादें सबूत इस बात की,
जाने वाले गए नहीं है, अब तक… !!


पानी पीने पर भी हिचकी नहीं रूकती,
कैसी वाटरप्रूफ यादें है तुम्हारी।


मेरी साँसों को गीत और आत्मा को साज़ देती है
ये तेरी यादें ही है जो हमें जीने का अंदाज़ देती है.


यादों पर कोट्स

अगर रो कर भुलाई जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम नहीं छुपाता।


वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी यादें मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे।


यादें तेरी कहती है हो जाऊं तेरी होकर बस,
तू आये हर शाम और खो जाऊं तुझमे बस.


न जाने कैसा जादू है,
उसकी हर एक बात में;
उसकी ही यादें आती हैं,
हमेशा दिन और रात में.


बीते लम्हों की यादें जरा संभाल के रखना,
हम याद तो आयेंगे पर लौट के नहीं।


आशा करता हूँ यह लेख Memories Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles