दर्द पर सुविचार अनमोल वचन | Pain Quotes in Hindi

Pain Painful (Dard) Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में दर्द पर सुविचार अनमोल वचन आदि दिए हुए है.

दर्द हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा है. कोई बीमार हो जाता है तो भी दुःख, दर्द और तकलीफ होता है. जीवन में किसी चीज का अभाव भी दुःख और दर्द कारण होता है. जिन लोगो का इश्क़ में दिल टूट जाता है उन्हें भी जीवन में बहुत तकलीफ और दर्द होता है. इस लेख में दिए दर्द विचार शायरी स्टेटस की मदत से दर्द को समझने की कोशिश करते है.

Pain Quotes in Hindi

Pain Quotes in Hindi
Pain Quotes in Hindi | दर्द पर अनमोल विचार |

मिली है तुमसे जो दर्द
वो सारी लिखता हूँ,
लोग समझते है
मैं अच्छी शायरी लिखता हूँ.


पराये धोखा दें तो
इतना दर्द नहीं होता,
अपने जब दें तो
बर्दाश्त नहीं होता।


जब सिर्फ खुद को देखते है,
सिर्फ खुद के बारें में सोचते है
तो लगता है कि मेरे जीवन में
कितना ज्यादा दुःख-दर्द है,
लेकिन जब दुनिया को देखते है
तो लगता है मेरा दुःख दर्द
कितना कम है.


जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.


बनना है तो वो हाथ बनों जो
दूसरों को मुसीबत से निकाल सके,
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो
यहाँ तो जख्म हर इंसान देता है.


दर्द पर सुविचार

दर्द पर सुविचार
दर्द पर सुविचार | Dard Par Suvichar

कोई मदारी तमाशा करता है
तो लोग खूब आते है देखने के लिए,
मगर बात दर्द सुनने की थी
हर शख्स बहरा निकला।


दर्द और तकलीफ है
तो पालना सीखो,
हर परिस्थिति में
खुद को ढालना सीखो।


गरीबी को कागज पर उतार कर
अमीर बन जाते हैं लोग,
ये कैसी दुनिया है,
जहाँ दर्द नही दर्द की तस्वीर
खरीद लेते हैं लोग.


कुंवारे लड़कों का तो ठीक है
लेकिन ये दो-दो बच्चों के बाप भी
दर्द भरी शायरी डाल देते है
ये बात मेरी समझ में नहीं आती.


शिकायत खुदा से करे,
या किसी गैर से करें समझ में नहीं आता,
दर्द भी अपना है और
दर्द देने वाला भी अपना है.


असफल लोगो की दर्द भरी दास्ताँ
ये दुनिया सुन सके इतना बड़ा दिल नहीं है,
इसलिए पहले सफल हो जाओ फिर
अपनी दर्द भरी कहानी सुनाना।


Pain Shayari in Hindi

Pain Shayari in Hindi
Pain Shayari in Hindi | दर्द पर शायरी

दर्द, गम, डर जो भी है
बस तेरे दिमाग के अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.


बात करनी थी, बात कौन करे,
दर्द से दो-दो हाथ कौन करे।
हम सितारे तुम्हें बुलाते हैं,
चाँद न हो तो रात कौन करे।
हम तुझे रब कहें या बुत समझें,
इश्क़ में जात-पात कौन करे।
ज़िन्दगी भर की कमाई तुम थे,
इससे ज़्यादा ज़कात कौन करे.
डॉ. कुमार विश्वास


ये इश्क़ के फ़ासले हैं,और यादों का रहगुज़र है
आशिक़ों का दर्द ओ ज़ख़्म बिन, कहाँ बसर है.


बजंर नहीं हूँ मैं,
मुझमें बहुत, सी नमीं है
दर्द बंया नहीं करता हूँ
बस इतनी सी कमी है.


कौन कहता है,
तूने नजरों को झुका रखा है
मुझे एहसास है
उनमें दर्द छिपा रखा है.


Pain Status in Hindi

Pain Status in Hindi
Pain Status in Hindi | पैन स्टेटस इन हिंदी | दर्द स्टेटस

जाहिर हो जाये तो वो दर्द कैसा,
ख़ामोशी न जाने तो हमदर्द कैसा.


आपकी हंसी कभी भी किसी के
दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए.


कुछ दर्द होना चाहिए ज़िंदगी में जनाब
ज़िन्दा होने का एहसास बना रहता है.


कविता तो कवि लिखते है गालिब ,
मैं तो बागी हूँ सिर्फ दर्द लिखता हूँ.


राख़ हो जाती हैं सभी ख़्वाहिशें दिल की,
दर्द की पनाहों में जब ज़िन्दगी सुलगती है.


Painful Quotes in Hindi

Painful Quotes in Hindi
Painful Quotes in Hindi | पेनफुल कोट्स इन हिंदी | दर्द भरे सुविचार

तेरे ना होने से
कुछ भी नहीं बदला
बस कल जहाँ दिल होता था,
आज वहाँ दर्द होता है.


गज़ब की ताकत है,
मुस्कराहट में, दिल का
सारा दर्द छुपा लेती है.


महफ़िल में तो हर किसी का
चेहरा खूब चमकता है,
पर दर्द जमाने भर का
समेट कर रखता है.


तकलीफ में जब मुंह से
आवाज निकले ना आँखों
से आंसू निकले तो दिल में
दर्द बहुत ज्यादा होता है.


किताबों में पढ़ा था
जो दो वही मिलता है,
हमने उनपर खूब मोहब्बत लुटाया,
फिर भी मेरे हिस्से में गम आया.


Pain Love Status in Hindi For Whatsapp

मेरी ख्वाईश है के तुम मुझे ऐसे चाहो,
जैसे दर्द में कोई सुकून चाहता है.


तेरा ख़ुदा समझता है दर्द तेरा,
तू ग़ैरों को समझाने में वक़्त जाया न कर..!!


इश्क़ में बिछड़कर भी शिकायत नहीं करते है,
वे दर्द और टूटे दिल को तोहफा समझ लिया करते है.


आवारा भटकते ख्यालों को पालते है,
जब मिलता है दर्द नया लिख डालते हैं।


मेरे लफ्जों में दर्द की नुमाइश देख कर,
मुझे पढ़ने वाले तेरे बारे में सोचते तो होंगे।


कुछ लिखना था मुझे मेरे इश्क़ के बारे में
फिर देखा तो पाया इसमें तो बस दर्द ही है.


Pain Sad Life Quotes in Hindi

जुबान पर लगी चोट
तो जल्दी ठीक हो जाता है,
लेकिन जुबान से लगी चोट का
दर्द जीवन भर दर्द पहुंचाता है l


मोहब्बत में मिले दर्द को
अश्कों में बहा लिया करो,
और किसी को पता ना चले इसलिए
आखों में काजल लगा लिया करो.


जिंदगी में अपनों संग
आराम मिले या ना मिले,
हर कदम पर यहाँ अपनों
से दर्द मिल जाता है.


जिंदगी में आधे दुःख गलत
लोगो से उम्मीद रखने से मिलते है
और आधे दुःख गलत उम्मीद
रखने से मिलते है.


तुझको अगर जिंदगी कहूँ
तो फिर दर्द को क्या कहूँ,
अगर तुझको दर्द कहूँ तो
फिर जिंदगी को क्या कहूँ।


Painful Success Quotes in Hindi

मेहनत से उठा हूँ,
मेहनत का दर्द जानता हूँ,
आसमाँ से ज्यादा जमीं
की कद्र जानता हूँ।


मैंने जिंदगी से पूछा –
सबको इतना दर्द क्यों देती हो?
जिंदगी ने हँसकर जबाब दिया
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ
पर एक की खुशी दूसरे का दर्द बन जाता है.


जिंदगी ने हर तरह का दर्द दिया,
ना जाने कितनी रातें काटी बिन सोये,
और मेरी सफलता का श्रेय किस्मत को देते हो
हम है मेहनत से अपनी किस्मत लिखने वाले।


सपना जितना बड़ा होगा,
उस सच करने में भी उतनी
बड़ी दर्द और तकलीफ होगी।


Pain Jokes in Hindi

मोहब्बत के रास्ते में
सिर्फ दर्द ही दर्द है,
सोच रहा हूँ उसी रस्ते में
दवा की दुकान खोल लूँ.


कमाई को परिभाषित करना
तो मुश्किल है लेकिन जो पड़ोसन
आपके दु:ख दर्द को समझ जाये,
वही “कमाई” है.


दर्द बहुत से दिलों के कम हो जाते…
.
.
अगर बेरोजगारी का ताना मारने
वाले रिश्तेदारों के मुंह बंद हो जाते।


उस कुंवारे का दर्द कोई नही समझ सकता है,
जिसका घर मैरिज हॉल के पास हो.


प्रभु यह क्या मोह माया है?
.
.
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है
और दूसरे का रोये तो सिर में,
अपनी बीवी रोये तो सिर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में दर्द होता है.


दर्द स्टेटस

कैसे भुलाऊं बताओ तुम्हें साकी,
कुछ दर्द सीने में अब भी है बाकी।


दर्द देने का बहाना न ढूंढ़ ऐ जिंदगी,
मौत आने तक हम तेरे साथ रहेंगे.


दर्द को आधार से जोड़ दो साहब,
जिन्हें मिल गया उन्हें दुबारा ना मिले।


टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है.


दिल एक है, रहने वाले दो,
एक दर्द और एक वो.


दर्द शायरी

मुंह की बात सुने हर कोई,
दिल के दर्द को जाने कौन,
आवाज़ों के बाजारों में,
ख़ामोशी पहचाने कौन.


किस्से बहुत हैं, कहानी ख़त्म हो गई,
मेरी हंसती हुई जिंदगी ज़ख्म हो गई,
मै अनवरत दर्द लिखता हूँ कलम से,
और लोग कहते हैं पूरी नज़्म हो गई.


मुझको ढुंढ ही लेता है
रोज किसी बहाने से,
दर्द वाकिफ हो गया है
मेरे हर ठिकाने से.


Painful Thoughts in Hindi

जब हम कभी किसी से अपना
दर्द, गम, खुशी न बांट पाए तो
समझ लीजिए। हमारा अपना कोई नहीं है।
सब स्वार्थ के रिश्ते है, हमारे पास.


अच्छा दोस्त हाथ और आंख की तरह होता है,
जब हाथ को दर्द होता है,
तब आंख रोती है.
और जब आंख रोती है,
तो हाथ आंसू पोछता है.


सुना है दर्द घट जाता है जब इन्सान रोता है
मगर वो क्या करे जिस के कभी आँसू नही निकले।


मरहम जैसे होते हे कुछ लोग
बात करते ही
सारा दर्द गायब हो जाता है.


कुछ दर्द ऐसे होते हैं,
जिसे हम सिर्फ सह सकते हैं,
किसी को कह नहीं सकते.


Pain of One Sided Love in Hindi

दर्द का एहसास सबको होता है
लेकिन सिर्फ अपने दर्द का,
अगर कोई है जो तुम्हारे दर्द को महसूस करे
तो जाने मत देना उसे।


मैं बे-दर्द हूॅं, फरेबी हूॅं….
जिद्दी हूँ और, पत्थर दिल भी हूं,
क्योंकि मासूमियत खो दी है मैंने,
वफा करते करते दोस्त।


खुशी देने वाले भले ही
हमेशा अपने नहीं होते,
लेकिन दर्द देने वाले हमेशा
अपने होते है।


दिल में किसी को इस
तरह से मत बसाना,
जब वो तुम्हे छोड़ जाएँ
तो दिल पत्थर हो जाए.


जिंदगी में इन चार चीजों को
कभी मत तोडना – विश्वास,
वादा, दिल, दोस्ती क्योंकि,
जब ये टूटते हिअ तो आवाज नहीं होती
लेकिन दर्द बहुत होता है.


Painful Life Quotes in Hindi

ऐ जिंदगी, इतना भी दर्द मत दे,
अब तरस आता है इन मासूम सी
पलकों पर, जब भीग कर कहती है
अब रोया नहीं जाता मुझसे।


जीवन में किसी के गलत होने पर
रिश्ता नहीं तोड़ देते है,
कभी माफ़ कर दिया करो,
कभी माफ़ी मांग लिया करो.


जब इश्क़ में दिल टूटता है और
सारी-सारी रात तन्हाई में जागते है
किसी के लिए, वही जानते है
इश्क़ को खोने का दर्द क्या होता है?


जिंदगी जिंदादिली जियो,
ये मशवरा देते हुए,
जिंदगी खुद रो पड़ी
मुझे हौसला देते हुए.


और भी कर देता है,
मेरे दर्द में इजाफ़ा,
तेरे रहते हुए
गैरों का दिलासा देना।


Painful Alone Sad Shayari in Hindi

लोग जल जाते हैं मेरी मुस्कान से
क्योंकि मैंने कभी दर्द की नुमाइश नहीं की,
जिंदगी से जो मिला कबूल किया,
किसी चीज की फरमाइश नहीं की.


मेरे दर्द को भी आह का हक़ है,
जैसे तेरे हुस्न को निगाह का हक़ है,
मुझे भी एक दिल दिया है मालिक ने
मुझ नादान को भी एक गुनाह का हक़ है.


अक्सर अकेले बैठे मैंने ख़ुद को रोते देखा है
ख़्वाहिशों को अपनी खुली नज़रों से खोते देखा है
दर्द से मैं अपने शिकायत करूँ भी तो क्या करूँ
ख़ुशियों को अपनी जो ग़मों का भार ढोते देखा है.


Painful Quotes on Love in Hindi

किस दर्द को लिखते हो इतना डूबकर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।


नींद से दोस्ती करके रखिये जनाब,
जिंदगी में बहुत दर्द मिलने वाले है.


दर्द इतना है कि दिल पर पड़ गए छाले,
इश्क़ जिन्हें मिला वे है किस्मत वाले।


दर्द मोहब्बत एक ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
ना चुभेगा, ना दिखेगा सिर्फ महसूस होगा।


जो दर्द को अपनी ताकत बना लेते है,
इस दुनिया में उनसे ज्यादा ताकतवर कोई नहीं होता।


Sad Quotes about Love and Pain in Hindi

जो प्रेम दर्द ना दे वो प्रेम कैसा,
जो प्रेमी दर्द सह ना पाए वो प्रेमी कैसा।


इश्क़ में उम्मीदें बहुत तकलीफ देती है,
पर फिर भी…बची उम्मीद रहती है.


जिंदगी में दो लोग बहुत दर्द देते है,
एक वो जिससे प्रेम ना हो और
उनके साथ रहना पड़े और दूसरा वो
जिससे हद से ज्यादा प्रेम हो और
उनसे दूर रहना पड़े.


दोस्तों वो नहीं होते जो तस्वीर में साथ हो,
दोस्त वो होते है जो दुःख-दर्द में साथ हो.


अब हर तकलीफ हंसा देती हैं,
अब हर दिलासा रुला देता है.


Sad Quotes about Pain in Hindi

सबक देना नही सबक लेना सीखो
खुद को जमाने से दूर रखना सीखो
गुनाह है किसी को तकलीफ देना
सताना नही, काम आना सीखो।


समय ठीक था मेरा तो सब साथ थे
तकलीफ क्या हुई कोई नजर ही नही आया.


मेरे चेहरे पर मुस्कान,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान देख कर होती है,
तुम्हे दर्द-तकलीफ में देख कर
मेरे दिल का दर्द और बढ़ जायेगा।


लाख जमाने भर की
डिग्रियां हो हमारे पास
अपनों की तकलीफ नहीं पढ़ पाए
तो अनपढ़ ही है हम.


कभी-कभी दर्द और तकलीफ में भी
मुस्कुराना पड़ता है,
ताकि हमारे घर वाले हमारी
वजह से परेशान ना हो.


Pain One Sided Love Quotes in Hindi

जो अपना है ही नहीं
उस पर हक क्या जताना,
जो तकलीफ न समझे
उसे दर्द क्या बताना।


तकलीफ में साथ
देने वाले को भूल जाते है,
लेकिन इश्क़ में दिल को दर्द
देने वाले को कभी नहीं भूलते।


सजा देना हमें भी आता है ऐ बेखबर,
लेकिन तू दर्द-तकलीफ से गुजरे,
ये हमें मंजूर नहीं।


किसी को परेशान देखकर
अगर आपको तकलीफ होती है.
तो यकीन मानिए, ईश्वर ने
आपको इंसान बनाकर कोई
गलती नहीं की है.


दिल का टूटना उतना तकलीफ नहीं देता है,
जितना टूटे हुए दिल के साथ उसी से जुड़े
रहना तकलीफ देता है.


Emotional Pain Quotes in Hindi

इंसान कितना ही अमीर
क्यों ना हो जाएँ,
दर्द बेच नहीं सकता है और
ख़ुशी खरीद नहीं सकता है.


किसी के दूर जाने से
उतनी तकलीफ कभी नहीं होती है.
जितनी तकलीफ तब होती है
जब कोई पास होकर भी हमसे दूरियाँ बना लें.


वो जो कहती थी –
तुम्हारा दिल धड़कता है
मेरे सीने में
कहीं मिले तो कहना उनसे
बिन दिल के बड़ी
तकलीफ होती है जीने में.


सभी को खुशी देने
की हमारी ताकत नहीं है,
लेकिन किसी को तकलीफ न पहुंचाना
हमारे हाथ में होता है.


दिल आज तक तकलीफ में है,
और तकलीफ देने वाला दिल में.


Dard Par Shayari

तेरी कामयाबी पर तारीफ़,
तेरी कोशिश पर ताना होगा
तेरे दुःख-दर्द में कुछ लोग,
तेरे सुख में जमाना होगा…!!


जो सुख में साथ दें वो रिश्ते होते हैं,
और जो दुःख में साथ दें वो फरिश्ते होते हैं।


कुछ पा लेना जीत नहीं,
कुछ खो देना हार नहीं,
सिर्फ परिस्थितियों का अभाव है,
परिवर्तन तो समय का स्वभाव है.


दर्द पर विचार

दुःख-दर्द की रात नींद नहीं आती,
और सुख की रात कौन सोता है।


मोह के बिना दुःख नहीं है
जब भी दुःख होता है मोह से होता है.


ज्ञान बांटने से ज्ञान बढ़ता है
और दुःख बांटने से दुःख कम होता है.


मनुष्य की मानवता उसी समय नष्ट हो जाती है
जब उसे दूसरों के दुःख में हँसी आने लगती है.


दर्द पर अनमोल वचन

पुण्य हो या पाप,
सुख हो या दुःख,
आपके आंखों से
कुछ भी छुपती नहीं.


आशा करता हूँ यह लेख Pain Painful (Dard) Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles