Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में पेट्रोल डीजल महंगाई पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है. हमेशा की तरह विपक्ष पार्टी सत्ता पार्टी पर हमला करती है लेकिन जब विपक्ष पार्टी सत्ता में आती है तो वह पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने पर मौन धारण कर लेती है. कोई पार्टी यह नही बताती है कि जब वह सत्ता में आएगी तो कैसे पेट्रोल-डीजल का दाम कम करेगी. हर पार्टी के नेता इस प्रकार बात और विरोध करते है. जिनकी बातें सुनकर लगता है कि उनका ध्यान जनता की समस्याओं पर ही नही है. वो सिर्फ सत्ता में आने के लिए प्रयास कर रहे है.
सरकार और जनता को मिलकर कार्य करना होगा ताकि पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को कम किया जा सके. सरकार को पेट्रोल और डीजल के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. इलेक्ट्रिक और गैस से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा देना चाहिए. जनता को ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करना चाहिए. एक या दो किलोमीटर की दूरी साइकिल या पैदल तय की जा सकती है. इससे स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा.
इस पोस्ट में Petrol Price Shayari in Hindi, Diesel Price Shayari in Hindi, Petrol Price Hike Shayari in Hindi, Diesel Price Hike Shayari in Hindi, Petrol Price Status in Hindi, Diesel Price Status in Hindi, Petrol Price Hike Status in Hindi, Diesel Price Hike Status in Hindi, पेट्रोल के दाम बढ़ने पर शायरी, डीजल के दाम बढ़ने पर शायरी, पेट्रोल पर शायरी, डीजल पर शायरी आदि दिए हुए है. जरूर पढ़े.
Petrol Diesel Price Hike Shayari in Hindi
आम जनता के गुस्से का पारा चढ़ रहा है,
जैसे-जैसे पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ रहा है.
पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ गया है बहुत ज्यादा,
ऐसे में देश के प्रधानमंत्री के 56 इंच सीने का क्या फायदा.
गरीबों के घर में ज्यादा सदस्य होने से
लड़ाई बढ़ जाती है,
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से
महंगाई बढ़ जाती है.
Petrol Diesel Price Hike Status in Hindi
ऐ दोस्त, उसकी हाथों में अमीरी की रेखा है,
गाड़ी में पेट्रोल की टंकी फुल कराते देखा है.
शादी और इश्क अपने ही शहर में कीजिये,
डीजल-पेट्रोल का दाम और महँगा हो सकता है.
पेट्रोल भी इश्क़ सी हो गई है,
हर दिन बढती ही जा रही है.
डीजल-पेट्रोल का भाव कितना भी बढ़ जाएँ,
लेकिन लड़कियों के भाव आज भी सबसे ऊपर है.
तरक्की का यह कैसा वार,
पेट्रोल हो गया 100 के पार.
काश!!! सैलरी भी पेट्रोल-डीजल की तरह होती
तो सुबह उठते ही बढ़ने की खुशखबरी मिल जाती.
Petrol Diesel Price Hike Quotes in Hindi
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर
हमेशा की तरह विपक्ष हंगामा करती है,
सत्ता में बैठी सरकार चुप रहती है या
तो कोई ना कोई बहाना बना लेती है.
पेट्रोल-डीजल का दाम कभी
थोड़ा सा घट जाता है,
वरना हमेशा बढ़ता ही रहता है.
आज कल डीजल का भाव
पेट्रोल से कम नही है. इसलिए
भारत सरकार से मिस्टर डीजल की मांग है
कि पेट्रोल पंप की जगह उसे
डीजल पंप बोला जायें.
मैं पंप गया पेट्रोल भरवाने के लिए
मेरी गाड़ी ने प्यार से कहा
चलो घर चलते है मुझे
आदत नही है इतना महंगा पीने की.
पेट्रोल डीजल की महंगाई पर शायरी
उसने कहाँ मैं तुमसे दूर चली जाऊँगी,
मैंने कहा शौक से चले जाओ,
उसने कहा पेट्रोल का दाम बढ़ गया है
तुम अब इतना भी मत इतराओ.
दोस्त का बर्थडे आ रहा है,
सोच रहे है इस बार कुछ बड़ा गिफ्ट दें,
हीरे-मोती तो सब देते है,
इस बार उसकी गाड़ी में पेट्रोल भरा दें.
Petrol Diesel Price Hike Shayari in English
Aam Janta Ke Gusse Ka Para Chadh Rha Hai,
Jaise-Jaise Petrol-Diesel Ka Dam Badh Rha Hai.
Petrol Aur Diesel Ka Dam Badh Gya Hai Bahut Jyada,
Aese Me Desh Ke Pradhanmantri Ke 56 Inch Seene Ka Kya Fayada.
Ae Dost, Uski Hatho Me Ameeri Ki Rekha Hai,
Gandi Me Petrol Tanki Full Karate Dekha Hai.
Petrol Price Hike Shayari in Hindi
पेट्रोल महंगा, सोना महंगा, महंगा हुआ मकान,
दाल महंगी, दवा महंगी, केवल सस्ती है जान.
कौन कमबख्त पेट भरने के लिए कमाता है,
हम कमाते है और गाड़ी में पेट्रोल भरवाते है.
गरीब इंसान गाड़ी खरीदने से नही डरता है,
आजकल वह पेट्रोल भरवाने से डरता है.
Petrol Price Hike Status in Hindi
पेट और पेट्रोल दोनों बढ़ रहे है,
दोनों का एक ही इलाज है साइकिल.
पेट्रोल के दाम बढ़ने से सरकार की बढ़ रही है कमाई,
गरीब जनता हो रही है परेशान और बढ़ रही है महँगाई.
पेट्रोल 100 रूपये के पार,
क्या कर रही है सरकार.
चुनाव में खूब पैसा लुटाते है,
चुनाव के बाद पेट्रोल का दाम बढ़ाते है.
Diesel Price Hike Shayari in Hindi
आये थे रूपये और डॉलर को करने बराबर,
लेकिन कर दिया पेट्रोल और डीजल के दाम बराबर.
आम आदमी की कमाई कछुये की तरह बढ़ रही है,
डीजल-पेट्रोल के दाम खरगोश की तरह बढ़ रहे है.
इसे भी पढ़े –