Maturity Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में परिपक्वता ( मैच्योरिटी ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
परिपक्वता उम्र देख कर नहीं आती है। अगर कंधे पर जिम्मेदारियां कम उम्र में आ जाये तो इंसान कम उम्र में ही परिपक्व हो जाता है। एक परिपक्व व्यक्ति बेहतर निर्णय लेता है और अपने जज्बातों को नियंत्रित रखता है। परिपक्वता आने से इंसान में कई गुणों का विकास होता है।
Maturity Shayari in Hindi

सब जो कहते है सुनने की कोशिश में हूँ,
अब मैं चुपचाप रहने की कोशिश में हूँ,
जिंदगी का संघर्ष अनवरत चलता रहेगा
अब चुनौतियों से मैं लड़ने की कोशिश में हूँ.
दूसरों की बुराई करने में
क्यों वक़्त गुजार दें,
इससे अच्छा है
अपनी प्रतिभा को धार दें.
Maturity Status in Hindi

जीवन में जब परिपक्वता आती है,
मुसीबत में भी चेहरे पर मुस्कान लाती है।
परिपक्वता बढ़ने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है,
ये दोनों मिलकर इंसान के व्यक्तित्व को निखार देते है।
परिपक्वता इंसान के जीवन ने संतुलन लाता है,
अपूर्ण आकांक्षाओ को संतोष में बदल देता है।
किसी भी व्यक्ति की परिपक्वता
उसके मौन और भाषा से प्रगट होती है।
Maturity Quotes in Hindi

परिपक्वता जब आती है तो
इंसान की कमजोरियाँ उसकी
ताकत बन जाती है। जब कमजोरियाँ
ताकत बन जाती है तो इंसान के शत्रु
भी मित्र बनने का प्रयास करते है।
इंसान में परिपक्वता आने पर
परिवार, समाज और देश के प्रति
क्या कर्तव्य और जिम्मेदारियां होती है?
उन्हें अच्छी तरह समझने लगता है.
एक मैच्योर इंसान ऐसे शत्रु नहीं बनाता है
जो उसे हानि पहुँचा सके और ऐसे दोस्त
नहीं बनाता जो हमेशा उसका लाभ उठाने
का प्रयास करते है।
सबसे ज्यादा परिपक्वता उस इंसान में
होती है जो कठिनाई में सही निर्णय
लेता है और ईमानदारी से मुसीबत का
सामना करता है।
Maturity Thoughts in Hindi

परिपक्वता इसमें नहीं है कि
हम कितना जानते हैं या कितने शिक्षित हैं.
बल्कि इसमें है कि हम किसी विपरीत परिस्थिति में
कितने शांति से निपटने में सक्षम है.
मुस्कान मानव हृदय की मधुरता को दर्शाता है
और शांति बुद्धि की परिपक्वता को
और दोनों का ही होना
मनुष्य की संपूर्णता को बताता है.
रिश्तों में समझदारी और परिपक्वता
बहुत जरूरी है साहब, अल्हड़ पन की वजह से
अक्सर रिश्ते बीच राह में ही दम तोड़ देतें हैं।
जिम्मेदारियों का निर्वहन करने से अनुभव होता है
और अनुभव से इंसान बेहतर निर्णय लेता है।
बेहतर निर्णय ही परिपक्वता की निशानी है।
Maturity Status
परिपक्व मनुष्य आत्मविश्वास से भर जाता है,
जिसके कारण उसका जीवन निखर जाता है।
परिपक्वता अनुभवों से आती है.
अनुभव किसी भी उम्र में आ सकते हैं.
परिपक्व इंसान सलाह सबकी लेता है,
लेकिन निर्णय वह स्वयं ही लेता है.
जब शारीरिक आकर्षण खत्म हो जाता है,
तो प्रेम सच्चा और परिपक्व हो जाता है.
परिपक्वता पर सुविचार

इंसान में जब परिपक्वता आती है,
तो वह समय की कीमत पहचानने
लगता है और जीवन में सही निर्णय
लेने लगता है.
शिक्षा, अनुभव, समय और परिस्थिति
ही तय करते है कि इंसान में कितनी
परिपक्वता है.
परिपक्वता तब होती है
जब आप शिकायत करना और
बहाना बनाना बंद कर देते है,
और बदलाव करना शुरू करते हैं।
आध्यात्मिक/मानसिक परिपक्वता
मौन की ओर ले जाती है. जैसे-जैसे अनुभव
और उम्र बढ़ती जाती है
हम अनावश्यक बोलना कम कर देते हैं.
लोगों की, संबंधों की परवाह कम करना शुरू कर देते हैं.
हम बाहरी भावों पर नियंत्रण करना सीख लेते हैं.
किसी भी बात का फर्क कुछ हद तक तो
पड़ना ही बंद जाता है.
Quotes on Maturity in Hindi
उम्र के साथ नजर भले ही
कमजोर हो जाएँ,
लेकिन जिंदगी को समझने के
नजरियें में परिपक्वता आ जाती है.
परिपक्वता आने पर इंसान
सही रास्ते का चुनाव करता है,
जिसमें स्वयं के साथ-साथ सबकी
भलाई निहित हो.
ऐसी परिस्थिति जो किसी भी
साधारण इंसान को क्रोधित कर दें,
ऐसी स्थिति में खुद को नियंत्रित करना
और शांत रहना परिपक्वता की
निशानी है.
आग जब मिट्टी को जलाती है,
तो वह और भी परिपक्व हो जाता है,
ठीक उसी प्रकार इंसान जब संघर्ष
की आग में जले तो परिपक्व और
मजबूत बन जाएँ।
Life Maturity Quotes in Hindi

अपने सपनों को साकार करने के पथ पर
अग्रसर होते हुए ख़ुद को परिपक्व करें
और अपने जीवन के नायक बनें।
यदि आप परिपक्व बनना चाहते है,
तो ध्यान रखें कि आपके शब्द किसी के
हृदय को तकलीफ ना दें.
मौन होने से परिपक्वता नहीं आएगी,
अगर आप परिपक्व होना चाहते है तो
ज्यादा से ज्यादा समय अपने कार्य को
करने में लगाएं ताकि जीवन में सफल हो सके.
यह मेरा स्वयं का अनुभव है,
जो व्यक्ति पत्नी के तानों पर
और बच्चों की शरारत पर
क्रोधित नहीं होता है उसमें जीवन
जीने की परिपक्वता आ जाती है.
Perfect Maturity Quotes in Hindi
परिपक्वता जब आने लगती है,
तो दूसरों की गलतियों को देखकर
उन्हें नीचे नहीं दिखाते है बल्कि
उन्हें समझाते है और उनके स्थिति
को समझने का प्रयास करते है.
परिपक्वता जब आती है
तो परेशानियों को देखकर
चिंतिति नहीं होते है बल्कि
उनका हल ढूँढ़ने का प्रयास करते है.
इसे भी पढ़े –